तेज रफ्तार बाइक और जननी एक्सप्रेस की भिड़ंत: हादसे में सवार बाइक दोनों युवकों की मौत, प्रसूता की एंबुलेंस में ही हुई डिलीवरी
===================
नीमच -जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र हादसा हो गया। 31 दिसंबर की रात में नीमच-झालावाड़ मार्ग पर गांव जमालपुरा के पास एक बाइक और जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
दरअसल बाइक सवार रामपुरा की ओर से अपने गांव बरवाडीया जा रहे थे। दूसरी ओर से जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस एक डिलीवरी केस को लेकर राकेश शासकीय अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी दौरान जमालपुरा के पास ये हादसा हुआ।
हादसा इतना भयानक था कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इसे बाइक सवार एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे को रामपुरा शासकीय चिकित्सालय एम्बुलेंस से ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। वहीं जननी एक्सप्रेस में मौजूद प्रसूता का भी प्रसव इसी दौरान हो गया।
आज को मृतकों के शव का रामपुरा के शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस दर्दनाक में गांव बरवाडीया निवासी घनश्याम(26) और जगदीश (24) की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।