छतरपुरमध्यप्रदेश
मप्र जन अभियान परिषद सेक्टर बैठक का राजनगर आयोजन, संभाग समन्वयक का मार्गदर्शन मिला
=======================
छतरपुर 10 1 2024 / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खैरी विकासखंड राजनगर सेक्टर बमीठा जिला छतरपुर के माध्यम से सेक्टर बैठक का आयोजन ब्लॉक स्तरीय बैठक राजनगर कार्यालय पर की गई जिसमें संभाग समन्वयक श्री दिनेष कुमार एवं जिला समन्वयक श्री आशीष ताम्रकार ब्लॉक समन्वयक श्री मनीष शर्मा नवांकुर लीड संस्था अध्यक्ष ग्यासी लाल रजक एवं समस्त नवांकुर संस्था एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे ।बैठक में संभाग समन्वयक का मार्गदर्शन मिला मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद की समस्त विषय बिंदुवार चर्चा की गई तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां की ऑनलाइन फीडिंग के संबंध में सभी नवांकुर संस्थाओं से जानकारी ली गई।