पार्श्वनाथ जैन मंदिर सिंगाली पर चातुर्मास का आयोजन

पार्श्वनाथ जैन मंदिर सिंगाली पर चातुर्मास का आयोज
सिंगोली – (मुकेश जैन)पार्श्वनाथ जैन मंदिर सिंगोली पर आज दिनांक 24/07/2025 को पार्श्वनाथ भगवान जी की कथा का आंनद लेते हुये श्रावक श्राविकाएं आर्यिका मां 105 प्रशममती माता जी व उपशममती माता जी के सान्निध्य में चल रहे चार्तुमास में सिंगोली नगर में भक्ति का माहौल बना दिया हे आर्यिका मां ससंघ ने | सभी मेवाड़ प्रांत के श्रावक श्राविकाओं से भी सिंगोली जेन समाज निवेदन करता हे की सिंगोली पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें । और श्री पारसनाथ कथा आंनद पूर्ण भक्ति भाव के साथ अपने कर्मो की निर्जरा करें | बाहर से आने वाले सभी साधर्मियों के लिए सिंगोली समाज द्वारा ठहरने की व भोजन की व्यवस्था की गई हे | सभी मेवाड़ प्रांत के श्रावक श्राविकाओं को माताजी ने आह्वान किया हैं की इस चार्तुमास का लाभ पुरे आसपास की समाज को भी मिले निवेदन सिंगोली सकल दिगम्बर जैन समाज सिंगोली द्वारा किया गया |


