तेलिया तालाब पर बनेगा भव्य पंछी घर, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
पंछी बचाओ अभियान की मांग पर न.पा. करेगी पंछी घर का निर्माण
मन्दसौर। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी पंछी प्रेमी संस्था पंछी बचाओ अभियान के संस्थापक राकेश भाटी ने बताया कि संस्था लगातार पंछियों के हित में कार्य कर रही है,इसी कड़ी में पंछियों को धूप बारिश ओलावृष्टि से बचाने के उद्देश्य से शहर के तेलिया तालाब पर पंछी घर बनाने का संकल्प लिया गया,इसी उद्देश्य को लेकर लगातार जन सहयोग से पंछी बचाओ अभियान की पूरी टीम कई महीनों से इस कार्य में लगी हुई थी इस पुनीत परोपकार के कार्य में भूमि हेतु नगर पालिका में पंछी घर की स्वीकृत हेतु आवेदन दिए गए थे नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर और पार्षदों की सहमति से तेलिया तालाब पर पंछी घर के लिए भूमि का निरीक्षण किया, संस्था के अंकित बैरागी ने बताया कि इस पंछी घर में हजारों पक्षी निवास करेंगे और लगभग 61 फिट का ये पंछी टावर बनेगा, पहला टावर नपा.के सहयोग से तेलिया तालाब पर बनेगा, वही दूसरा पंछी टॉवर भी संस्था द्वारा जल्द ही जगह सुनिश्चित कर बनाया जाएगा । इस अवसर पर मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर,हुडको डायरेक्टर भारत सरकार श्री बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ सुधीर सिंह,पंछी बचाओ अभियान के संरक्षक विनय दुबेला,न.पा.कार्यपालन यंत्री पी एस धार्वे ,पार्षद प्रतिनिधि नंदलाल गुजरिया,भाजपा नेता संजय गोयल आदि मौजूद थे, पंछी बचाओ जिलाध्यक्ष अनिल कियावत द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए नगर पालिका का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ओम कुमावत ने दी।