शिव मंदिर के सामने विराजमान होंगे नंदी हटेगी गांधी प्रतिमा

///////////////////////////
परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय -प्रस्ताव पारित
शामगढ़- शिव हनुमान मंदिर के सामने लगी हुई गांधी प्रतिमा स्थानांतरित की जाएगी नगर परिषद की बैठक जिसमें सभी पार्षद शामिल हुए उसमें सर्व सम्मति से इस प्रतिमा को हटाकर अन्यत्र स्थान पर लगाने का निर्णय लिया गया l आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शिव हनुमान मंदिर समिति द्वारा शिव हनुमान मंदिर के सामने नंदीश्वर भगवान की मूर्ति लगाए जाने की मांग नगर परिषद शामगढ़ से की थी नंदीश्वर भगवान की स्थापना हेतु गांधी जी की प्रतिमा अन्यत्र स्थापित करना आवश्यक हो गया था l
नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने बताया कि नगर परिषद की साधारण बैठक में सभी पार्षदों द्वारा इस मूर्ति को हटाए जाने के लिए सहमति दे दी गई है इस निर्णय के पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने अपने पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शिव हनुमान मंदिर पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया सूत्रों से पता चला है कि आने वाले कुछ दिनों में गांधी जी की प्रतिमा यहां से मिडिल स्कूल ग्राउंड में स्थापित की जा सकती है l माल्यार्पण के कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव के साथ उपाध्यक्ष डाली गोपाल जोशी भाजपा नेता नरेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी बलवंत सिंह पंवार दिलीप वधवा कृष्णा नवीन फरक्या सिद्धार्थ जोशी सिंटू धमोनिया सीता दीपक जांगड़े गोपाल जोशी ईश्वर गुर्जर विनोद काला गोपाल खाती पूर्व एल्डर में रामगोपाल खाती मनोज चौधरी राज कला दिनेश खाती प्रतीक गुप्ता पुष्कर काला विनोद काला कैलाश डाबी रवि सेठिया सुरेश पटेल दिनेश काला शिव धनोतिया सुरेश सेठिया के साथ शामगढ़ के कार्यकर्ता नगर वासी उपस्थित थे। परिषद की साधारण बैठक में वार्ड नंबर 4 पार्षद माधुरी पवन पांडे वार्ड नंबर 12 पार्षद राधा गोपालदास नंदवानी और वार्ड 13 की पार्षद तोशीब आरिफ बैग अनुपस्थिति रही।