गांव खात्याखेडी में निकली अक्षत कलश यात्रा का पुष्पमालाओ से किया स्वागत
===================
मल्हारगढ़। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसके लिए गांव-गांव में अक्षत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज रात्रि बुधवार को जिले के मल्हारगढ़ जनपद के अंतर्गत गांव खात्याखेडी में राम भक्तों द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग एवं युवाओं सहित राम भक्त शामिल हुए। भगवान श्री राम के जय घोष के नारे लगाते हुए अक्षत कलश यात्रा निकाली। अक्षत कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुषों ने सिर पर कलश धारण किया। जहां ग्रामीण भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुखदेव शर्मा, शिवनारायण शर्मा सहित परिवार जनों द्वारा निमंत्रण देने आए अक्षत कलश का पूजन कर राम भक्तों का पुष्प मालाओं से स्वागत कर अल्पाहार कराया गया। अक्षत कलश यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने के लिए अक्षत कलश यात्रा के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है।