ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल के आलोट नाके पर माल वाहक ट्रक रूकते थे,ताल व्यापारियों का माल उतारने के लिए हम्माल वहां पर हाथ थेला गाड़ियां खड़ी कर माल उतारते थे। कुछ लोगों द्वारा इनके विरुद्ध अतिक्रमण की शिकायत की थी जिसपर नगर परिषद ने हाथ थेला गाड़ियों को हटाने की कार्यवाही कर जगह ख़ाली करवा ली। विरोध स्वरूप हम्मालो ने जगह नहीं छोड़ने की जिद कर हम्माल संगठन ताल द्वारा दो दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर धरने पर बैठ गए।
आज आलोट विधानसभा के विधायक चिंतामणि मालवीय के हस्तक्षेप कर अन्य स्थान का चयन कर 2 दिन से चले आ रहे विवाद को खत्म कराते हुए हम्मालो को ज्यूस पीलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई।समझोते के अनुसार हम्माल दिनांक 1जनवरी 2024 सोमवार तक पुरानी जगह एवं 2 जनवरी 2024 मंगलवार से नई नगर परिषद (ईदगाह) के पास जगह पर ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों से समान उतारकर नगर में बांटा जाएगा। ईदगाह के पास जगह स्थाई रहेगी। नगर के व्यापारी वर्ग से निवेदन किया गया कि कोई भी व्यापारी भाड़ा हिमाली बड़ा कर ना देवें जो पहले देते आए हैं उसी हिसाब से पैसे देना है।इस प्रकार हम्मालो की अनिश्चितकालिन भूख-हड़ताल धरने का पटाक्षेप हुआ।इस नवीन व्यवस्था से संतुष्ट होकर हम्मालो द्वारा विधायक चिंतामणि मालवीय व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी सहित व्यापारी वर्ग व पूर्व पार्षद नवीन मेहता उपस्थित थे।