भोपालमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 17 दिसंबर 2023 रविवार

=======================

नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिए लेखा दल गठित

रतलाम 16 दिसम्बर 2023/  नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्ध के अंतर्गत नगर पालिका निगम रतलाम के वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद पद के निर्वाचन अंतर्गत व्यय लेखा-जोखा संधारण एवं निगरानी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा दल गठित किया गया है जिसकी प्रभारी, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रीति डेहरिया रहेगी, उनकी सहयोगी कर्मचारी में जिला पंचायत लेखा अधिकारी श्रीमती दीपिका रावल, लेखापाल श्री नरेंद्र पेंडारकर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर श्री शैलेंद्र सिंह भाटी सम्मिलित किए गए हैं।

========================

पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2023 समयबद्ध कार्यक्रम

रतलाम 16 दिसम्बर 2023/  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्द्ध का समयबद्ध कार्यक्रम निम्न अनुसार रहेगा।

जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य विगत 15 दिसंबर से प्रारंभ कर दिया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि आगामी 22 दिसंबर रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा जांच 23 दिसंबर को होगी। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर रहेगी। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतिक आवंटन 26 दिसंबर को होगा। मतदान 5 जनवरी को प्रातः 700 बजे से दोपहर 300 बजे तक होगा। मतगणना के अंतर्गत मतदान केंद्र पर की जाने वाली मतगणना केवल पंच पद के लिए 5 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर ईवीएम से की जाने वाली मतों की गणना 9 जनवरी को प्रातः 800 बजे से होगी। पंच पद की मतदान केंद्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं पंच पद की विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को प्रातः 1030 बजे से होगी।

सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 9 जनवरी को प्रातः 1030 से होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को प्रातः 1030 बजे से की जाएगी।

========================

नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

रतलाम 16 दिसम्बर 2023/  त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्ध के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा विभिन्न कार्यों के संपादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मैनपॉवर मैनेजमेंट के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव नोडल अधिकारी रहेंगे। इसके अलावा मॉडल कोड आफ कंडक्ट एवं कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, शिकायत निराकरण के लिए परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक, ट्रेनिंग मैनेजमेंट के लिए प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय डा. सुरेश कटारिया, मत पत्र मुद्रण स्ट्रांग रूम के लिए जिला कौशालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य, ईवीएम मत पेटी मैनेजमेंट के लिए कार्यपालक यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अनुराग सिंह, निर्वाचन मानदेय के लिए जिला पेंशन अधिकारी श्री एम.एल. लखनवी, मैटेरियल मैनेजमेंट के लिए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य श्रीमती रंजना सिंह, मीडिया मैनेजमेंट के लिए सहायक संचालक श्री शकील अहमद खान, कम्युनिकेशन प्लान के लिए सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री रविंद्र मिश्रा, कंप्यूटराइजेशन एवं सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट के लिए जिला सूचना अधिकारी श्री नरेंद्र चौहान, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी, यूआरएल के लिए ई गवर्नेंस मैनेजर श्री नरेंद्र सोलंकी, आईईएमएस पोर्टल के लिए ईदक्ष केंद्र के श्री मनीष शर्मा तथा निर्वाचन व्यय लेखा के लिए जिला पंचायत लेखाधिकारी श्रीमती प्रीति डेहरिया नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है।

==========================

बालक दीपक को मिलेगी सभी प्रकार की मदद, कलेक्टर से बात करके प्रसन्नचित हुआ बालक

रतलाम 16 दिसम्बर 2023/  रतलाम में कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शुभारंभ समारोह के पश्चात वहां उपस्थित बालक दीपक मालवीय ने जब कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार को देखा तो उनसे मिलकर दिव्यांग पेंशन तथा आधार कार्ड की मांग की। ट्राईसाईकिल पर सवार  शैरानीपुरा के लगभग 13 वर्षीय बालक दीपक की बात को कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने संवेदनशीलता के साथ सुना, वहां उपस्थित प्रभारी जनपद सीईओ रतलाम श्रीमती पिंकी साठे को निर्देशित किया कि बालक दीपक का आधार कार्ड तत्काल बनवाया जाए तथा उसकी दिव्यांग पेंशन भी स्वीकृत की जाए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि दीपक के अलावा अन्य भी इसी प्रकार के बच्चों को चिन्हित करके उनके आधार कार्ड बनवाये जाएं तथा अन्य मदद की जाए। कलेक्टर से चर्चा करके बालक दीपक प्रसन्नचित अपने घर लौटा।

============

रतलाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ

जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम में आयोजित किया गया

रतलाम 16 दिसम्बर 2023/  रतलाम जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित हुआ जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। इस अवसर पर जिले को प्राप्त प्रचार वाहनों को विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया, श्री हेमंत राहोरी, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, निगम आयुक्त श्री एपी सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी, हितग्राही आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में शासन की योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान किया गया लाभ वितरित किए गए।

कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पाद प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में जिन हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के लाभ अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए उसके अंतर्गत रानू मेहता, पार्वती मेहता, राधेश्याम धामनिया, नाज़नीन तथा माहेनूर को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का लाभ रमेशचंद्र, प्रेमलाल सिलावट, कैलाशीबाई को प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना का लाभ विलमबाई को दिया गया। स्वच्छता मित्र सम्मानित किए गए इनमें फूलचंद्र मोहन, सावित्री, श्यामलाल, बंटी जगदीश, राकेश, राजू सम्मिलित है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र योजना में वंदना पांचाल को फूड बास्केट प्रदान की गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी में श्रीमती शारदा परमार सम्मिलित रही। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में श्रीमती नीरज बाला वाघेला लाभान्वित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज शर्मा ने किया आभार निगम आयुक्त ने माना।

========================

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 17 दिसंबर को सभी विकासखण्डों में कैंप आयोजित होंगे

रतलाम 16 दिसम्बर 2023/  विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगामी 26 जनवरी तक जिले में कैंप आयोजित किया जाकर हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण प्रचार वेन के माध्यम से किया जाएगा। विकास फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रतिदिन के लिए कैलेंडर तैयार किया गया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। पेंशन योजनाओं के स्टाल लगेंगे, शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आधार कार्ड अपडेशन होंगे, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह अपने स्टॉल लगाएंगे, कृषि विभाग का स्टाल रहेगा अन्य विभागों के भी स्टॉल रहेंगे।

यात्रा के अंतर्गत 17 दिसंबर को सभी विकासखण्डों में कैंप आयोजित होंगे, जिन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे उनमें रतलाम शहर में दो बत्ती चाट चौपाटी पर सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक तथा बिरियाखेड़ी में संत कंवरराम खेल मैदान के पास दोपहर 3ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक कैंप आयोजित होंगा। इन स्थानों पर भारत सरकार द्वारा भेजी गई विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पंजीकृत किया जाएगा, हितग्राही लाभ वितरित किए जाएंगे।

इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 17 दिसंबर को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे उनमें विकासखंड आलोट के पीपलखेड़ी, केलुखेड़ा, विकासखंड बाजना के इमलीपाड़ा कला तथा बाजना, विकासखंड जावरा के भीमाखेड़ी तथा जावरा, विकासखंड पिपलोदा के उमेदपुरा तथा आम्बा, विकासखंड रतलाम के नौगांवाकला तथा भारोड़ा, विकासखंड सैलाना के उण्डेर तथा पूनियाखेड़ी सम्मिलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}