//////////////////
✍🏻 महेंद्र भटनागर
कंजार्डा । भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मस्थली पर रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है कल सोमवार को भगवान श्री राम गर्भगृह में विराजित होगे। पूरे देश में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अपार उत्साह देखने को मिल रहा है इस कड़ी में कंजार्डा में भी महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें सुबह प्रभात फेरी, शाम को भगवान राम का भव्य जुलूस निकाला गया।
पूरे गांव को सजाया जा रहा है। जगह जगह मंगिरो की साफ सफाई कर उन्हें भी सजाया जा रहा है। लोगो में काफी उत्साह है।जुलूस भगवान राम के मंदिर से शुरू हुआ जो सभी मार्गो से होता हुआ राम मंदिर पहुंचा।जहा आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। विधायक माधव मारू भी भगवान के जुलूस में सम्मिलित हुए और भगवान राम का मधुर गीत सुनाकर इस जुलूस की शोभा बढ़ा दी।