मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 जनवरी 2024

 

 

======================

अग्र उत्सव महिला क्लब ने रामजी के अयोध्या आगमन की खुशी में दीप जलाये
रामजी के भजनों की दी प्रस्तुति, प्रतियोगिताएं भी हुई आयोजित
मन्दसौर। अग्र उत्सव महिला क्लब के द्वारा मिलन समारोह का आयोजन कर अयोध्या में श्री रामलला के आगमन का उत्सव मनाया गया।
क्लब संयोजक भारती अग्रवाल ने बताया की अग्र उत्सव महिला क्लब के द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के घर वापसी के उपलक्ष्य में उत्सव का आयोजन दीप जलाकर किया गया और एक दूसरे को बधाई देकर श्री रामजी के भजन भी प्रस्तुत किए। इस दौरान भगवान श्री राम लक्ष्मण और माता सीता से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की गई । अग्र उत्सव महिला क्लब ने सभी से 22 जनवरी को अपने घरों पर रोशनी कर दीपक जलाने का आव्हान भी किया।
कार्यक्रम के दौरान संयोजक भारती अग्रवाल,शशि अग्रवाल, कल्पना गर्ग के द्वारा समय से आने वाले सदस्यों का लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें सीमा गर्ग, मीनाक्षी अग्रवाल प्रमिला गोयल ने पुरस्कार प्राप्त किया साथ ही लीडर प्रमिला गोयल, रानी अग्रवाल, पिंकी गोयल, शालिनी सिंहल, अंजू मित्तल और रिंकू गोयल के द्वारा मजेदार प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम शशि जिंदल, स्वाती सिंहल, रश्मि गर्ग रहे, द्वितीय अलका अग्रवाल, आशा अग्रवाल एवं हेमलता गोयल रहे तथा तृतीय रेखा सिंहल, सीमा गर्ग एवं अंजू  मित्तल रहे। इस अवसर पर हाऊसी गेम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मनोरमा गोयल, कविता अग्रवाल  अनिता गुप्ता, कविता गुप्ता, मधु मित्तल, मधु गोयल, सुनीता अग्रवाल अलका गर्ग, रेणु अग्रवाल, विभा गोयल, चीनी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल सरिता गुप्ता, सुमन गुप्ता, साधना मित्तल और भी बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे नए सदस्यों का परिचय भी करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन शशि अग्रवाल ने किया और आभार कल्पना गर्ग ने माना।

=================

प्लाट के भाग पर निर्माण अनुमति देने और नामांतरण शुल्क 1% करने की मांग
पार्षद बंसल ने नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखा
मंदसौर। पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बंसल ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पत्र लिख कर मांग की है कि शासन के द्वारा प्लाटों के भाग की निर्माण अनुमति पर प्रतिबंध हटाया जाए। प्रदेश शासन ने प्लाटों के भाग के निर्माण अनुमति पर प्रतिबंध लगा रखा है जो छोटे प्लाटधारी या एक प्लाट के एक भाग के दो टुकड़े पर नगर पालिका के द्वारा अनुमति नहीं दी जाती है जबकि उनका नामांकन किया जाता है उनसे टैक्स आदि से वसूल किया जाता है परंतु उन्हें निर्माण अनुमति नहीं दी जाती प्लाट धारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गरीब और निम्न मध्यम वर्ग का अपने घर के मकान का सपना पूरा नहीं होता।श्री बंसल ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय से पत्र में अपेक्षा व्यक्त की है कि आप प्लाटों के भाग पर निर्माण अनुमति पर जो प्रतिबंधित है उसे शासन के द्वारा हटाया जाए ताकि लोगों का अपना घर का सपना पूरा हो सके।
साथ ही श्री बंसल ने नगरी प्रशासन मंत्री को लिखे पत्र में यह भी मांग की है कि मंदसौर नगर पालिका द्वारा नामांतरण शुल्क 2% लिया जाता है उसे एक प्रतिशत किया जाए। क्योंकि प्रदेश की अन्य नगर पालिकाओं में यह शुल्क 1% ही लिया जा रहा है केवल अकेले मंदसौर नगर पालिका ही ऐसी है जो दो प्रतिशत नामांतरण शुल्क वसूल करती है।

============================

जेएसजी मेन द्वारा 15 व 16 जनवरी को दो दिवसीय निःशुल्क दर्द निवारक जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के तत्वावधान में कर्तव्य वर्ष 2023-24 में चिकित्सा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत समाजसेवी स्व. श्री रोशनलाल धाकड़ की जन्म जयंति के उपलक्ष्य में धाकड़ परिवार के सहयोग से 2 दिवसीय निःशुल्क दर्द निवारक जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 15 एवं 16 जनवरी को प्रातः 10.30 से सायं 6 बजे तक पेन एण्ड स्पाईन क्लिनिक डॉ. मजहर हुसैन वाली गली गोल चौराहा, मंदसौर पर आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि इस शिविर में डॉ. सौवीर धाकड़ (दर्द निवारक एवं एंडोस्कोपिक स्पाइन फिजिशियन) पूर्व चिकित्सक सीएचएल हॉस्पिटल इंदौर अपनी सेवाएं देंगे। शिविर का उद्घाटन 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगा। इस शिविर में स्लिप डिस्क, घुटने का दर्द, जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल, लम्बे समय से चला आ रहा सिरदर्द, कमर दर्द, अर्थराइटिस, फ्रोजन शोल्डर, मंास पेशियों का फट जाना, रीढ़ की हड्डी का दर्द, स्पोर्टस इंजरी, गेंगरीन आदि अनेक दर्द का विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निःशुल्क परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां एवं जरूरतमंद को निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।
शिविर का लाभ लेने के इच्छुक अजय पोरवाल मो.नं. 7898711011, संजय डोसी मो.नं. 9826074175, गौरव सुराणा मो.नं.9826600949, शशि मारू मो.नं. 7000522504, प्रवीण उकावत  मो.नं. 9826422860 से सम्पर्क किया जा सकता है।
जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के सभी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों से इस वृहद निःशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

================

जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न

“वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर विद्यार्थियों ने निबन्ध लिखें

मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें  जिले के सभी महाविद्यालयों में आयोजित संस्था स्तर निबंध प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त निबन्धों को शामिल किया गया।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. के.आर. सूर्यवंशी ने बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2024 को जिला स्तर पर चयन समिति द्वारा मतदाता जागरूकता निबंध प्रतियोगिता के समस्त निबन्धों को जाँच कर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया, जिसमें जिला स्तर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर की राधिका बैरागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर फाल्गुनी सेन बी.एस.सी. प्रथम वर्ष अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पिपलिया मंडी एवं दीपक सोनी बी फार्मा चतुर्थ वर्ष मंदसौर विश्वविद्यालय मंदसौर का तृतीय स्थान पर चयन हुआ।

इससे एक दिवस पूर्व शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर में संस्था स्तर प्रो. अनिल कुमार आर्य के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता निबन्ध प्रतियोगिता दिनांक 10 जनवरी 2023 को आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर राधिका बैरागी, द्वितीय स्थान पर मधुबाला एवं तृतीय स्थान पर राहुल सिसौदिया रहें।

=========================

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को

मंदसौर 13 जनवरी 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य श्री एच.एस. रेगर द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी 2024 को जिले के 11 परीक्षा केंद्रोंपर प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा मॉडल उ.मा.वि. भानपुरा, मॉडलउ.मा.वि. गरोठ, शासकीय कन्‍या उ.मा.वि. गरोठ, शासकीय कन्‍या उ.मा.वि. मल्‍हारगढ़, शासकीय बालकउ.मा.वि. पिपल्‍या स्‍टेशन, लाल बहादूर शास्‍त्री उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि. मंदसौर, महारानी लक्ष्‍मीबाई शासकीयकन्‍या उ.मा.वि. मंदसौर, सरदार वल्‍लभ भाई पटेल शासकीय उ.मा.वि. क्रं. 2 मंदसौर, सीतामऊ पब्लिकउ.मा.वि. सीतामऊ, शासकीय कन्‍या सरस कॅुवर उ.मा.वि. सीतामऊ एवं श्रीराम उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.सीतामऊ में परीक्षा आयोजित होगी।

==================

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 15 जनवरी

मंदसौर 13 जनवरी 24/ शासकीय आईटीआई मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 15 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे किया गया है।अप्रेन्टिसशिप मेले में आयशर मोटर्स देवास एवं टाटा मोटर्स लिमिटेड सानंद द्वारा फिटर, डीजल मैकेनिक,ट्रैक्‍टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्‍ट, ग्राइंडर, विधुत्‍कर, ऑल इंजीन्‍यरिंग ट्रेड में 50-50 पदोंपर भर्ती की जाएगी। जिसमें शैक्षिणिक योग्‍यता एक और दो वर्षीय आईटीआई उत्‍तीर्ण एवं 12 वीं पास 18से 25 वर्ष के अभ्‍यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अप्रेन्टिसशिप मेले भाग लेने के लिए 15 जनवरी 2024 कोप्रात: 10 बजे उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये शासकीय आईटीआई मंदसौर प्राचार्य केदूरभाष नं. 7987241710 पर संपर्क कर सकते है।

================

पिछड़ा वर्ग पोस्‍ट मैट्रिक छात्र‍व‍ृत्ति के लिए आवेदन 25 फरवरी तक करें

मंदसौर 13 जनवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग त‍था अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग द्वारा बताया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्‍ट मैट्रिक छात्रव‍ृत्ति योजना के शै‍क्षणिक सत्र 2022-23 नवीन एवं नवीनीकरण के छात्रवृत्ति के आवदेन एमपीटीएएस पोर्टल पर 25 जनवरी तक एवं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 26 जनवरी से 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ ही छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये पिछड़ा वर्ग त‍था अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग में संपर्क कर सकते है।

============

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 13 जनवरी 24/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(9) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी संधारा तहसील भानपुरा के नसीमबी की मृत्‍यु विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

===============

विकसित भारत संकल्प यात्रा 14 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 13 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 14 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम लामगरी, पटलावद, गल्‍याखेड़ी एवं जमालपुरा, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा कित्‍तुखेड़ी, जनपद पंचायत सीतामऊ में चांपाखेड़ी, देवपुरा बामनी, लदुना एवं मुवाला में भ्रमण करेंगी।

==========================
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में जमा राशि के अंतिम भुगतान के संबंध में दिशा निर्देश जारी

मंदसौर 13 जनवरी 24/ वित्त विभाग के जारी आदेश में 6 अगस्त 2024 के द्वारा नवीन अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत
सेवानिवृत्त सेवा लाभ एवं मृत्यु के प्रकरणों में फण्ड मेनेजर के पास जमा राशि के अभिदाता अथवा नामांकित वैद्य उत्तराधिकारी को
भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
इस आशय का आदेश वित्त विभाग ने दिनांक 11 जनवरी, 2014 को जारी किया है। जारी आदेश के अनुक्रम में 1 जनवरी,
2005 अथवा उसके बाद नियुक्त कर्मियों के विभिन्न खातों से अनिवार्य सेवानिवृत्त, पदच्युत अथवा सेवा से पृथक होने की स्थिति में
फण्ड मैनेजर के पास जमा राशि के अभिदाता को भुगतान के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
प्राधिकरण (पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण) के नियमानुसार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से अभिदाता की अधिवार्षिता
पूर्व निकासी के मामले में यथा स्वीकार अभिदाता को संचति पेंशन कॉर्पस से एकमुश्त और वार्षिक राशि संदेय होगी। जारी निर्देश में
प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित विनियमों के अनुसरण में अभिदाता अपने विकल्प पर एक गैर सरकारी अभिदाता के रूप में उसी स्थायी
सेवानिवृत्त के साथ पेंशन प्रणाली में अभिदान करना जारी रख सकेगा। आदेश जारी दिनांक से ही प्रभावशील होगा।

===================

प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के आवेदन 31 जनवरी तक जमा होंगे

मंदसौर 13 जनवरी 24/ लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार वर्ष 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी हैं। DARPG की वेबसाईट (http://www.pmawards.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन जमा करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टरों को दिये हैं ।

========================

शहडोल में सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, नशेड़ी युवक पुलिस की वर्दी पहनकर सभास्थल में घुस गया

वह करीब दो घंटे तक पुलिसवालों के बीच ही रहा। मीडिया को उसकी हरकतें संदिग्ध लगी तो पूछताछ की गई। इसके बाद वह भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शहडोल के पॉलीटेक्निक मैदान में सीएम डॉ. मोहन यादव की सभा है। यहां दोपहर करीब 12 बजे एक शख्स मध्यप्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंच गया। उसने शराब पी रखी थी। वह पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर लोगों पर रौब दिखाने लगा। फिर सभा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली युवतियों के बीच जाकर खड़ा हो गया। उनसे बात करने की कोशिश करने लगा।

====================

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में हुई नवीन नियुक्तियां
मन्दसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक फारुख खान ने मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ केंद्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार के निर्देशानुसार तथा मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफ़ज़ल, राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयाल, मंच के केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश सह संयोजक सैय्यद अमजद अली, मालवा प्रांत संयोजक फारुख मंसूरी की सहमति से शाकिर गढ़वी को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, शाहिद कुरैशी को रतलाम जिला संयोजक व शकील नूरानी को मंदसौर जिले का जिला संयोजक मनोनीत किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को इष्टमित्रों ने पुष्पमाला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी है।

==========

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर पर फिर खड़े किए सवाल , दिया विवादित बयान

निर्मोही अखाड़ा रा-म मंदिर की लड़ाई शुरू से लड़ते आये हैं वे ही पूजा करते आये हैं फिर उन्हें हटा कर VHP ने राम मंदिर पर क़ब्ज़ा क्यों कर लिया? 80-90 के दशक में VHP ने जो 1400 करोड़ मंदिर निर्माण में चंदा उगाया था वह कहाँ गया? नरेंद्र मोदी जी वही VHP के करता धर्ता चंपत राय ने न्यास द्वारा उगाये चंदा से ज़मीन ख़रीदी घोटाले करोड़ों का घपला किया क्या आपने क्या उनसे पूछा? IT अधिकारी ने नोटिस दिया था उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

=================

रहीम खान म.प्र. मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष नियुक्त

मन्दसौर। मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर एडवोकेट (भोपाल) के द्वारा रहीम खान एडवोकेट को म.प्र. मुस्लिम विकास परिषद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उक्त संस्था विगत कई वर्षों से मुस्लिम समाज के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक विकास और अन्य समाजों के साथ सद्भावना, भाईचारा, परस्पर सहयोग कायम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश भर में जिला अध्यक्ष नियुक्त है। इसी प्रक्रम में रहीम खान एडवोकेट को मंदसौर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

=========

कालेज चलो अभियान अंतर्गत सरस्वती उमावि केशव नगर मन्दसौर में दी जानकारी

मन्दसौर, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘कॉलेज चलो अभियान’’ सत्र 2024 – 25 के तहत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति, माननीय श्री नरेश जी चंदवानी तथा प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे.एल.आर्य के नेतृत्व में वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
आगे जानकारी देते हुए डॉ. जे. एल. आर्य ने बताया कि दिनांक 13 -01 – 2024 को कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत सरस्वती उमावि स्कूल केशव नगर मन्दसौर में शासकीय पीजी महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समिति ने महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों की पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
जिसमें डॉ. अशोक पाटीदार द्वारा प्रवेश प्रक्रिया एवं विषय चयन, छात्रवृति एवं शासन की छात्र हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई, डॉ जे एल आर्य द्वारा स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताएं बताते हुए महाविद्यालय में संचालित स्ववित्त रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। प्रो योगेश सैनी द्वारा एन.सी.सी. , एन.एस.एस. खेलकूद गतिविधियों तथा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
अंत में संस्था के आचार्य श्री संतोष जी यादव ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय ,”कालेज चलो अभियान” अन्तर्गत दी गई जानकारी का लाभ उठाते हुए सावधानीपूर्वक अपना प्रवेश पंजीयन करें। इस अवसर पर सरस्वती उमावि स्कूल मन्दसौर के श्री दीपेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}