धुधंडका में कृष्पाल सिंह नन्दु बामनिया का चल रहा जगह-जगह सट्टे का कारोबार

=======================
धुधंडका में बेखौफ चल रहे अवैध सट्टे से दलोदा थाना प्रभारी की साख पर बट्टा,,,,,!
दलोदा चोकी थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी सभी मोन
✍️ राजेन्द्र देवड़ा
मंदसौर। धुधंडका में बेखौफ चल रहा है सट्टे का कारोबार दलोदा पुलिस को सब मालूम होते हुए भी क्यों नहीं कर पा रही कारवाई,,,,! खाईवालों कृष्पाल सिंह,नन्दु चोटी और बामनिया के गुर्गों द्वारा चाय होटल तथा खुले में धुधंडका में जगह-जगह अपने गुर्गो को बिठाकर खुलेआम सट्टा चल रहा है। जिसकी मौखिक दलोदा थाना प्रभारी को नामजत शिकायत कर कार्रवाई करने से अवगत कराया था पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । जिसे दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार की साख पर बट्टा लग रहा है। पत्रकार राजेन्द्र देवड़ा ने दलोदा थाना प्रभारी को मौखिक धुधंडका गांव में खुलेआम संचालित हो रहे सट्टे पर कार्रवाई कि शिकायत पर दलोदा थाना प्रभारी को बताया तो उन्होंने कहां कार्रवाई करेंगे ऐसा कहकर पल्ला झाड़ दिया था। काबिल दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार क्या अब भी इस छोटे गांव में चल रहे बड़े स्तर पर सट्टे पर कार्रवाई करेगे या जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानीया से गुहार लगाना होगी। दलोदा थाना प्रभारी को धुधंडका ग्राम पंचायत मैं चल रहे अवैध तरीके से चल रहे सट्टे से गरीब परिवारों को बर्बाद होने से बचाने के प्रयास करना चाहिए एवं सट्टा कारोबारी कृष्पाल सिंह, नन्दु और बामनिया के ऊपर नकल कसना चाहिए।