घटनाटीकमगढ़मध्यप्रदेश
टीकमगढ़ में जतारा बीएमओ ने लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
टीकमगढ़। जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरेश शर्मा ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। उन्होंने अपनी लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक से खुद के सिर में गोली मार ली।गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक डॉ सुरेश शर्मा की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि वे अपने मकान में थे। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे उन्होंने आत्महत्या कर ली।सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग उनके घर पर पहुंच गए। मोहल्ले वालों ने तत्काल घटना की सूचना जतारा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने घर के अंदर लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम डॉक्टर के स्वजनों से पूछताछ करने में जुटी है।