
पिछले काफी दिनों से बच्चन परिवार में तनाव की खबरें सामने आ रही है। बच्चन परिवार के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच में खटपट की चर्चा लगातार हो रही है। अब नया अपडेट ये सामने आया है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तनाव बढ़ गया है। संभव है कि दोनों अलग होने का फैसला भी ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली से जुड़े लोगों ने बताया है कि ऐश्वर्या और अभिषेक अभी तक बेटी आराध्या की वजह से साथ थे। वरना सालों से दोनों के बीच चीजें बिगड़ चुकी हैं। लेकिन अब मामला हाथ से निकल चुका है और दोनों बड़ा कदम भी उठा सकते हैं।