
====================
आज असम के हैलाकंदी जिले के रंगपुर चतुर्थ नामक एक गांव के शिल्पकारों से मिले राघव चंद्र नाथ ।उन्होंने हस्तशिल्पी ममता नाथ द्वारा बनाई गई हस्त कला के कार्य देखें जो कि बहुत सुंदर था। राघव चंद्र नाथ ने हस्तशिल्पी ममता की प्रशंसा किया।
ममता ने बताया कि वह एक स्वयं सहायता समूह के सदस्या है तथा उनके कार्य में उनके लड़की भी सहायता करति है एवं वें पहले इस्तेमाल किया गया बोतल का इस्तेमाल करके नया नया सजीला वस्तु बनाते हैं।
राघव चंद्र नाथ ये सुनकर बहुत खुश हुए कि हस्तशिल्पी अपने बच्चों को भी हस्तकला का ज्ञान दे रही हैं ताकि ये सब हस्तकला समाज में रहें। राघव चंद्र नाथ ने हस्तशिल्पी की खुब प्रशंसा किया एवं भविष्य में इस तरह के ओर भी वस्तु बनाने के लिए कहा ।