सुवासरा विधानसभा के ग्राम खजुरीगौड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा
////////////////////////////////
मोदी की गांरटी यानि विकास की गारंटी – सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने ग्राम खजुरी गौड में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर विजय पाटीदार भी मौजूद रहे। साथी डॉ विजय पाटीदार ग्राम पंचायत अरनिया गौड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए
सीतामऊ – विकसित भारत संकल्प यात्रा ने अंतर्गत सांसद सुधीर गुप्ता ने सुवासरा विधानसभा के ग्राम खजुरी गौड़ में पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का श्रवण किया तदोपरांत ग्रामावासियो को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी दी। सांसद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। इसके साथ ही संासद सुधीर गुप्ता ने सभी विभागीय अधिकारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कर उन्हें लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद है कि उन्होंने जो गारंटिया दी हैं। वह पूरी करना और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान संासद ने आमजन से योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील भी की। कार्यक्रम मंे आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं के पत्र भी सौंपे। कृषि विभाग द्वारा कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। इसके साथ जिला सहकारी बैंक, महिला बाल विकास, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अन्य विभाग द्वारा सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को बताई गई और जो पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित रह गए है उन्हे भी कैंप के माध्यम से योजनाओं में जोड़ा गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ओपी परमार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा, भाजपा नेता भगवतीलाल सुरावत, मंडल उपाध्यक्ष नटवर सिंह, बृजराज सिंह, रामानुज जी, बुथ अध्यक्ष श्याम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोटडामाता सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।