गंभीरता से क्रेशर मशीन खदानों की जांच करें तो बहुत सारी अनियमितता देखने को मिले सकती
/////////////////////////////////
मंदसोर -जिला खनिज विभाग अगर गंभीरता से क्रेशर मशीन खदानों की जांच करें तो बहुत सारी अनियमितता देखने को मिले सकती हैं मंदसौर जिले में कई ऐसी क्रेशर खदाने संचालित हो रही है जो बिना रॉयल्टी के गिट्टी रेत का बिना रायलटी के परिवहन हो रही है खनिज विभाग को बहुत गंभीरता से इन के ऊपर करवाही करना चाहिए और कुछ तो रोड से सटी हुई है जो रात दिन भारी मात्रा में धूल के गुबारे रोड़ों पर देखने को मिल जाते है खास कर संजीत रोड पर कोठरी के नाम से संचालित क्रेशर मशीन के सामने कई बार दुर्घटना हो चुकी है खनिज विभाग को इस प्रकार के क्रेशर मशीन पर मापदंड के आधार पर कड़ी करवाही करना चाहिए जो बेखौफ प्रशासन को आखों में धूल झोंक ने का काम कर रहे हैं वही इन की खदानों के पानी में कई बार बचो के डूबने की भी घटना हो चुकी है खनिज विभाग को उचित* *कार्यवाही करना चाहिए वही मंदसौर जिले के उप मुख्यमंत्री , वह मुख्य मंत्री श्री यादव साहब से निदान हे की प्रशासन के मुख्या कलेक्टर साहब को आदेश करना चाहिए