मंदसौर हॉकी टीम सीनियर कि स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहुंची फाइनल में
////////////////////////////
मंदसौर। हॉकी टीम पहुंची राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल में हॉकी मध्य प्रदेश द्वारा इटारसी में आयोजित सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के 38 जिले भाग ले रहे हैं। जिसमें आज मंदसौर ने सेमीफाइनल में जबलपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मध्य प्रदेश टीम का चयन के लिए कराई जा रही सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में आज मंदसौर ने सेमीफाइनल में जबलपुर को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया मंदसौर टीम द्वारा खेल की शुरुआत से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया गया मंदसौर की और से अक्षय दुबे ,तुषार, यश बाथम व लक्ष्य ने एक-एक गोल किया उधर दूसरे सेमीफाइनल में ग्वालियर और भोपाल के बीच में जबरदस्त मैच हुआ जिसमें ग्वालियर ने ट्राई ब्रेकर में भोपाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया कल मंदसौर का मैच ग्वालियर से होगा ज्ञात रहे पिछले वर्ष भी इन्हीं दोनों टीमों मंदसौर और ग्वालियर ने दमोह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की फाइनल में प्रवेश किया था जहां पेनल्टी शूटआउट में ग्वालियर विजेता रहा था और मंदसौर उपविजेता लेकिन इस बार मंदसौर के पास मध्य प्रदेश विजेता बनने का बहुत खूबसूरत मौका है। मंदसौर टीम इस प्रकार है गोलकीपर कीर्ति राज, वैभव खुशलानी, अक्षय दुबे, गौरव भक्तानी, तुषार परमार ,लक्ष्य रैकवार, यस बाथम, जय मंडोवरा , अश्विन उपाध्याय, अश्विन पोरवाल, मोहित कहार, उदित कुमावत, ऋषि मौर्या, भरत सिंह, मीत चौहान, निखिल खींची, चिराग, अंशुल माथुर खिलाड़ी शामिल हुए।
इस उपलब्धि पर हॉकी मंदसौर के संरक्षक यशपाल सिंह सिसोदिया, विनोद जी गर्ग, विशाल गोयल, त्रिभुवन कविश्वर, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, हॉकी मंदसौर के संरक्षक यशपाल सिंह सिसोदिया, विनोद गर्ग, विशाल गोयल, त्रिभुवन कविश्वर, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, कोच रवि कोपरगांवकर, दिनेश यादव, शैलेंद्र मसीह, खेलो इंडिया एन,आई,एस कोच वैभव चौरसिया, मीत चौहान, मंगल बैरागी, ओमप्रकाश गुर्जर, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार, शासकीय महाविद्यालय दलोदा के खेल अधिकारी अब्दुल रज्जाक, सीनियर खिलाड़ी संजय तोमर, मनोज जैन, अंकित मंडोर, राकेश श्रीवास्तव, भारत देवड़ा, अजय सिंह गौड़, कमलेश शर्मा, शैलेंद्र परिहार, पिंटू आर्थर, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी दुबेला क्लब के अध्यक्ष श्री विनय दूबेला ,अमर क्लब के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, कोच रवि कोपरगांवकर, दिनेश यादव, शैलेंद्र मसीह, खेलो इंडिया एन, आई, एस , कोच वैभव चौरसिया, मीत चौहान, मंगल बैरागी, ओमप्रकाश गुर्जर, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह आदि ने बधाई दी व उनकी उज्वल भविष्य की कामना की उक्त जानकारी हॉकी मंदसौर के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कनौजिया ने दी।