मंदसौर के भूपेंद्र (हीवे)ग्वाला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि करेंगे

===================
मंदसौर। जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर के खिलाड़ी भूपेन्द्र पिता सुनील हीवे ग्वाला का नांदेड़ महाराष्ट्र में 13 से 16 जनवरी 2023 में जूनियर राष्ट्रीय पेचक सिलाट चौंपियन में चयन हुआ है। भूपेन्द्र पिता सुनील हीवे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, उनकी इस उपलब्धि में एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ,जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग विजेंद्र देवड़ा , जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग अशोक शर्मा ,सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी श्री अमित सोनी, वाय डी नगर थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र पाठक, गरोठ प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार, डॉक्टर भानु प्रताप सिसोदिया, डॉक्टर लोकेंद्र चौधरी मध्य प्रदेश पेंचिक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख सचिव अभय श्रीवास जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर अध्यक्ष गगन जी कुरील, मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी व्यवस्था प्रभारी विजय कोठारी, सैयद आफताब आलम, असलम खान, दिनेश चंदवानी , दुर्गेश बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, जगदीश सोलंकी, बाबु ग्वाला,अशोक माली, हितेश सालवी, सुनील हीवे ग्वाला,धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी , शाहिद मंसूरी, राजू आर्य, कमलेश डोसी, शाहिद हुसैन,यशवंत सिंह राठौर ,सुनील भाटी ,श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल आदी ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।