समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 जनवरी 2024
///////////////////////////
संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचित व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेवे : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम बड़वन एवं धमनार में शामिल हुए
मंदसौर 7 जनवरी 24/ मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम बड़वन एवं धमनार में शामिल हुए। यात्रा के दौरानआयोजित शिविर का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इसके पश्चात शिविर में नन्ही-नहीं बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दीगई। नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की उप मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की।उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड आम जनता के लिए गारंटी कार्ड है।प्रधानमंत्री ने 5 लाख रुपए का गारंटी कार्ड प्रदान किया है। यह कार्ड फ्री में इलाज की गारंटीप्रदान करता है। इस कार्ड के माध्यम से देश की करोड़ो जनता कार्ड का लाभ उठा रही है। एकसमय था जब गंभीर बीमारियों के लिए इलाज करना बहुत मुश्किल हुआ करता था। कई लोगोंको बड़ी-बड़ी बीमारियों के कारण जान तक गवानी पड़ती थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बात कीचिंता कर आयुष्मान कार्ड योजना बनाई। जो गरीब परिवारों के लिए सहारा बनी। किसी गरीबव्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना किसी पुण्य से कम नहीं है। कार्यक्रम के दौरान श्री नानालाल अटोलिया, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सहित सभीजनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रबने। जिसमें हम सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। यह देश हमारा है, यह भाव सबके अंदरउत्पन्न होना चाहिए। और यह हम सभी की जिम्मेदारी भी हैं। भारत को विश्व में नंबर वनस्थान पर लाने की। सरकार ने सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की है। सभी को शुद्धपानी मिले, जिससे बीमारियों का प्रकोप ना हो। इसके लिए नल जल जैसी योजना सरकार नेबनाई। सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर राज्य का बराबर विकास किया है। उज्ज्वलायोजना के माध्यम से गरीब हो या अमीर सभी के घर में गैस के चूल्हे पर रोटियां बना रही है।सरकार ने विकास करने का इसी तरह का संकल्प लिया है। ऐसे हितग्राही जिनको शासन कीयोजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, या किसी कारण आवेदन जमा नहीं कर पाए वे संकल्प यात्रा के माध्यम से आवेदन दे सकते है। तथा शासन की योजनाओं का लाभ ले।शिविर के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने सभी लोगों से 2047 तक भारत को विकसित भारतबनाने के लिए शपथ दिलाई। शिविर के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा नवीन गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र, स्वस्थ बालक स्पर्धा कार्ड, पोषण किट आदि हितग्राहियों को प्रदान किए।
==============
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल
मंदसौर 7 जनवरी 24/ संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्रीजगदीश देवड़ा प्रातः 11 बजे ग्राम सुठोद में महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल केकार्यक्रम में शामिल होंगे । तत्पश्चात ग्राम पहेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे ।
===============
महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 08 जनवरी को मन्दसौर जिले में आएंगे
जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत सुठोद में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में होंगे शामिल
मन्दसौर 07 जनवरी 2024/ महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 08 जनवरी को प्रातः 10बजे बजे मन्दसौर आयेंगे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल प्रातः 10 से प्रातः 10.40 बजे तक सर्किट हॉउस मन्दसौर में रूकेंगे। प्रातः 11 बजे सर्किट हॉउस से विकासखंड मल्हारगढ़ की ग्रामपंचायत सुठोद के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11.30 बजे ग्राम पंचायत सुठोद में “विकसितभारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा हितग्राहियों से संवाद करेंगे। राज्यपाल श्रीपटेल दोपहर 12.30 बजे नीमच के लिए प्रस्थान करेंगे।
=============
गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक 8 जनवरी को
मंदसौर 7 जनवरी 24/ संयुक्त कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह के
आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक 8 जनवरी 2024 को टीएल मीटिंग के पश्चात
आयोजित की गई ।
=============
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु शिविर 9 जनवरी को दलोदा में
मंदसौर 7 जनवरी 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु एसआईएस इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन
किया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर ग्राम पंचायत दलोदा में 9 जनवरी को, जनपद पंचायत मंदसौर में
10 जनवरी को एवं जनपद पंचायत भानपुरा 11 जनवरी को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक शिविर का
आयोजन किया गया है। इच्छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56
किलो से 90 किलो एवं चेस्ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर सकते है । कक्षा 10वी मार्कशीट की फोटो
कॉपी, 1 फोटो एवं आधार कार्ड रजिस्ट्रेश शुल्क 500 रूपये साथ लेकर आवे।
===================
विकसित भारत संकल्प यात्रा 8 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 7 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 8 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत
मंदसौर के ग्राम पालडी, भाटरेवास, मोहम्मदपुरा, चांगली एवं मंदसौर के निषाद राज भवन वार्ड नं. 40,
जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा हरसोल एवं बडपिपलिया, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा रामखेड़ी एवं
बघुनिया, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा अंत्रालिया एवं अरन्याभाऊ, जनपद पंचायत सीतामऊ में
लावरी, मुण्डला, टोंकड़ा एवं सेमलियाकांकड़ में भ्रमण करेंगी।
=====================
सप्तदिवसिय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा
मंदसौर। नेमिषारण्य तीर्थ में 108 श्रीमद भागवत कथा का आयोजन श्री हरि सत्संग मंडल, मंदसौर के तत्वावधान में (मकर संक्रांति पर्व) 8 जनवारी से 14 जनवरी 2024 तक सप्तदिवसिय कथा का आयोजन होगा। जिसमें राष्ट्रीय कथा व्यास पं. रुद्रदेव त्रिपाठी जी अपनी विद्वत ओजस्वी शैली में कथा श्रवण करवाएंगे। ओर 108 विद्वान ब्राह्मण श्रीमद्भागवत मूलपाठ वाचन करेंगे। इस आयोजन में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से सेकड़ों भक्तजन सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे।प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाला यह कार्यक्रम लवन जनइम ,ंिबम इववा, पर सीधा प्रसारण भी होगा।
=============
लॉ कॉलेज के 54 वे वार्षिकोत्सव का समापन, विद्यार्थियों को पुरस्कार बाटे गये
प्रधान न्यायाधीश श्री अजितसिंह, हूड़को अध्यक्ष श्री गुर्जर, जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया, नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर ने की सहभागिता
मंदसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के 54 वें वार्षिकोत्सव का कल भव्य समारोह में समापन हुआ। समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अतिथिगणों ने शिल्ड व प्रमाण पत्र भेटकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थीगण व गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजितसिह, हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री गिरिराज सक्सेना, ला कॉलेज की पदेन अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष श्रीमति रमादेवी गुर्जर, सचिव श्री रघुवीरसिह चुण्डावत, ट्रस्टीगण सर्वश्री दशरथसिंह झाला, डॉ. शितिज पुरोहित, सुखलाल पाटीदार, पुखराज दशौरा, प्राचार्य डॉ. कुणाल शक्तावत भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ने माँ सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। कार्यक्रम में शासकिय अभिभाषक तेजपाल सिह शक्तावत एड., नपा सभापति निशेष जैन, पार्षद सुनीता भावसार, पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र बंधवार, अभिभाषकगण राजकुमार गुप्ता, देवेन्द्र मरच्या भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजितसिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मै महाविद्यालय ट्रस्ट का आभारी हूँ जिन्होने मुझे विधि के विद्यार्थियों से संवाद करने का अवसर दिखा। महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में जिन्होंने सफलता पायी है। उन्हें बधाई तथा जो विद्यार्थी असफल रहे वे पुनः प्रयास करते रहे। आपने ज्ञान की परिभाषा बताते हुये कहा कि जो आप जानते है वही ज्ञान है जो आप सिखना चाहते है वही ज्ञान है आपने कहा कि जो लोग अपने लिये नही समाज व राष्ट्र के लिये कार्य करते है उन्हें पीड़ियो तक याद रखा जाता है। इसी कारण महात्मा गांधी, कबीरदास जी को लोग आज भी स्मरण करते है। विधि के विद्यार्थिगण राजा विक्रमादित्य से भी प्ररेणा ले, उनका न्याय व्यवस्था परफैक्ट थी। विद्यार्थी परिस्थितियो से घबराएं नहीं बल्कि कठिन परिस्थितियों में भी अच्छी अंक लाने का प्रयास करें।
अध्यक्षीय उद्बोदन में हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि महाविद्यालय विधिवेक्ताओं को तैय्यार करने का काम कर रहा है। विधि का क्षेत्र पवित्र क्षेत्र है, इसमें नैतिकता अब अन्य आदर्शो का पालन जरूरी है जो विधि विशेषज्ञ होते है, वे अपने धर्म का पालन पूरी तन्मयता से करते है। आपने कहा कि इस महाविद्यालय ने भंवरलाल नाहटा, ओमप्रकाश पुरोहित, युएन भाचावत सहित कई ख्यातिप्राप्त विधि के ज्ञाता देश को दिये है महाविद्यालय ट्रस्ट अपने कर्तव्यों के पालन में कोई कसर नहीं रख रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों क को अपनी प्रतिभा दिवाने का अवसर देता है जो पुरस्कार विद्यार्थियों को मिलते है वे जीवन भर जीवन में आगे बड़ने की प्रेरणा देते हैं। नपाध्यक्ष व लॉ कॉलेज की पदेन अध्यक्ष श्रीमति रमादेवी गुर्जर ने कहा कि लॉ कॉलेज ट्रस्ट निरंतर विद्यार्थियों के हित में कार्य कर रहा है, कम फिस में उन्हें विधि की शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। सचिव श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत ने इस विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथिया का स्वागत महाविद्यालय स्टाफ गुण सर्व श्री रजिश कोशिक, सीमा श्रीमाल, प्रवीण चौधरी, रूचि कुंवर देवडा, चंचल शर्मा, नैना भावसार, दिपक बैरागी, तरूण शर्मा, नदकिशोर पाटीदार राजेश नौगिया चेतना धनगर पूजा चुण्डावत, कुलदीप वर्मा, शांतिलाल चौहान ने पुष्पहार व दुपटा ओड़ाकर किया। संचालन सुश्री वर्षा राजकुंवर झाला ने किया तथा आभार प्राचार्य डॉ. कुणाल शक्तावत ने माना।
मंदसौर नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज से 10 जनवरी तक होगा, शिविर लगेगें
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमति नम्रता प्रितेश चावला, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मंदसौर नगर के सम्मानीय नागरिकों को सूचित किया जाता है की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं जैसे पीएम विश्वकर्मा योजना , आयुष्मान भारत ,उज्ज्वला योजना ,पीएम मुद्रा लोंन योजना ,पीएम स्वनिधि योजना ,पीएम जन ओषधि योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान किये जाने हेतु निम्नानुसार शिविरों का आयोजन किया गया है।
क्र. शिविर दिंनाक शिविर स्थल
1 8-1-2024 प्रातः 11 बजे से , सोमवार श्री निषादराज भवन अयोध्याबस्ती भाचावत शोरुम के पीछे
2 9-1-2024 प्रातः 11 बजे से , मंगलवार मांगलिक भवन नरसिंहपूरा
3 10-1-2014 प्रातः 11 बजे से , बुधवार ओसवाल लोढेसाथ धर्मशाला के बाहर अभिनन्दन कॉलोनी
अतः वार्डाेवार शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही पहुंचकर शासन की योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर शिविर में पंजीयन करावे और लाभ लेने हेतु शिविर मे अवश्य पधारें।
==
दलोदा मंडी व्यापारी संघ बलदेव पाटीदार अध्यक्ष
दलौदा -मंडी में व्यापारियों के चुनाव के परिणाम कुछ देर में आयेगे सामने जिसमे अध्यक्ष के लिए बलदेव पाटीदार, मुकेश* *पाटीदार उपाध्यक्ष के लिए पियूष सोनी, पियूष डुंगरवाल, सुनिल खिचावत वही सचिव पद के लिए दीपक जैन भरत पाटीदार के नाम आए सामने आए दलोदा मंडी व्यापारी संघ चुनाव की गणना संपन्न बलदेव पाटीदार अध्यक्ष पीयूष डूंगरवाल सर्वाधिक मतों से उपाध्यक्ष पद पर विजय
===================
दिल्ली-यूरिया का वजन एक बार फिर घटा,-अब 40 kg की आएगी पैकिंगकमेटी की नई शिफारिशो के मुताबिक अब *नीम कोटेड यूरिया 45kg की जगह सल्फर कोटेड यूरिया* 40kg के बैग मे आएगी।
कीमत पुरानी यानि 266.50 (GST सहित) ही रखी गई है।सभी उर्वरक निर्माता कम्पनियों को इस बाबत पत्र जारी कर दिए गए हैं।
====================