मामला नर्सिंगघाट नाले का नपा की जेसीबी से पहले कालोनाइजर ने ही तोड़ा अतिक्रमण
///////////////////////////////////////
नर्सिंगघाट नाले को दफनाने की साजिश विफल!
सोशल मीडिया ने जिमेदारो की कर रखी थी नीद हराम, यह ताकत है सोशल मीडिया की!
सचिन जैन…✍🏻
मंदसौर- शहर के नर्सिंगघाट नाले को दफनाने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार खबर चल रही थी जिसके चलते प्रशासन द्वारा सीमांकन कर गेंद नपा के पाले में डाल दी थी। जिसके बाद नपा द्वारा नोटिस नोटिस की नौटंकी भी की गई किंतु लगातार सोशल मीडिया पर विरोध के चलते नौटंकी को हकीकत में नपा बदलने ही वाली थी की कालोनाइजर ने ही स्वय की जेसीबी से नाले से अतिक्रम को हटा दिया किंतु बड़ा सवाल यह है की आखिर नपा के जिमेदारो ने समय निकल जाने के बाद भी कालोनाइजर को पूरा पूरा मोका दिया जिसके चलते आज नाले से कुछ अतिक्रमण को हटाया गया है। हालाकि अभी कुछ और हिस्सा अतिक्रम की चपेट में है वह भी जल्द ही सोशल मीडिया के माध्यम से ही आमजनता के सामने खुलासा किया जाएगा।