मध्यप्रदेश समाचार नीमच 07 जनवरी 2024

================
निर्वाचन नामावली के प्रारूप प्रकाशन संबंधी बैठक सम्पन्न
नीमच 6 जनवरी 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावलीका संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में शनिवार 6 जनवरी 2024 कोकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों केप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री बृजेश
मित्तल, आम आदमी पार्टी की ओर से श्री नवीन अग्रवाल तथा बहुजन समाज पार्टी की ओर से श्री प्रेमचंद
कलोसिया उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री जैन द्वारा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी से
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए केमाध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में मान्यता प्राप्तराजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को फोटो रहित निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन की डीवीडी एवं फोटो सहितनिर्वाचक नामावली का सेट प्रदान किया गया।
==================
जिला स्तरीय इस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न

जिला स्तरीय इस्पायर आवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 99 विद्यार्थी अपनेप्रोजेक्ट माडल को लेकर प्रदर्शनी में उपस्थित हुए। छात्रों ने अपने क्रियाशील माडलों में नवाचार एवं तकनीकिकौशल का भरपूर उपयोग किया तथा कई नवीन मॉडल प्रस्तुत किये। ज्यूरी के रूप में राष्ट्रीय नर्वप्रर्वतनप्रतिष्ठान से वैज्ञानिक सुश्री कृष्णा बिसवास, जिला अग्रिणी महाविद्यालय से डा.तरूण जोशी एवं डा.कोमल चौधरीअवलोकन कर मूल्याकंन किया।कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द्र शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री सी.पी.शर्मा डाइट प्राचार्यद्वारा किया गया।