सीतामऊ पुलिस द्वारा पीडीएस चावल से भरकर 407वाहन से जा रहे 03 आरोपियों पर किया प्रकरण दर्ज
/////////////////////////////
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ- थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर मंदसौर से आ रही 407 गाड़ी को थाने के सामने रोका जिसमे देखा गया की गाड़ी में चावल भरे हे जिसको लेकर पुलिस द्वारा खाद्य अधिकारी को सूचना दी गई सूचना पर खाद्य अधिकारी थाना सीतामऊ पर पहुंचे जहा पर वाहन एमपी 43 जी 3592 गाड़ी में देखा गया जिसमे चावल पाए गए तत्पश्चात अधिकारी ने पीडीएस चावल को लेकर थाने पर ही कार्यवाही की गई जिसमे गाड़ी मालिक वाहन चालक इमरान विक्रमगढ़ आलोट एवं जहा से माल भरा गया इन तीनो के ऊपर कागजी कार्यवाही की गई बाद पीडीएस चावल को मध्य प्रदेश वेयर हाउस लदुना रोड़ पर स्थित वेयर हाउस पर हिरासत दिए गए वही गाड़ी थाने के हिरासत में भेज दी गई
इस कार्यवाही को लेकर खाद्य अधिकारी रमेश जांगड़े ने बताया की सीतामऊ पुलिस द्वारा गाड़ी पकड़ी थी जिसमे चावल भरे थे तभी उनके द्वारा हमे हमे सूचना मिली सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे जहा पर हमारे द्वारा देखा गाय तो प्रथम दृष्टिया पीडीएस चावल को मानकर वाहन मालिक वाहन चालक एवं जहा से चावल भरे गए तीनो के ऊपर कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा जाएगा जप्त चावल 44 कुंटल .45 किलो पाया गाया जो मंदसौर से भरकर चोमेला ले जाया जा रहा था