समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 जनवरी 2024
===================
मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम का क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन में हुआ प्रारंभ
मंदसौर 4 जनवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग कीसमीक्षा बैठक के दौरान निवेश प्रोत्साहन एवं औ़द्योगिक विकास हेतु उज्जैन संभाग में तत्काल क्षेत्रीय कार्यालयप्रारंभ करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार उज्जैन संभाग हेतु क्षेत्रीय कार्यालय,विक्रम उद्योगपुरी लिमिटेड में प्रारंभ किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन संभाग के कार्यकारी संचालक काअतिरिक्त प्रभार श्री राजेश राठौड कार्यकारी संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, इंदौर को सौंपागया। क्षेत्रीय कार्यालय प्रारंभ होने से संभाग के उद्योगपतियों की स्थानीय स्तर पर आवश्यकताओं एवं समस्याओंका समाधान संभव हो सकेगा। इससे उज्जैन संभाग में उद्योगों की स्थापना एवं रोजगार सृजन में तेजी आऐगी।
=======================
विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 4 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम भोलिया, लदुसा, टोलखेड़ी एवं आधारी निरधारी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा मल्हारगढ़ के वार्डनं. 11 शा.हा.से. स्कूल, गुडभेली एवं काचरिया चंद्रावत, नारायणगढ़ में वार्ड नं. 9 मांगलिक भवन, जनपदपंचायत गरोठ में यात्रा देवरी एवं पिछला, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा कुंतलखेड़ी, ढाबलामोहन, जनपद पंचायत सीतामऊ में काचरिया, सेदराकरनाली, नाथूखेडी एवं ढोढर में भ्रमण करेंगी।
========================
मध्यप्रदेश में जीएसटी राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि
पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में दिसम्बर माह में 11% बढ़ोतरी
उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने करदाताओं, विभागीय अमले को दी बधाई
मंदसौर 4 जनवरी 24/ प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा माह दिसम्बर में पिछले वित्तीय वर्ष केदिसम्बर माह के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह में जीएसटी राजस्व 11 प्रतिशत बढ़ गया है।
प्रदेश के लिए यह उल्लेखनीय उपलब्धि है। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने करदाताओं का आभार व्यक्तकरते हुए विभागीय अमलेको बधाई दी है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के दिसम्बर माह में 2976 करोड़रू. का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसकी तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में माह दिसम्बर में जीएसटी में रू. 3304करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. यह पूर्व वर्ष से 11 प्रतिशत अधिक है। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने केबाद किसी एक माह में प्राप्त जीएसटी की सर्वाधिक राशि है। इसी प्रकार माह दिसम्बर, 2023 तक जीएसटी सेकुल 23471 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पूर्व वर्ष से 21 प्रतिशत ज्यादा है।
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के मार्गदर्शन में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राजस्व संग्रहण मेंउल्लेखनीय कार्य हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में विशेष प्रयासो से राजस्व संग्रहण में निरंतर सफलताअर्जित की जा रही है। पंजीयत व्यवसाईयों की संख्या में वृद्धि के लिए प्रदेश के सभी जिलों की जनसंख्या एवंआर्थिक स्थिति के आधार पर पंजीयन के लक्ष्य निर्धारित किए गए। सभी वृत्त कार्यालयों में इस पंजीयनअभियान में तत्परता के साथ कार्य करते हुए अपंजीयत करदाताओं को पंजीयत करने का कार्य किया गया। इसीका परिणाम है कि वर्तमान में प्रदेश में पंजीयत व्यवसाईयों की कुल संख्या 5 लाख से भी अधिक पहुंच चुकी है।वर्ष 2018 में पंजीयत व्यवसायी 384438 की तुलना में वर्तमान में पंजीयत व्यवसायी की संख्या 531147 है।जो तुलनात्मक रूप से 38 प्रतिशत अधिक है। पंजीयन सत्यापन के लिए मोबाईल एप तैयार किया गया है। इसएप के माध्यम से हीफील्ड अधिकारियों के द्वारा संदिग्ध करदाताओं के पंजीयन सत्यापन की कार्यवाही की जारही है। विभाग के द्वारा डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से 4909 बोगस करदाताओं की पहचान की गई तथाइनमें से प्रदेश में पंजीयत 139 बोगस करदाताओं के पंजीयन निरस्त किए गए। बोगस/फेक तथा निष्क्रियव्यवसाईयों को नियमित रूप से चिन्हित किया जाकर इनके पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकतापर की जा रही है। जीएसटी लागू होने के उपरान्त अभी तक कुल 251510 पंजीयन निरस्त भी किए गए हैं।
राजस्व वृद्धि के अन्य प्रयासों में स्क्रूटनी, आडिट एवं प्रवर्तन के विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।मुख्यालय स्थित डेटा, कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर में एनालिटिक्स टीम के द्वारा आयकर अधिनियम से संबंधितजानकारी का जीएसटी रिटर्नस से मिलान, अन्य शासकीय विभागों जैसे कोष एवं लेखा, माईनिंग, ट्रांसपोर्टआदि से जानकारी प्राप्त कर उनका मिलान भी जीएसटी रिटर्नस से किया जा रहा है। अन्य विभागों से प्राप्तजानकारी के आधार पर अपंजीयत करदाताओं को पंजीयत करने की कार्यवाही भी की जा रही है। इन्दौर स्थितमुख्यालय द्वारा डेटा एनालिटिक्स के आधार पर विभिन्न कार्यवाहियों हेतु प्रकरण चिन्हित किए जाकरनियमित रूप से फील्ड अधिकारियों को प्रेषित किए जाते हैं। मुख्यालय स्तर पर कंस्ट्रक्शन, माईनिंग, बिल्डिंगमटेरियल, शासकीय सप्लाय आदि सेक्टर से संबंधित स्क्रूटनी के 4848 प्रकरण आबंटित किए गए। इन प्रकरणोंकी स्क्रुटनी के उपरान्त 442 करोड़ रू. की राशि जमा करवाई गई तथा 691 करोड़ रू. की अतिरिक्त मांगप्रस्तावित की गई। डेटाएनालिटिक्स के आधार पर ही ऑडिट के 1205 प्रकरणों का चिन्हांकन किया जाकर ऑडिट हेतु आवंटन किया गया। ऑडिट कार्यवाही से अभी तक 80 करोड़ की राशि जमा हो चुकी है। करअपवंचन संबंधी सेक्टर के करदाताओं के विरूद्ध डेटा एनालिसिस के आधार पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।इस वित्तीय वर्ष में कर अपवंचन में लिप्त ऐसे 1106 प्रकरणों में कार्यवाही की जाकर विभाग के द्वारा 438करोड़ रू. जमा करवाए गए हैं। आईटीसी रिवर्सल के क्षेत्र में भी विभाग के द्वारा डेटा एनालिसिस के आधारपर करदाताओं का चिन्हांकन किया गया तथा अपात्र तथा अप्राप्त आईटीसी का नियमानुसार रिवर्सल करवायागया। आईटीसी रिवर्सल की इस कार्यवाही से विभाग को इस वित्तीय वर्ष में माह दिसम्बर तक 2642 करोड़रू. की राशि आईजीएसटी सेटलमेंट के रूप में प्राप्त हुई है।
===================
पीएम यशस्वी योजना में आवेदन की अंतिम तिथि आज
मंदसौर 4 जनवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि पीएम यशस्वी सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ टॉप क्लास एजुकेशन स्कूल योजना अंतर्गत छात्रवृति के लिए आवेदनकरने की अंतिम तिथि 5 जनवरी नियत है। जिले के उच्चतम परिणाम वाले कुल 60 शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल तथा हायर सैकण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर एवं घुमक्कड़,अर्द्धघुमक्कड़ जातियों में मैधावी विद्यार्थियों को कक्षा 9वी से 12वी उर्त्तीण करने के पश्चात छात्रवृति योजना कालाभ दिया जाएगा। योजना के ऑनलाइन आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.nsp.gov.in पर 5 जनवरी तककर सकते है।
=================
जन समुदाय को शीत लहर (शीतघात) के प्रकोप से बचाव हेतु एडवायजरी जारी
मंदसौर 4 जनवरी 24/ भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसमी अनुमान के अनुसार शीतकालीन मौसम में प्रदेश के अधिकांश भागों में सामान्य से न्यूनतम तापमान होने की संभावना है। अत: सभी जिलाप्राधिकरणों तथा संबंधित सभी विभागों द्वारा प्रदेश में संभावित शीत लहर (शीतघात) के प्रकोप को गंभीरतासे लेते हुये इससे होने वाली क्षति को कम करने के लिये विभागीय एवं जिला स्तर पर सभी आवश्यक कदमउठाए जायें। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधनप्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला शीत लहर (शीतघात) कार्य योजना तैयार की जाये। प्रत्येक स्तर (जिला,तहसील, ब्लॉक, विभाग) पर शीत लहर प्रबंधन के लिये एक नोडल अधिकारी नामांकित किया जाये। भारतीयमौसम विज्ञान द्वारा जारी शीत लहर चेतावनी को जिला कमांड और नियंत्रण केंन्द्र के माध्यम से जन सामान्यतथा संबंधित विभागोंतक पहुँचाने के लिये आवश्यक व्यवस्था की जाये।
शीत लहर से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से संबन्धित सुझाव का प्रचार प्रसार होर्डिंग तथा प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, स्थानीय केबल टीवी नेटवर्क, एफएम, सामुदायिक रेडियो से किए जाने की व्यवस्था की जाये। बेघर/प्रभावित लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित किया जाये। बेसहारा एवंबेघर व्यक्ति सड़क /मैदान में पाये जाने पर अलाव की व्यवस्था की जाये। स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम सेकम्बलों की व्यवस्था कर उन्हें वितरित किया जाये। स्कूल तथा शैक्षणिक संस्थाओं का कार्य समय, भारतीयमौसम विज्ञान द्वारा शीत लहर से संबन्धित दी गई चेतावनी अनुसार आवश्यकतानुसार एवं विधिवत स्कूलखुलने के समय में परिवर्तन करने हेतु आवश्यक आदेश जारी किए जायें। जिले में स्थित सभी शासकीयअस्पतालों में शीत लहर प्रभावितों के उपचार के लिये विशिष्ट कार्य योजना बनाई जाये।
शीतलहर से पहले क्या करें
सर्दियों के कपड़े पर्याप्त मात्रा में रखें। कपड़ों की कई परतें पहनना भी लाभदायक रहता है।आपातकालीन आपूर्तियों के लिए सभी जरूरी सामान तैयार रखें।शीतलहर के दौरान क्या करें
जितना संभव हो, घर के अंदर रहें। ठंडी हवा से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। अपने शरीर कोसुखाकर रखें। यदि कपड़े गीले हो जाएँ, तो उन्हें तुरंत बदलें। इससे शरीर की उष्मा बनी रहेगी। मौसम कीताजा जानकारी के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें। नियमित रूप से गर्म पेय पिएं। बुजुर्गों औरबच्चों का विशेष ख्याल रखें। शीतदंश के लक्षणों जैसे उंगलियों, पैर की उंगलियों, कानों की लोब और नाक कीनोक पर सुन्नता, सफेदी या पीलेपन के प्रति सजग रहें। शीतदंश से प्रभावित हिस्से की मालिश न करें। इससेअधिक नुकसान हो सकता है। शीतदंश से प्रभावित शरीर के हिस्सों को गुनगुने पानी में डालें। कंपकंपी कोनजरअंदाज न करें – यह एक महत्वपूर्ण अग्रिम संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है। कंपकंपी महसूस होने परतुरंत घर लौटें।
=================
श्री सुयश रामायण मण्डल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कथा श्रवण की
पं. मनोहरजी नागर ने संकट मोचन बालाजी मंदिर में महाआरती की
मन्दसौर। श्री सुयश रामायण मण्डल जनता कॉलोनी मंदसौर के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जनवरी माह में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। सुयश रामायण मण्डल निरंतर 19 वर्षों श्रीमद् भागवत कथा, राम कथा,एवं शिवपुराण की कथा का आयोजन करवाता आ रहा है। इस वर्ष भी इस परम्परा को कायम रखते हुए 20 वें वर्ष में भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संजय गांधी उद्यान में चल रहा है । उज्जैन के पंडित मनोहर नागर जी के श्री मुख से भागवत कथा का श्रवण पान हो रहा है, एक और परंपरा को सुयश रामायण मंडल निभाते हुए कथा के अंदर जो भी मंगलवार आता है उसे पर जनता कॉलोनी स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर पर बालाजी महाराज का चोला चढ़ाकर संत श्री के हाथों में महाआरती का आयोजन किया जाता है उसी के अंतर्गत कल मंगलवार को संत श्री के हाथों से महा आरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंडल के सभी सदस्य व जनता कॉलोनी मित्र मंडल एवं द्वारा बालाजी महाराज की आरती की गई एवं प्रसादी वितरण किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पंडित मनोहरजी नागर ने कहा कि कलयुग में पांच स्थानों पर प्रवेश किया था उसमें स्वर्ण का भी उल्लेख किया गया है स्वर्ण वही जो गलत तरीके से खरीदा गया गलत कार्यों से पैसा कमाया गया हो जिसका स्वर्ण खरीद हो गया हो उसी में कलयुग का वास होता है। आपने कहा कि ईमानदारी से कमाया हुआ सोने में कलयुग प्रवेश नहीं कर पाता है, आपने कहा है कि जिंदगी में दो चीजों का ध्यान रखना चाहिए किसी गरीब का दिल नहीं दुखाना चाहिए और दो मुंहे इंसान की राय कभी भी नहीं लेना चाहिए।
कथा श्रवण कराते हुए आपने कहा कि राजा परीक्षित को एक साधु ने बचपन में श्राप दिया था क्योंकि आप बचपन में बहुत नटखट हुआ करते तब आपने एक साधु के गले में रस्सी डालकर उन्हें डराया था कि आपके गले में सांप सांप करके तभी साधु ने उनको श्राप दे दिया था कि आपकी मौत एक सांप के काटने से ही होगी। पं. नागर ने ऐसे कई वृतांत सुनाते हुए सही जीवन जीने की सलाह दी।
कथा में पोथी पूजन समाजसेवी हिम्मत डांगी, सैफी बैंक अध्यक्ष विनय दुबेला, पक्षी बचाओं अभियान के राकेश भाटी, अशोक गुर्जर, गुजरबर्डिया सरपंच शांतिलाल गुंर्जर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय मुरड़िया, नपा में सांसद प्रतिनिधि कपिल भण्डारी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष विजय पोपट, कन्हैयालाल रायसेना सहित बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने किया।
===========
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें : कलेक्टर
कलेक्टर ने ग्राम लिंबावास में विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया
मंदसौर 4 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत निकाली जा रही यात्रा का ग्राम पंचायत लिंबावास में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर सभी विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। एक-एक स्टॉल पर पहुंचकर विभागों की योजनाओं जानकारी ली। स्टॉल पर हितग्राहियों के द्वारा कितने आवेदन दिए गए। कितनों का निराकरण किया गया। इसका भी बारीकी से अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान जितने भी पात्र हितग्राही हैं अगर उनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, तो उन्हें लाभ प्रदान करें। ऐसे हितग्राहियों से आवेदन ले तथा पोर्टल में दर्ज करें। इसके साथ ही विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। जिससे आम व्यक्ति इन योजनाओं के बारे में जान सके तथा लाभ प्राप्त कर सके। यात्रा के दौरान हर विभाग अपने-अपने विभाग की योजना के बारे में जानकारी लोगों को बताएं। गांव में किन लोगों को इन योजना का लाभ मिल रहा है। उसके बारे में भी जानकारी देवे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मल्हारगढ़ एसडीएम, जनपद सीईओ, विकासखंड अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, आमजन, पत्रकार मौजूद थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम लाउखेड़ी, सिहोर, एलची एवं बानीखेड़ी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा रिछा एवं लिम्बावास, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बनी एवं कुरावन, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा दुधाखेड़ी एवं टुंगनी, जनपद पंचायत सीतामऊ में बारेखेड़ीजागीर, खेताखेड़ा, किशोरपुरा एवं ढाबलाभगवान में भ्रमण किया।
===============
विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम भोलिया, लदुसा, टोलखेड़ी एवं आधारी निरधारी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा मल्हारगढ़ के वार्ड नं. 11 शा.हा.से. स्कूल, गुडभेली एवं काचरिया चंद्रावत, नारायणगढ़ में वार्ड नं. 9 मांगलिक भवन, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा देवरी एवं पिछला, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा कुंतलखेड़ी, ढाबलामोहन, जनपद पंचायत सीतामऊ में काचरिया, सेदराकरनाली, नाथूखेडी एवं ढोढर में भ्रमण करेंगी।
======================
गुराडिया प्रताप में लगभग 20 लाख रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया
मंदसौर 4 जनवरी 24/ सीतामऊ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा बताया गया कि गुराडिया प्रताप तहसील सुवासरा में लगभग 20 लाख 8 हजार रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्तकराया । गुराडिया प्रताप के भूमि सर्वे नंबर 375/3 रकबा 4.14 मद गैर मुनकिन मे से 2 हेक्टर है।भूमि पर तेजू पिता राधेश्याम मीराबाई पति अमरा रोशनबाई पति पुरालाल शंभुलाल पिता रोड़ाराधेश्याम पिता रतनलाल बालाराम पिता रोड़ा रतनलाल पिता नाथू लक्ष्मण पिता काना गब्बा पितादूल्हा रमेश पिता लक्ष्मण बगदू पिता प्यारा द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ था। राजस्व विभाग द्वारा भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया।
========
==============
बी.के. शिवानी दीदी का आत्मीय स्वागत फुलमाला व आतिशबाजी के साथ किया गया
मंदसौर। बम्ह्रा कुमारी शिवानी दीदी का आत्मकल्याण भवन पर कांग्रेस विधायक विपिन जैन, कांग्रेस प्रदेश कमेटी भोपाल महामंत्री रेखा राजेश मंडवारिया ओम शान्ति, बी.के. उषा बहन, श्यामा बहन, पत्रकार ब्रजेश जोशी, पार्षद प्रितम पंचोली, डॉ सुरेश पमनानी, मनहोर सौलंकी, जैठा भाई पमनानी दुबई, कमल जैन, दुर्गा भावननी, रेखा राजेश मंडवारीया, राजेश फरक्या, आदी द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ की पावन पवित्र नगरी मे बी.के. शिवानी बहन का आत्मीय स्वागत फुलमाला व आतिशबाजी के साथ किया गया। भगवान श्री पशुपतिनाथ की स्मृति चिन्ह पोरवाल समाज व जिला शान्ति समिति द्वारा भेट किया गया।
====================
================
महिला हैप्पीनेस प्रोग्राम और बच्चों के लिए मेधा योग शिविर संपन्न
सुवासरा में आर्ट ऑफ लिविंग कर्मयोगा द्वारा महिला हैप्पीनेस प्रोग्राम और बच्चों के लिए मेधा योग शिविर संपन्न हुआ उक्त शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक आरती देव और सुमेर सिंह देवड़ा द्वारा लगभग 40 महिला एवं बालकों को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के अद्भुत ज्ञान और सुदर्शन क्रिया अनुभव कराया गया उक्त शिविर का आयोजन प्रभु लाल जी रायका पटवारी शरद जी उदिया राजेश कुमार मुन्या शंकर सिंह प्रहलाद सिंह सिसोदिया अजय सिंह विकेश बागड़ी भारत विश्वकर्मा जगदीश परमार राहुल टेलर दशरथ सिंह आदि कई ऑफ लिविंग परिवार के सदस्यों द्वारा कराया गया उक्त आयोजन की जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग सदस्य सुषमा कुंवर सरपंच ग्राम पंचायत घसोई द्वारा दी गई।।
====================
मल्हारगढ़- ग्राम सुठोद में 8 जनवरी को राज्यपाल मंगूभाई पटेल व डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के दौरे को लेकर एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, टीआई राजेंद्र पंवार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान सरपंच कारूलाल पाटीदार, सचिव गोपाल शर्मा ,सहायक सचिव शिवम गुर्जर मौजूद थे।
=========
संचार कौशल के बिना प्रबंध का अस्तित्व नहीं – डॉ अग्रवाल
मंदसौर । संचार या संप्रेषण किसी भी व्यवसाय की जीवन धारा है। प्रबंध में संचार कौशल का उतना ही महत्व है जितना कि मानव जीवन में रक्त संचार व्यवस्था का । इसलिए प्रबंध की सफलता का श्रेय प्रभावी संचार को दिया जाता है।
उक्त विचार स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु ‘प्रबंध में संचार कौशल’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में विभाग निदेशक डॉ. अशोक अग्रवाल ने व्यक्त किए। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर अग्रवाल ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए कहा कि संचार सूचनाओं के आदान-प्रदान की एक सतत प्रक्रिया है ; जिसमें तथ्यों, विचारों एवं भावनाओं को विभिन्न माध्यमों से दूसरे व्यक्ति या समूह को पहुंचना होता है जिससे प्रबंधकीय उद्देश्यों एवं व्यवहार में सामंजस्य स्थापित होता है। विषय से संबंधित विशेष व्याख्यान आयोजन पर बधाई देते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने छात्रों को आगाह किया कि संचार में भ्रम से ग़लतफ़हमियाँ उत्पन्न होती है जिससे सही प्रबंधन में कठिनाइयां उत्पन्न हो जाती है,अतः इससे बचना आवश्यक है।इसके लिए समय-समय पर स्वॉट विश्लेषण करना भी जरूरी है। महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने शुभकामनाएं देते हुए छात्रों से ऐसे आयोजनों में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया। प्रोफेसर डॉक्टर रजत जैन ने अच्छे अंकों के लिए परीक्षा पूर्व श्रेष्ठ तैयारी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। प्रोफेसर साक्षी विजयवर्गीय ने आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजन व प्रोजेक्ट तैयार करने में छात्रों को आ रही कठिनाइयों का समाधान किया। आरंभ में प्रोफेसर शालू नलवाया ने विषय व्याख्यान की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं आयोजन के अंत में वक्ताओं के साथ ही छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया।
=====================
भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर लौटे दो सैनिकों का अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया भव्य स्वागत सम्मान
मन्दसौर। भारतीय सेना से दो सैनिक सेवानिवृत होकर लौटे, दोनों सैनिकों का अ.भा.पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर तहसील सीतामऊ द्वारा संगठन की कैप ,श्रीफल व माला से स्वागत सम्मान किया साथ ही जिले के सामाजिक संगठन, व ग्रामवासियो ने भी सेवानिवृत सैनिकों का स्वागत सम्मान किया।
2 जनवरी सुबह 8 मंदसौर रेल्वे स्टेशन पर ग्राम सेमलिया फौजी के सैनिक भंवर सिंह सिसोदिया को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर द्वारा स्वागत समान कर किया अपने ग्राम के लिए रवाना किया गया । इसी प्रकार 3 जनवरी को नाहरगढ़ के सैनिक जमनालाल सोनी का स्वागत सम्मान यात्रा मंदसौर पशुपतिनाथ से शुरू होकर अपने ग्राम नाहरगढ़ पहुंची।
ग्राम वासियों द्वारा दोनो सेवानिवृत्ति सैनिकों का अपने-अपने गांव नगर भ्रमण कर पुष्पवर्षा से सैनिकों का भव्य स्वागत सम्मान किया गया स्वागत जुलूस में देशभक्ति के गानों से सैनिकों के साथ नगरवासी भक्तिमय हुए और जोरशोर से भारत माता के जय कारा से नगर भ्रमण कर पुष्प वर्षा भी की ,जगह-जगह हुआ स्वागत किया गया ,इस अवसर पर संगठन के मार्गदर्शक महावीर परसाई, शम्भूगिरि गोस्वामी,शाकिर अहमद, मंगल सिंह सिसोदिया, दीपक सोनी धर्मेंद्र सोनी उप मीडिया प्रभारी नरेंद्र खटवड़,जितेन्द्र माली, दिनेश चौहान, दिलीप सिंह सिसोदिया, दिनेश परिहार, दिग्विजय सिंह सिसोदिया,मुकेश सोलंकी, संजय शर्मा,कमलेश भाटी,कोमल प्रसाद माली,बादर सिंह , महेश राठौड़,राजेश नागदा, प्रेम कुमार सोलंकी, आकाश द्रिवेदी, प्रदीप केरवा, प्रहलाद राठौर, लक्ष्मीनारायण सोलंकी भेरूलाल धनगर रामप्रसाद गेहलोत, गोविंद धाकड़, प्रहलाद कुमावत, कन्हैया गुर्जर नंदकिशोर व सैनिक स्कूल प्रबंधक सुनील शर्मा उपस्थित रहे।
——————-
सेवानिवृत्त होकर आ रहे आर्मी पैरा कमांडो का आज होगा भव्य स्वागत
मन्दसौर। देश भक्ति, राष्ट्र सेवा को समर्पित भारत माता के लाल और मंदसौर जिले की आन-बान और शान जाबाज सैनिक कुँ. विकास सिंह सोलंकी (आर्मी पेरा कमांडो) अपनी 19 वर्ष देश सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होकर सकुशल आज 5 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे अपने शहर मंदसौर में पधार रहे हैं।
स्वागत यात्रा भारत माता चौराहा से शुरू होगी एवं ,गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा होते हुवे, पीजी कॉलेज , कृषि उपज मंडी के सामने गांधीनगर में उनके निजी निवास स्थान पर भव्य स्वागत के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मन्दसौर के पूर्व सैनिको,परिवार के सदस्यों द्वारा संगठन की कैप,श्रीफल व माला पहनाकर मंदसौर में स्वागत व सम्मान किया जावेगा। सभी सैनिक एवं पूर्व सैनिकों, एवं शहरवासियों से विनम्र अपील है कि आप अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सैनिक का सम्मान करें।
================
राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा श्रद्धा से मनाई गई आचार्य जयंतसेन की 81वी पुण्य सप्तमी
मंदसौर। अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराजा के 81 वी पुण्यतिथि निमित् गौशाला में गौ माता को हरे चारे का आहार कराया गया।
यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जाता है। कार्यक्रम के लाभार्थी हिम्मतलाल सोभगमल संघवी परिवार थे।
सर्वप्रथम पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 5 नवकार गिनकर कार्यक्रम की शुरुआत की नितेशजी संघवी का बहुमान नवयुवक परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार फाफरिया एवम पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र कुमार डोसी ने किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया अंत मे परिषद के शिक्षा मंत्री महेंद्र छींगावत ने आभार माना।
कार्यक्रम में परिषद के कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत सहमंत्री विशाल हिंगड़ प्रचारमंत्री कुलदीप मारवाड़ी मंत्रीअजय चपरोत जितेंद्र लोढ़ा आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे।