मंदसौरमंदसौर जिला

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का हुआ समापन ,प्रथम मध्य प्रदेश द्वितीय छत्तीसगढ़ तृतीय राजस्थान रहा



मंदसौर। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजन एवं जिला कराते एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता 5 से 7 जनवरी के बीच संपन्न हुई। तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मध्य प्रदेश द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान राजस्थान रहा सभी विजय खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार  वितरित किये। कौशल्या रिसोर्ट में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य  कार्यक्रम की अध्यक्षता सकल जैन समाज के अध्यक्ष उद्योगपति समाजसेवी श्री प्रदीप कीमती विशेष अतिथि एडवोकेट जिला संघ संचालक श्री दशरथ सिंह झाला, लायंस क्लब जॉन के चेयरमेन मंदसौर जिला के प्रख्यात सी ए श्री विकास भंडारी , नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसारंगी अखबार प्रधान संपादक श्री नरेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार इंडिया टीवी श्री अजयबड़ोलिया, पूर्व डीएसपी पुलिस विभाग अब्दुल रशीद खान , समाजसेवी श्री भगवान दास ज्ञानानी थे। इस दौरान  वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय भाटी, पप्पू  चंदवानी, डॉक्टर नितिन चंदवानी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव व्यवस्था प्रभारी श्री विजय कोठारी ,प्रतियोगिता संयोजक श्री गगन कुरील विशेष रूप से उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा जी कार्यक्रम की व्यवस्था के कारण प्रतियोगिता समापन में नहीं आ पाए तो उन्होंने भारत वर्ष से आए हुए सभी  खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। आयोजक समिति को छोटे से जिले मंदसौर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है। इतना सुंदर आयोजन यह बताता है कि आयोजक समिति का कार्य काबिले तारीफ है जो इतने कड़ाके की ठंड में पूरे भारतवर्ष के खिलाड़ी यहां उपस्थित है।
सकल जैन समाज के अध्यक्ष उद्योगपति श्री प्रदीप कीमती ने कहा कि संस्था को बहुत-बहुत बधाई जो मंदसौर जैसे छोटे से शहर में इतना बड़ा आयोजन कर मंदसौर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है यह संस्था बधाई के पात्र है संस्था खेल हित में कार्य कर रही है। मैं प्रतियोगिता में भागीदारी करने आये विभिन्न प्रांतो के खिलाडियो का मंदसौर में अभिनंदन करता हूं।
एडवोकेट जिला संघ संचालक श्री दशरथ सिंह  झाला ने कहा कि मार्शल आर्ट भारत की निकली हुई विद्या है जो विदेशों में जाकर बड़े स्तर में विकसित हो गई है ने कहा कि मिक्र्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन निरंतर अच्छा कार्य कर रही है। संस्था के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं
श्री विकास भंडारी ने कहा कि संस्था 28 वर्षों से महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में मंदसौर जिले के बालक और बालिकाओं को निशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दे रही है  इस संस्था के कई खिलाड़ी सरकारी जॉब में पदस्थ हैं और यहां के खिलाड़ी नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पदक लाकर मंदसौर का नाम रोशन किया है संस्था बधाई के पात्र है।
नेशनल मिडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज के युग में मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस बालिकाओं के लिए बहुत आवश्यक है और यह संस्था 28 वर्षों से निशुल्क सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दे रही है जो काबिले तारीफ है पूरी संस्था बधाई के पात्र हैं।
इंडिया टीवी वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय बाड़ोलिया ने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है खेल कोई सा भी हो सभी  को खेलना चाहिए जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम को पूर्व डीएसपी अब्दुल रशीद जी खान, समाजसेवी भगवान दास जी ज्ञानानी ने भी संबोधित करते हुये प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की।
इससे पूर्व स्वागत उदबोधन देते हुये व्यवस्था प्रभारी विजय कोठारी  ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत संयोजक श्री गगन कुरील सचिव श्री सैययद आफताफ आलम, श्री असलम खान, श्री सुनील हीवे, श्री अशोक गहलोत, श्री दुगेश बेलानी, श्री दिनदयाल भावसार, श्री हितेश साल्वी, श्री धमेन्द्रसिंह रानेरा, श्री कमलेश डोसी, श्री शाहीद हुसैन, श्री यशवंत सिंह, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने किया। संचालन गगन कुरील ने किया व आभार सैयद आफताब आलम ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}