समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 जनवरी 2024
=========================
सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ लंबित कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं-श्री जैन
कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा
नीमच 23 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में विभागवार समय-
सीमा पत्रों की एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा की। बैठक में संबंधित विभाग आपसी समन्वय से लंबित कार्यो
को प्राथमिकता से पूर्ण करवाये। योजनाओं की प्रगति बढाये, शासकीय भवनों को चिहिंत कर, राजस्व निकार्ड में दर्ज
करवाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नीमच में जिला अधिकारियो
की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम एंव जिला
अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व के आयोजन में
अधिकारी कर्मचारी अनिवार्यत: उपस्थित होने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी एवं
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवकों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता
दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों को किसी भवन व अन्य निर्माण के कार्य
स्वीकृत हुए है, और ज़मीन संबंधी विवाद हो, तो ऐसे प्रकरणों में ज़मीन आवंटन करवाकर, कार्य तत्काल प्रारम्भ
करवाये। बडी योजनाओं, कार्यो की समय-समय पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित करें,कि किसी दशा में
प्रोजेक्ट के कार्य में अवरोध उत्पन्न ना हो।
कलेक्टर श्री जैन ने सभी नगरीय निकायों की स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि वे
स्वच्छता गतिविधियां बढायें। विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं, स्वच्छता कार्य में नगरीय निकायों की रैंक में
सुधार लाने का प्रयास करें। उन्होने खुले बंद पडे बोरवेल बंद करवाने के निर्देश दिए। जिले में बंद पडे सूखे बोरवेल,
टयूबवेल को चिहिंत कर, उन्हे बंद करवाये या ढंकवाये, ताकि दुर्घटना की कोई सम्भावना ना हो। लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए, कि वे ड्रिलींग मशीन संचालको को पाबंद करे, कि वे नलकूप खनन के पूर्व नलकूप
खनन की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग या तहसील कार्यालय में अनिवार्य रूप से दर्ज करवाये। सूखे हुए
सभी नलकूपों को मिट्टी भरवाकर बंद करवाना सुनिश्चित किया जाये।
=============
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ.ने की जनसुनवाई-57 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 23 जनवरी 2024,कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत
सी.ई.ओ.श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-57 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण
करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रिती संघवी, डिप्टी कलेक्टर
श्री संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, सभी एसडीएम, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में काश्वी तहसील जीरन के मिटठुसिंह राजपूत ने पुत्र के उपचार हेतु आर्थिक सहायता पर
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाने के निर्देश दिए। लासुर की फुलकुंवर ने धोके से जमीन
बेचने की शिकायत पर कलेक्टर ने तहसीलदार जावद को जॉच कर कार्यवाही के निर्देश दिए, स्कीम नं. नीमच के
भंवरलाल ने लाईट चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जावद के इकबाल ने वार्ड नं. 2 से अतिक्रमण हटवाने
एवं कछाला के छोगालाला धाकड ने बैंक खाते में कटोत्री राशि पुन:दिलवाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत
किया।
इसी तरह रामपुरा दरवाजा नीमच सिटी की दिपीका, मनोज खरे, सीताबाई, अम्बेडकर कालोनी नीमच के
मोहनलाल भील, रजा कालोनी निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ की शाहीन बी, पिपलोन के देवकिशन, बावल दरवाजा
जावद की रूकमणबाई धाकड, आफीसर कालोनी के रहवासीगण, नीमच के शिवराम पाटीदार, नयागॉव की वीरूबाई
गायरी, बघाना के लक्ष्मण, नीमच के अफजल पठान, विकास नगर नीमच के राजेन्द्र प्रसाद, बराडा के मुकेश कुमार
एवं मुलचंद मार्ग के माधवलाल गुचबंदिया ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।
=========================