मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर 06 जनवरी 2024,
//////////////////////////////////
सीएम के आदेशों की नपा उड़ा रही है धज्जियां
मटन चिकन की दुकानों पर कोई कार्यवाही नहीं -बंसल
यह आरोप लगाते हुए पार्षद व समाजसेवी सुनील बंसल ने बताया कि मैंने नपा सीएमओ को अनेक बार फोन लगाएं उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नगरपालिका एक्ट में स्पष्ट प्रावधान है नगर पालिका सीमा में नॉनवेज की दुकान चलाना प्रतिबंधित है। उनमें तो दुकान चल ही रही है उसके अलावा भी शहर में करीब करीब सभी जगह खुलेआम इस प्रकार का व्यवसाय किया जा रहा है। श्री बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर नपा की इस दिशा में बढ़ती जा रही लापरवाही से अवगत कराया जाएगा।
=============================
विकसित भारत संकल्प यात्रा में वंचितों और गरीबों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
मंदसौर 5 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम भोलिया, लदुसा, टोलखेड़ी एवं आधारीनिरधारी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा मल्हारगढ़ के वार्ड नं. 11 शा.हा.से. स्कूल, गुडभेली एवंकाचरिया चंद्रावत, नारायणगढ़ में वार्ड नं. 9 मांगलिक भवन, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा देवरी एवंपिछला, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा कुंतलखेड़ी, ढाबलामोहन, जनपद पंचायत सीतामऊ में काचरिया,सेदराकरनाली, नाथूखेडी एवं ढोढर में भ्रमण किया। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र व्यक्ति और गरीबों कोयोजनाओं का लाभ मिल रहा है। यात्रा के दौरान संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गई ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवनमिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि की जानकारी देकर लाभभी दिया गया । शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्रीउज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशनएंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना,डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के बारे में जानकारी देकर लाभ वितरित किया गया ।
========
विकसित भारत संकल्प यात्रा 6 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 5 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 6 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायतमंदसौर के ग्राम बाग्या, बाबरेचा, रिच्छाबच्चा एवं फतेहगढ़, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा ढिकनियाएवं बाबुखेड़ा, पिपलियामंडी में वार्ड नं. 15 गांधी चौराहा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बर्डियापूना,मेलखेड़ा एवं गरोठ में वार्ड नं. 11 शहीद चौक, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा बाबुल्दा एवं कुकडेश्वरा,जनपद पंचायत सीतामऊ में मोरखेड़ा, सूरखेडा, कानाखेड़ा एवं जगदी में भ्रमण करेंगी।
===================
जिले में थानों और चौकियों की सीमाओं का निर्धारण करेगी कलेक्टर समिति
मंदसौर 5 जनवरी 24/ राज्य शासन ने आदेश जारी कर जिले में थानों और चौकियों की सीमाओंके निर्धारण का अधिकार जिला कलेक्टर समिति को दे दिया है। गुरुवार को गृह विभाग से जारी आदेशमें सीमाओं के पुनर्निर्धारण की कार्यवाही आगामी 15 जनवरी तक करने के निर्देश दिये गये हैं।आदेश में थानों और चौकियों की सीमाओं के पुनर्निर्धारण के संबंध में अनुभाग और जिला स्तरपर बैठकें आयोजित कर जन-प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से सुझाव प्राप्त करने के निर्देश दियेगये हैं। सचिव गृह ने 30 जुलाई, 2010 के निर्देशानुसार गठित समिति को थानों और चौकियों कापुनर्निर्धारण लोकहित में युक्ति-संगत तरीके से करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस विभागकी आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न जिलों में नये थानों का सृजन किया गया है। सृजन के बाद थानोंकी सीमाओं को युक्ति-संगत बनाने के लिये पुनर्निर्धारण की आवश्यकता है। निर्देशानुसार 7 फरवरी,2024 तक सीमा पुनर्निर्धारण संबंधी राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना को गृह विभाग के समक्ष प्रस्तुतकिया जाना है।
===================
ज़िले के समस्त विद्यालयों में “पढ़े मंदसौर” अभियान का आयोजन 6 जनवरी से
मंदसौर 5 जनवरी 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में “पढ़े मंदसौर” अभियान का आयोजन किया जाएगा।अभियान 6 जनवरी 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगा। अभियान के तहत विभिन्न कक्षाओं वआयु स्तर के अनुसार बच्चों को पठन-पाठन की गतिवधियाँ संचालित की जायेंगी। इस हेतु प्रतिदिन भाषा कीविभिन्न विधाओं जैसे चित्रपठन, कविता, कहानी, पत्र, नाटक आदि पर पठन गतिविधियाँ संचालित कीजायेगी ।
================
अतिथियों द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों के संबंध में और उन सभी हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी प्रदान की गई एवं सरकार द्वारा किसी भी विपरीत परिस्थितियों में संकट होने पर किस प्रकार विभिन नंबरों से सहायता प्राप्त की जा सकती है और चाइल्ड लाइन का नया हेल्पलाइन न. 1800- 599-1480 के बारे में जानकारी दी गई अंत में आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
==============
मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को, नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2024 अंतर्गत 6 जनवरी से 22 जनवरी तक
मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ
मंदसौर 5 जनवरी 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कीगतिविधियां 6 जनवरी से शुरू हो रही है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों के अंतर्गत 6जनवरी को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हेंमतदाता सूची के प्रारूप की सीडी उपलब्ध कराई जाएगी। 6 जनवरी को ही मतदान केंद्र और जिलास्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त बीएलओ अपने-अपनेमतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों परउपस्थित रहकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिएआवेदन लेंगे। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गएहैं।
13 एवं 20 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत विशेष शिविर लगाएजाएंगे। यह शिविर 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।
22 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदनलिए जाएंगे। जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे भी अपना नाममतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबरको 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदनकर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन औरऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन Voter Helpline Appऔर voters.eci.gov.in/इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ सेसंपर्क कर सकते हैं। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
==============
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में होगें शामिल
मंदसौर 5 जनवरी 24/ संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 6 जनवरीको प्रात: 11.30 बजे ग्राम ढिकन्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होगें एवं दोपहर 2.30 बजे ग्राम बाबूखेडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होगें।
==============
बाइक को साइड में खड़ा करने की कहा तो पीटा, केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन-बाइक को साइड में खड़ा करने की कहा तो पीटा, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। नापाखेड़ा निवासी कन्हैयालाल बागरी ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरे पड़ोसी बापू पिता लक्ष्मण के भानेज दौरवाड़ा निवासी रमेश पिता वरदीचन्द ने मेरे घर के सामने बाइक खड़ी कर दी, मैंने साइड में खड़ा करने की कहा तो रमेश ने गाली-गलोज की व लात-घुसों व पत्थर से मारा, जिससे मुझे चोंटे आई। पुलिस ने रमेश के खिलाफ केस दर्ज किया।
======================
मंदसौर। माननीय विशेष न्यायधीश महोदय पाॅक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी देवीसिंह पिता मांगूसिंह राजपूत उम्र 30साल नि0ग्रा0 बसई थाना सुवासरा जिला मंदसौर को नाबालिग बालिका के साथ छेडछाड के अपराध में दोषी पाते हुए 5 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिंनाक- 11.03.2023 को फरियादिया ने थाना सुवासरा पर रिपोर्ट किया कि आज शाम करीब 6 बजे मेरे पति मोटरसाईकिल से बस स्टैण्ड तरफ गये थे तभी उनके पीछे पीछे मेरी पोती जिसकी उम्र 8 साल है चली गई थी जो कि पीछे रह गई थी वह सरकारी स्कूल के सामने पंहुची वहां पर गांव का देवीसिंह पिता मांगूसिंह बैठा था उसने मेरी पोती को बुलाया और बुरी नियत से दोनों हाथ पकडकर अश्लील(गलत) शब्द कहे ऐसा कहते हुए मेरी पोती को उसकी तरफ खींचा तो मेरी पोती घबरा गई और वहां से भागकर घर आ गई फिर उसने सारी बात आकर मुझे बताई फिर मैने मेरे बेटे को जानकारी दी फिर पीडिता और मेरे बेटे के साथ थाने पर रिपोर्ट करवाने गये थे। फरियादिया की उक्त रिपोर्ट पर से अभियुक्त देवीसिंह पिता मांगूसिंह के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में संपूर्ण विवेचना उपरंात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विशेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।
==================
मंडी व्यापारी संघ पिपलिया मंडी चुनाव हेतु चुनाव चिन्ह आवंटित
पिपलिया मंडी/ पंचवटी अपडेट। अध्यक्ष सचिव के दावेदार अब दम लगाने में लगे, मनोहर मनवानी की घड़ी चलेगी या फिर उड़ेगी कृष्णकुमार गुप्ता की पतंग।और सचिव हेतु लोकेश हरजानी का हवाई जहाज उड़ेगा या तोल देगा रामप्रसाद फरक्या का तराजू।
====================
टकरावद :-ग्राम पंचायत रणायरा सरपंच उप निर्वाचन कुल मतदाता 2168 में से टोटल 1873 मत डाले 86.39%मतदान हुआ 9 तारीख को परिणाम घोषित होंगे चुनाव ईवीएम मशीन से हुए कुल 4 उम्मीदवार थे
=========
सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया, दिये आवश्यक निर्देश
फोटो- संलग्न
—————–
श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव विजय भव का हुआ उद्घाटन
सांसद श्री गुप्ता, पूर्व विधायक श्री सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने की सहभागिता
मंदसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के 54वें वार्षिकोत्सव विजय भवः का शुक्रवार को भव्य समारोह में शुभारंभ हुआ। वार्षिकोत्सव के उद्घाटन समारोह में पधारे अतिथिगणों सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक व लॉ कॉलेज के ट्रस्टी श्री यशपालसिंह सिसौदिया, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह प्रमुख व शिक्षाविद श्री गुरूचरण बग्गा, लॉ कॉलेज के पदेन अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके 54वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, लॉ कॉलेज के सचिव श्री रघुवीरसिंह चुण्डावत, ट्रस्टीगण श्री गोपालकृष्ण पाटील, डॉ. क्षितिज पुरोहित, श्री सुखलाल पाटीदार, पार्षद दीपक गाजवा, कन्या महाविद्यालय प्राध्यापक प्रो. पी.एल. पाटीदार, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुणाल शक्तावत भी मंचासीन थे। सभी अतिथिगणों को नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
सांसद श्री गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्राचीन समय से ही न्याय व्यवस्था का अपना स्वरूप रहा है। वर्तमान समय में केन्द्र की मोदी सरकार ने इस न्यायिक व्यवस्था को ओर बेहतर करने के लिये भारतीय दण्ड संहिता में भी परिवर्तन किया है। इससे देश में न्याय व्यवस्था को समझने समझाने में और सुविधा होगी। भारत गुलामी के चिन्हों को हटाकर नये भारत का संकल्प पुरा करने की ओर अग्रसर है और देश में नई सोच बड़ी है।
पूर्व विधायक श्री सिसौदिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मैं इसी महाविद्यालय का छात्र रहा हूॅ और मैंने 1 वर्ष तक कोर्ट में वकालात भी की है। बाद में जनप्रतिनिधि की भूमिका के कारण मैं अभिभाषक के दायित्व से मैं स्वयं पीछे हटा हूूॅ। आपने लॉ कॉलेज ट्रस्ट की संरचना का जिक्र करते हुए कहा कि इस लॉ कॉलेज का अध्यक्ष नपाध्यक्ष होगा जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो मैंने कलेक्टर को पत्र लिखकर लॉ कॉलेज का दायित्व संभाला तब से नपाध्यक्ष के पास ही लॉ कॉलेज का भी कार्यभार है। लॉ कॉलेज के विद्यार्थी विधि की शिक्षा को गंभीरता से ले। विधि की शिक्षा जीवन भर काम आती है। मैंने जो विधि का ज्ञान प्राप्त किया वह मेरे जनप्रतिनिधि के दायित्व में भी काम आया है।
विहिप के श्री गुरूचरण बग्गा ने वार्षिकोत्सव की सार्थकता पर विचार रखते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते है। इसलिये वार्षिकोत्सव की सभी गतिविधियों में विद्यार्थी भाग ले।
नपाध्यक्ष एवं लॉ कॉलेज की पदेन अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने सभी विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी और कहा कि लॉ कॉलेज ट्रस्ट विद्यार्थियों के हितों के लिये पूरे समर्पित भाव से काम कर रहा है। और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने हेतु प्रयासरत है। कार्यक्रम में वार्षिक गतिविधि का प्रतिवेदन सचिव श्री रघुवीरसिंह चुण्डावत ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक सर्वश्री प्रवीण चौधरी, सीमा श्रीमाल, रूचिकुंवर देवड़ा, चंचल शर्मा, मेना भावसार, दीपक बैरागी, तरूण शर्मा, नंदकिशोर पाटीदार, राजेश नोगिया, चेतना धनगर, राजेश कोशिक, पूजा चुण्डावत, कुलदीप वर्मा, शांतिलाल चौहान आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री वर्षाकुंवर झाला ने किया तथा आभार प्राचार्य डॉ. कुणाल शक्तावत ने माना।
===========
गौमाता को दुर्घटना से बचाने हेतु जनकल्याण गौ रक्षा समिति ने चलाया रेडियम अभियान
मंदसौर में 60 से अधिक गायों को लगाये रेडियम, तहसील स्तर पर भी चलेगा अभियान
उक्त जानकारी देते हुए जनकल्याण गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष कपिल माली ने बताया कि आये दिन रात में वाहनों की टक्कर से गौमाता को चोट पहुंचती है। कारण यह होता है कि अंधेरे में वाहन चालक को गोमाता दिखाई देती और दुर्घटना हो जाती है। इससे कई बार वाहन को भी नुकसान होता है और वाहन सवार को भी चोट लगती है। इन सबसे बचाव हेतु जनकल्याण गौ रक्षा समिति विगत 6 वर्ष से गायों के सींग पर रेडियम लगाने का कार्य कर रहा है जिससे रात में वाहन की लाइट की रोशनी से गायों के सींग पर लगे रेडियम चमक उठेंगे और दुर्घटनाएं होने से बचेगी। श्री माली ने नागरिकों से भी अपील की है कि वह वाहन को ध्यान से चलाये जिससे गोमाता या अन्य पशु दुर्घटनाग्रस्त न हो। अगर गोवंश सड़क पर कहीं बैठा हो तो अपना दायित्व निभाते हुए उसे रास्ते से उठा देवे जिससे यातायात व्यवस्था भी बाधित नहीं होगी व गोवंश व राहगिरों का दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़ेगा।
श्री माली ने बताया कि प्रतिदिन समिति के सदस्य करीब 60-70 गायों को रेडियम लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान मंदसौर में चल रहा है उसके पश्चात् तहसील स्तर पर भी इस अभियान को चलाया जाएगा।
इस अभियान में जनकल्याण गौ रक्षा समिति के संरक्षक भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, सलाहकार दिलीप भावसार, अध्यक्ष कपिल माली, कोषाध्यक्ष रोहित देवड़ा, सहसचिव दीपक प्रजापत, गोपाल बैरागी, अशोक राव, प्रकाश ग्वाला, मंगल ग्वाला, कृष्णा सौलंकी, राजवीर ग्वाला, अनुजीत माली, नरेन्द्र माली, विवेक भावसार सहित सभी सदस्य सहयोग प्रदान कर रहे है।
============
आज पोष दशमी पर्व पर आर्यरक्षित सूरि जैन मंदिर पर प्रभु जन्मकल्याणक महोत्सव का आयोजन होगा
———–
वर्ष 2024 का चातुर्मास साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी म.सा. आदि ठाणा 4 का होगा
===========
“अनुराग” जनजागरण पदयात्रा 7 जनवरी, रविवार को
मन्दसौर । स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन के लक्ष्य को लेकर मन्दसौर नगर से अनुराग (प्रेम) रखने वाले गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन में पदयात्रा निकाली जाएगी । प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निकाली जाने वाली पदयात्रा दिनांक 7 जनवरी 2024, रविवार को प्रातः ठीक 8.30 बजे सत्संग भवन, प्रतापगढ़ रोड, खानपुरा से प्रारम्भ होकर प्रतापगढ़ रोड, दादावाड़ी, कमल चौक, बड़ा मंदिर, भावसार विद्यालय, खानपुरा क्षेत्र में भ्रमण करेगी ।
पैदल चलने में असमर्थ महानुभाव प्रातः 9 से 9.15 के मध्य एकत्रीकरण स्थल सत्संग भवन, प्रतापगढ़ रोड, खानपुरा में पधारकर आमजन हित के इस अभियान को अपना नैतिक समर्थन अवश्य प्रदान करें ।