दिल्ली-असम के राघब चंद्र नाथ कर रहे हैं दिल्ली में सचेतनता शिविर। राघब चंद्र नाथ ने दिल्ली में जाकर सचेतनता शिविर किया । उन्होंने स्कूल/ कॉलेज/ यूनिवर्सिटी / संगठन के हेड / वाइस चांसलर/ प्रिंसिपल / एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी को सबसे पहले अपने सचेतनता शिविर एवं मिशन के बारे में बताया। एवं छात्र-छात्राओं , संगठन के सदस्यों से बात करके उन्हें भी समझाया एवं सचेतन किया।
राघब चंद्र नाथ अब ब्लड डोनेशन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, अंग दान, वृक्ष रोपण, डिजिटल साक्षरता, जेन्डर समानता, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण, नशा मुक्त अभियान, आदि विषयों पर सचेतनता शिविर एवं कार्य कर रहे हैं उनका लक्ष्य है कि भारत के सभी जिले में जाकर ऐसा कार्य करें एवं भारत के हर जिले के नाम से पुस्तक लिखेंगे ताकि पर्यटन बड़े। उन पुस्तकों में प्रसिद्ध स्थान, पर्यटक स्थान, ऐतिहासिक स्थान, प्रसिद्ध खाना, आदि विषयों पर लेख प्रकाशित किया जाएगा। दिल्ली के लिए जो पुस्तक लिखेंगे उसका नाम है “व्यू ऑफ दिल्ली”, उन्होंने इस पुस्तक के लिए चाप्टर/ अध्याय देने के लिए दिल्ली वासियों को आमंत्रित किया है।