समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 जनवरी 2024
/////////////////////////
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर नीमच जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
मंदिरों में राम कीर्तन, दीप प्रज्जवलन और प्रत्येक घर में दीपोत्सव का आयोजन
नीमच 13 जनवरी 2024, अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के साथ ही नीमच जिलें में विभिन्न कार्यक्रमआयोजित किए जायेगी। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले 16 से 22 जनवरी तक के विभिन्नसामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गरिमापूर्वक मनाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये हैं।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी विभागों के अधिकारीयों को निर्देश दिए है कि प्रदेश केप्रत्येक मंदिर में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक जन-सहयोग से राम कीर्तन का आयोजन करायाजायेगा। समस्त मंदिरों में दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे। हर घर में दीपोत्सव के लिये आमजन कोजागृत किया जायेगा। प्रदेश के नगरों तथा गाँव में मौजूद राम मंडलियों को मोहल्लों तथा गाँव मेंस्थानीय कार्यक्रमों के लिये प्रेरित किया जायेगा। प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समितियों द्वाराधर्मगुरुओं के साथ समन्वय कर 22 जनवरी को भंडारों का आयोजन किया जायेगा।प्रदेश के मुख्य मंदिरों में टी.व्ही. स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा। मंदिरों के आयोजन में आमजन की सहभागिताके लिये विशेष रूप से आमंत्रण दिये जायेंगे, आवश्यक प्रबंध भी सुनिश्चित किये जायेंगे। जिले केप्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समिति के माध्यम से स्वच्छता, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ हीभगवान श्रीराम-जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन भी किये जायेंगे।जिले के सभी नगरों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा गाँव में पंचायत एवंग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई अभियान चलायाजायेगा। सभी सरकारी इमारतों तथा स्कूल एवं कॉलेजों में साज-सज्जा की जायेगी। प्रदेश के सभीशासकीय कार्यालयों में 16 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। समस्तशासकीय कार्यालयों में 21 से 26 जनवरी तक रोशनी की जायेगी। जिले में विभिन्न विभागों कोकार्यक्रम कराये जाने संबंधी जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। अलग-अलग स्थानों पर जन-अभियान परिषदके सहयोग से 11 से 22 जनवरी तक प्रभात-फेरी एवं कलश-यात्रा, 22 जनवरी को मंदिरों, पवित्र नदियों,जलाशयों में दीपदान एवं प्रकाश व्यवस्था, 11 से 22 जनवरी के बीच प्रदेश के 28 पवित्र स्थलों परश्रीरामचरित लीला समारोह के साथ चित्रकूट एवं ओरछा में विशिष्ट गतिविधियों का आयोजन,स्थानीय कलाकारों एवं संस्थाओं के सहयोग से श्रीराम-जानकी जी से संबंधित चित्र, शिल्प, रांगोलीआदि के साथ आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परिचर्चा, नृत्य-नाटिका, भजन संध्या का आयोजन भीकिया जायेगा।
सभी ग्राम पंचायतों में श्रीराम कथा साप्ताह मनाया जायेगा, जिसमें गायन, कथा-वाचन, रामरक्षा स्रोत,रामचरित मानस पाठ आदि पर प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं कोमुख्यमंत्री की ओर से प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को जिला मुख्यालय परहोगा।इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने शनिवार को विडियोकान्फेन्सिग के के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टरों और अधिकारियों से चर्चा करआवशयक निर्देश दिए । वीसी में कलेक्टर श्री दिनेश जैन , एडीएम सुश्री नेहा मीना , डिप्टीकलेक्टर श्री संजीव साहू भी उपस्थित थे ।
====================
जिले में 6 माह से अधिक का कोई भी राजस्व प्रकरण निराकरण से शेष ना रहे- श्री जैन
जिले में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को वीसी के माध्यम से दिए निर्देश
नीमच 13 जनवरी 2024, राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी राजस्व महाअभियान संचालित किया जा रहा है ।राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 फरवरी, 2024 तक संचालित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीदिनेश जैन ने शनिवार को वी.सी. के माध्यम से सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक कर अभियान के सफलसंचालन के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना , डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू भी उपस्थित थे।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान के दौरान राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराने, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान कासेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से
संबंधित समस्याओं का निराकरण प्रथमिकता से किया जाना है ।कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि महाअभियान मेंआयोजित की जाने वाली गतिविधियों में राजस्व रिकॉर्ड का वाचन, समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे कीलिंकिंग, आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराना, आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण,उत्तराधिकार नामांकन, सीमांकन, नक्शे में तरमीम किया जाना शामिल है
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान के दौरानकी जाने वाली गतिविधियों की जिला स्तर पर रोजाना समीक्षा की जावेगी । कलेक्टर ने सभी राजस्वअधिकारियों को निर्देश दिए कि सयभी एसडीएम एक सप्ताह का गावों में बी-1 वाचन का कार्यक्रम तैयार कर लेफौती नामातंरण का कोई भी प्रकरण शेष नही रहे।पीएम किसान सम्मान निधी के पोर्टल पर सेल्फ रंजीस्टेशनकरने वाले 321 किसानों के पात्रता की जांच करवा कर इन प्रकरणों का उचित निराकरण करवाय कलेक्टर ने31/12/2023 की स्थिति पिछले 6 माह से अधिक अवधि का कोई भी नांमातरण बंटवारा का प्रकरण लंबीत न रहेयह सुनिश्चित करने के निर्देश सभी राज्स्व अधिकारियों को दिए। उन्होने समग्र ई-केवासी तथा समग्र सेखसरे से लिंकिग का शतप्रतिशत कार्य भी पूर्ण किया जायें ।
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान में राजस्व रिकॉर्ड के वाचन के लियेपटवारी पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गाँव में खसरा, बी-1 का वाचन करेंगे। समग्र ई-केवाईसी और समग्रसे खसरे की लिंकिंग के लिये समग्र वेब पोर्टल एमपी ऑनलाइन/सीएसई के कियोस्क के माध्यम से समग्र मेंआधार की ई-केवाईसी कराने की सुविधा नागरिकों को नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज करानेके लिये नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये लोकसेवा केन्द्र के अतिरिक्त अब एमपी ऑनलाइन औरसीएसई के कियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराये जा सकेंगे। राजस्व अधिकारियों द्वारा31 दिसम्बर, 2023 की स्थिति में समय-सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित किया जायेगा औरन्यायालय में नियमित सुनवाई आयोजित कर नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण कियाजायेगा। उत्तराधिकार नामांतरण में स्पष्ट किया गया है कि रिकॉर्ड में दर्ज ऐसे भू-स्वामी, जिनकी मृत्यु काफी समयपहले हो चुकी है, परंतु उनके उत्तराधिकारियों के पक्ष में नामांतरण का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है, महाअभियान मेंउत्तराधिकार नामांतरण के प्रकरणों को दर्ज कर निराकरण किया जायेगा। चिन्हित प्रकरणों की सीमांकन करने कीकार्यवाही महाअभियान में की जायेगी।
=====================
जिले में दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान प्रारंभ
नीमच 13 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिले के नगरीय क्षेत्रो एवं सभी ग्राम पंचायतो में आयुष्मान कार्ड से शेष रहेपात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया गया। पंचायत सचिव, पटवारीआशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी ने गांव-गांव, घर-घर जाकर शेष रहे हितग्राहियों कोचिन्हित कर, उनके आयुष्मान कार्ड बनाएं। यह दो दिवसीय अभियान शनिवार 13 जनवरी से प्रारंभहुआ है। यह अभियान 14 जनवरी रविवार को भी जारी रहेगा।
इस अभियान के तहत शनिवार को दोपहर 4 बजे तक मनासा जनपद क्षेत्र में 799 सेअधिक एवं जनपद क्षेत्र नीमच में 774 एवं जावद में 678 से अधिक हितग्राहियों के आयुष्मान कार्डमौके पर ही बनाए गए हैं।
==========
बंशी गुर्जर के पक्ष में गुर्जर समाज उतरा, डीएसपी से मिले
— जेल से छूटने के बाद बंशी गुर्जर ने नई जिंदगी की शुरूआत की, अपराधों से तौबा, सनानत से नाता, मनासा क्षेत्र में समाजसेवा में बंशी गुर्जर की भागीदारी
नीमच। फर्जी एनकाउंटर में जिस बंशी गुर्जर का नाम उछला था, वही बंशी गुर्जर मनासा क्षेत्र में सनातन धर्म की रक्षा कर रहा है और समाजसेवा के कार्यों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहा है। जेल से छूटने के बाद बंशी गुर्जर ने नई जिंदगी की शुरूआत की, कुछ तथाकथित लोग उसे शराफत की जिंदगी जीने नहीं दे रहे है।
यह बात शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने डीएसपी वैशाली सिंह को कहीं। एसपी अमित तोलानी की अनुउपस्थिति में गुर्जर समाज के लोगों ने डीएसपी के समक्ष अपनी बात रखी। समाजजनों ने बताया कि बंशी गुर्जर बदल गया है। पहले वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था, दो वर्ष पहले वह जेल से छूटकर आया और अपराध की दुनिया से कोसों दूर है। कुछ दिनों पूर्व बंशी गुर्जर के खिलाफ बडकुआ के इदरिश ने जमीन हथियानें की झूठी शिकायत दर्ज करवाई, जबकि इदरिश खुद उसके भाईयों की जमीन हथियाना चाहता था। उसके भाई खलील और आरिफ ने बंशी गुर्जर को जमीन बेची तो वह झूठी शिकायतें कर बंशी गुर्जर को बदनाम कर रहा है। बंशी गुर्जर ने एक संदेश समाज के समक्ष पेश किया है। अपराध जगह से तौबा कर वह खेती कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है। समाजसेवा के हर कार्यक्रम में वह बढचढकर हिस्सा लेता है। बंशी गुर्जर ने खुद बदलकर यह साबित कर दिया कि जेल में रहकर व्यक्ति सुधर सकता है और छूटने के बाद अपराधों से दूर रहकर वह खुशहाल जिंदगी बीता सकता है। गुर्जर युवा महासभा के अध्यक्ष मदन गुर्जर ने बताया कि बंशी गुर्जर को बदनाम करने का षडयंत्र रचा गया है, जिसका भंडाफोड हो चुका है। नेक और शराफत की जिंदगी जी रहे बंशी गुर्जर के साथ पूरा समाज खडा है। अकसर यह माना जाता है कि अपराधी जेल काटने के बाद फिर अपराध करता है, लेकिन बंशी गुर्जर ने ठीक विपरीत किया। अपने व्यक्तित्व को निखारकर समाजसेवा में जुटा। बीते दो वर्ष के दौरान हर वर्ग में बंशी गुर्जर ने अमिट छाप छोडी है। इसी से तिलमिलाकर कुछ कथित आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बंशी गुर्जर की शिकायत कर रहे है। इस अवसर पर शिवम गुर्जर, मनोहर गुर्जर, वीरू गुर्जर सहित कई समाजजन मौजूद थे।
खुद शिकायकर्ता अपराधिक गतिविधियों में लिप्त—
गुर्जर समाज के पदाकारियों ने बताया कि बडकुआं के जिस इदरिश नामक व्यक्ति ने शिकायत की है, वह खुद भाईयों की जमीन हडपना चाहता था। वह खुद अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। इसकी पुलिस जांच करें तो कई खुलासें होंगे। बंशी गुर्जर ने जेल से छूटने के बाद नई जिंदगी की शुरूआत की है, जेल में बंद उन कैदियों के लिए बंशी गुर्जर प्रेरणादायक है। बंशी गुर्जंर हर धार्मिक गतिविधियों में आगे रहते है।