सुवासरा पोरवाल महिला मंडल पोरवाल समाज द्वारा आयोजित नानी बाई का मायरा कथा सुनने उमड़ा जनसैलाब
===================
सुवासरा -पोरवाल महिला मंडल और पोरवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में 4 जनवरी से 6 जनवरी तक चलने वाली नानीबाई के मायरे की कथा के दुसरे दिन मयंक जी शर्मा बदनावर वाले के मुखारबिद से,नानी बाई का मायरा की कथा का वाचन बड़े ही प्रेम भाव से किया जा रहा है जिसमे गुरु जी द्वारा विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से नानी बाई भगवान नृसिंह ,भगवान कृष्णा की विभिन्न लीलाओं के माध्यम से कथा सुनाई जा रही है इसी कड़ी में आज कथा का श्रवण करने के लिए *पूर्व मंत्री विधायक हरदीपसिंह डग* भी पहुचे और महाराज जी का स्वागत करते हुए आशिर्वाद प्राप्त किया गया, कथा श्रवण के लिए महिलाओं में अपर उत्साह देखा जा रहा है
कथा का कल अंतिम दिन है महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती किरण मंडवारिया सचिव संगीता काला एवम महिला मंडल के सभी सदस्यों द्वारा सुवासरा के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या मे कथा श्रवण करने की अपील की गई है।
सुवासरा में आज पोरवाल महिला मंडल और पोरवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में 4 जनवरी से 6 जनवरी तक चलने वाली नानीबाई के मायरे की कथा के दुसरे दिन *मयंक जी शर्मा बदनावर वाले* के मुखारबिद से,नानी बाई का मायरा की कथा का वाचन बड़े ही प्रेम भाव से किया जा रहा है….. इसी कड़ी में आज कथा का श्रवण करने के लिए *पूर्व मंत्री विधायक हरदीपसिंह डग* भी पहुचे और महाराजजी का स्वागत करते हुए आशिर्वाद प्राप्त किया गया.कथा का कल अंतिम दिन है. अतः महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती किरण मंडवारिया द्वारा अधिक से अधिक संख्या मे कथा श्रवण करने की अपील की गई है।