कृषकों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दलों का गठन

रतलाम। जिले में कृषकों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक उपलब्ध कराने, अमानक स्तर के आदान की बिक्री पर रोक लगाने, कालाबाजारी रोकने, उर्वरक नमूने लेने, अवैध भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दलों का गठन किया है गठित किए गए दलों में संबंधित अनुभाग का एसडीएम नोडल रहेगा। कृषि विभाग का अनुविभागीय अधिकारी सहायक नोडल रहेगा। इसके अलावा दल में उर्वरक निरीक्षक तथा कृषि विकास अधिकारी भी सम्मिलित किए गए हैं गठित दलों को निर्देशित किया गया है कि जिन विक्रय केंद्रों में उर्वरक की मात्रा में अंतर है तथा 1 अप्रैल 2024 से उर्वरक विक्रय नहीं किया गया है उनका भौतिक सत्यापन कराया जाए। उर्वरक भंडारण विक्रय तथा संदिग्ध उद्योगों का नियमित निरीक्षण करें तथा अनियमित पाए जाने पर कार्रवाई करें।
रिपोर्ट- कमलेश शर्मा