3 वर्ष की उम्र से जीवन पर्यंत स्काउट गाइड के रूप में सेवाएं कर सकते हैं – राष्ट्रीय आयुक्त

भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर की 21 सदस्यीय टीम ने मार्च पास्ट में भाग लिया
मंदसौर ।मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर की 21 सदस्यीय टीम वेस्टर्न रेलवे द्वारा आयोजित रैली अहमदाबाद के साबरमती फुटबॉल स्टेडियम में भाग ले रही है । 14 से 19 दिसंबर तक चलने वाली इस रैली में लगभग 800 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं ,जिसमें लगभग 21 विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी।
इस रैली का उद्घाटन राष्ट्रीय आयुक्त स्काउट मनीष मेहता ने शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बताया कि 3 वर्ष के बालक से लगाकर जीवन की अंतिम सांस तक व्यक्ति स्काउट गाइड के माध्यम से अपनी सेवाएं राष्ट्र को समर्पित कर सकता है ।
आपने कहा कि 3 मिनट से 5 वर्ष तक फ़नी बनी ,5 से 10 वर्ष तक कब बुलबुल ,10 से 18 वर्ष तक स्काउट गाइड, 15 से 25 वर्ष तक रोवर्स रेंजर्स एवं 25 से अपने जीवन की अंतिम सांस तक स्काउटर गाइडर में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। छात्र जीवन में स्काउट गाइड का जो प्रशिक्षण होता है यह प्रशिक्षण छात्र को आत्मानुशासन, आत्मनिर्भरता स्वावलंबन का पाठ पढाया जाता है और राष्ट्र के निर्माण में स्काउट गाइड अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ।
इस कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के लिए मंदसौर जिले की गाइड मीनाक्षी मेघवाल शासकीय हाई स्कूल ढाबला गुर्जर ने अपने ट्रेडिशनल ड्रेस में किया।
जिले के समस्त स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया एवं मार्च पास्ट में भाग लिया। सभी स्काउट ने दंड प्रहार और शारीरिक सौष्ठव में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस का प्रदर्शन किया।
जिला दल प्रभारी महंत एनडी वैष्णव ,प्रभारी स्काउट जिला काउंसलर गिरधारी लाल भावसार ,जिला गाइड प्रभारी सलमा शाह राष्ट्रीय आयुक्त स्काउट मनीष मेहता से भेंटकर मध्य प्रदेश की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं उन्हें मध्य प्रदेश के उज्जैन एवं मंदसौर भोपाल के लिए आमंत्रित किया है, जिस पर उन्होंने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
ये थे अतिथिगण- राष्ट्रीय स्काउट चीफ कमिश्नर मनीष मेहता नई दिल्ली ,सुधीर कुमार शर्मा डिविजनल मैनेजर रेलवे अहमदाबाद के साथ ही शिविर संचालक पवन राजावत, स्टेट सेक्रेटरी ,डिस्टिक सेक्रेटरी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।उक्त जानकारी स्काउट एंड गाइड जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।