शामगढ़मंदसौर जिला

हतुनिया में ग्रामीण जनों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूकता बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया 

हतुनिया में ग्रामीण जनों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूकता बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया 

शामगढ़।मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मेलखेड़ा के निर्देशानुसार ब्लॉक मेंलखेड़ा में मलेरिया निरोधक महा जून 2025 मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 12 जून को ग्राम पंचायत हतुनिया में ग्रामीण जनों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करने हेतु ग्राम पंचायत हतुनिया में मलेरिया निरोधक एडवोकेसी कार्यशाला कर स्वास्थ्य कर्मचारियों को ग्राम में नारे लेखन एवं चौपाल बैठक एवं ग्रामीण जनों को मच्छर जनित बीमारियों से जागरूक करने हेतु ग्राम पंचायत हतुनिया में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बैठक ली गई ।

बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच सचिव वार्ड पंचायत सदस्य ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं मेडिकल ऑफिसर मलेरिया निरीक्षक स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा पर्यवेक्षक आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ।

जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की घर-घर जाकर बुखार के रोगियों को खोज कर रेपिड किट से जांच करें जिससे मलेरिया पाए जाने पर तत्काल पूर्ण उपचार दें तथा जन समुदाय को लार्वा विनस्टी करण हेतु जागरूक करें एवं लार्वा कहां कहां पाया जाता है सर्वे कर लोगों को जानकारी देवें जैसे कूलर पुराने टायर टूटे-फूटे कबाड़ पानी के पक्षियों के पात्र पशुओं के लिए पानी टंकियां आदि इनको हर सप्ताह खाली करें साफ करें फिर पानी भरे जिससे मच्छरों की उत्पत्ति को रोका जा सके आसपास पानी जमा न होने दें जमे हुए पानी में जला हुआ तेल डालकर मच्छरों की उत्पत्ति को रोका जा सके और सभी के प्रयास होने चाहिए कि पानी को ढककर ही रखा जाए मच्छरों के काटने से बचने के लिए खिड़की दरवाजों पर मच्छर प्रूफ जाली लगए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें शाम के समय नीम की पत्तियों का धुआं करें एवं फास्ट कार्ड अगरबत्ती कोयल आदि का उपयोग कर मच्छरों के काटने से बचें कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है मलेरिया की जांच ग्राम की आशा कार्यकर्ता एवं सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ पर निशुल्क को उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}