मंदसौरमंदसौर जिला
दशपुर गौरव गान के गायक एवं गीतकार नंदकिशोर राठौर का मनाया जन्म दिवस
///////////////////////////
अ.भा. साहित्य परिषद एवं जन परिषद –
डॉ विजय शंकर मिश्रा ने किया शिवना की पुकार के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
डॉ विजय शंकर मिश्रा ने किया शिवना की पुकार के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
हॉरर वेब साइट फिल्म के जिले के कलाकारों ने की फिल्म को देखने की अपील
मन्दसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं जिला जन परिषद ने संयुक्त रूप से दशपुर गौरव गान के गायक एवं गीतकार नंदकिशोर राठौर का उनके जन्मदिवस पर गोल चौराहा, मेडी पॉइंट पर संरक्षक डॉ. उर्मिला तोमर के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी के विशेष आतिथ्य एवं अध्यक्ष नरेंद्र भावसार जन भागीदारी समिति लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, फिल्म निर्माता निर्देशक संजय भारती एवं प्रदीप शर्मा मेवाड़ लघु फिल्म उत्सव के अध्यक्ष रमेशचंद्र गंगवानी दशपुर रंगमंच के अभय मेहता एवं ललित मेहता, अभिव्यक्ति के संस्थापक हेमंत कछावा , अजय डांगी, श्रीमती चंदा डांगी, नरेंद्र सिंह राणावत, समन्वय परिवार के राजेंद्र तिवारी, फिल्म छायांकन कलाकार राजेंद्र भावसार, वरिष्ठ कवि गोपाल महंत बैरागी, मंदसौर के गायक आशीष मराठा एवं हॉरर फिल्म के निर्माता निर्देशक महेश सोनी,जलील खान, कवि सुरेंद्र शर्मा पहलवान तथा अन्य कवियों एवं जन परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिवस मनाया।
इस अवसर पर नरेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सेवा निवृत्ति के पश्चात लोग खाने सोने के भाव से ग्रसित होकर कुछ नहीं करने की दिशा की ओर बढ़ जाते हैं किंतु श्री नंदकिशोर राठौर ने सेवानिवृत्ति के पश्चात कलम को अपने हाथों में रखा और अपने शौक, कविता गीत एवं आलेख लिखने में अपने समय का सदुपयोग किया और साहित्य परिषद के अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में अपने दशपुर गौरव गान का लेखन गायन एवं चित्रों का संयोजन कर मंदसौर नगर के लिए एक गौरव दिवस की उपलब्धि दशपुर गौरव गान के रूप में अर्जित की है हम सभी आपके दीर्घ एवं सुखी जीवन की कामना करते हैं-
इस अवसर पर डॉ विजय शंकर मिश्र ने भी श्री राठौर को पुष्पमाला पहना कर जन्म दिवस की बधाई दी तथा नगर के प्रमुख अखबार शिवना की पुकार के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ. बटवाल ने कहा की प्रमुख समाचार पत्र शिवना की पुकार का वार्षिक कैलेंडर आपके हाथों समर्पित है।
हमेशा की तरह आपका सहयोग शिवना की पुकार को मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षा है।
हॉरर वेब साइट फिल्म के जिले के निर्माता श्री सोनी ने कहा कि यह फिल्म स्थानीय कलाकारों को लेकर बनाई गई है और 5 जनवरी को शहर में प्रदर्शित हो रही है लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के बजट को लेकर बनी यह फिल्म स्थानीय कलाकारों के साथ बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद एवं अन्य कलाकारों के अभिनय को भी बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करेगी।
कला एवं साहित्य से जुड़े सभी साथियों से अपेक्षा है कि अपने स्थानीय कलाकारों द्वारा किए गए इस प्रयास को प्रोत्साहन जरुर देवें एवं अपने शहर में इस मूवी को जरूर देखें आपका प्रोत्साहन ही स्थानीय कलाकारों को हौंसला प्रदान करेगा।
इस अवसर पर नरेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सेवा निवृत्ति के पश्चात लोग खाने सोने के भाव से ग्रसित होकर कुछ नहीं करने की दिशा की ओर बढ़ जाते हैं किंतु श्री नंदकिशोर राठौर ने सेवानिवृत्ति के पश्चात कलम को अपने हाथों में रखा और अपने शौक, कविता गीत एवं आलेख लिखने में अपने समय का सदुपयोग किया और साहित्य परिषद के अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में अपने दशपुर गौरव गान का लेखन गायन एवं चित्रों का संयोजन कर मंदसौर नगर के लिए एक गौरव दिवस की उपलब्धि दशपुर गौरव गान के रूप में अर्जित की है हम सभी आपके दीर्घ एवं सुखी जीवन की कामना करते हैं-
इस अवसर पर डॉ विजय शंकर मिश्र ने भी श्री राठौर को पुष्पमाला पहना कर जन्म दिवस की बधाई दी तथा नगर के प्रमुख अखबार शिवना की पुकार के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ. बटवाल ने कहा की प्रमुख समाचार पत्र शिवना की पुकार का वार्षिक कैलेंडर आपके हाथों समर्पित है।
हमेशा की तरह आपका सहयोग शिवना की पुकार को मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षा है।
हॉरर वेब साइट फिल्म के जिले के निर्माता श्री सोनी ने कहा कि यह फिल्म स्थानीय कलाकारों को लेकर बनाई गई है और 5 जनवरी को शहर में प्रदर्शित हो रही है लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के बजट को लेकर बनी यह फिल्म स्थानीय कलाकारों के साथ बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद एवं अन्य कलाकारों के अभिनय को भी बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करेगी।
कला एवं साहित्य से जुड़े सभी साथियों से अपेक्षा है कि अपने स्थानीय कलाकारों द्वारा किए गए इस प्रयास को प्रोत्साहन जरुर देवें एवं अपने शहर में इस मूवी को जरूर देखें आपका प्रोत्साहन ही स्थानीय कलाकारों को हौंसला प्रदान करेगा।