सुवासरामंदसौर जिला
अध्यात्म योगी पूज्य श्री आदर्श रत्न सागर जी महाराज के द्वारा महामांगलिक श्रवण
====================
सुवासरा- श्री आनंद धाम तीर्थ घसोई में शुक्रवार को अध्यात्म योगी पूज्य श्री आदर्श रत्न सागर जी महाराज के द्वारा महामांगलिक श्रवण करवाई जाएगी। 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे सभी रोग , दुख दरिद्र नाशक और रिद्धि सिद्धि प्रदान करने वाली महामांगलिक का श्रवण पूज्य श्री आदर्श रत्न सागर महाराज के द्वारा करवाया जाएगा। आनंद धाम तीर्थ पेढ़ी और नव आदर्श गुरु भक्त मंडल के द्वारा महामांगलिक का आयोजन करवाया जा रहा है। आयोजन में क्षेत्र सहित कई शहरों से श्रद्धालु आनंद धाम तीर्थ पहुचेंगे। आयोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा।