मंदसौरमंदसौर जिला
मंदसौर नेहरू बस स्टैंड पर गलती से छुटा हुआ भरा बैग पुलिस स्टाफ ने लोटाया

मंदसौर नेहरू बस स्टैंड पर किसी यात्री का भरा हुआ बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया था जो की पुलिस आरक्षक हेमंत भट्ट को मिला जो की ऑटो रिक्शा के साथ आरक्षक आनंदसिंह व हेमंत भट्ट के द्वारा यात्री को मंदसौर में 1 घंटे से ढूंढ कर सही सलामत वह भरा हुआ बेग लौटाया जिसमें वह यात्री का बेग था वहां यात्री ने दोनों पुलिस आरक्षक हेमंत भट्ट आनंद सिंह एवं ऑटो रिक्शा वाले का धन्यवाद किया।