सुरक्षा का ‘आलंबन’, समय पर घर नहीं पहुंचे बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे तो आपके मोबाइल पर आएगा अलर्ट

/////////////////////////////
सिटीजन काप एंड्रायड एप्लीकेशन में नया सेफ्टी फीचर आलंबन जोड़ा गया।
मोबाइल फोन में बिना इंटरनेट के भी संचालित हो सकेगा यह एप
✍🏻विकास तिवारी
भोपाल। जन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम के अंतर्गत लागू की गई सेवा सिटीजन काप एंड्रायड एप्लीकेशन में नया सेफ्टी फीचर ‘आलंबन’ जोड़ा गया है। अब आपके अपने यदि समय पर घर नहीं आते हैं तो आप दूसरे शहर में रहते हुए भी इसका अलर्ट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए घर-परिवार के बुजुर्ग, महिलाओं एवं बच्चों के मोबाइल पर सिटीजन काप एंड्रायड एप्लिकेशन डाउनलोड कर तीन इमरजेंसी नंबर सेव करने होंगे। तय समय के अंदर यदि बुजुर्ग, महिलाएं या बच्चे लौटकर घर नहीं आते हैं और आप किसी जरूरी काम से अन्य शहर में मौजूद हैं तो भी इसका अलर्ट आपको आपके मोबाइल पर मिल जाएगा। इस प्रकार आप आपात स्थिति में घर परिवार के पास मौजूद बाकी सदस्यों से संपर्क कर समस्या का समाधान कर सकेंगे। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, एसीपी अवधेश गोस्वामी, अनुराग शर्मा, डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने नई एंड्रायड सेवा के बारे में पुलिस कमिश्नर कार्यालय में लोगों को तरीके समझाए।
बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को फायदा
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग एवं महिलाएं जरूरी कार्य से प्रतिदिन घर से बाहर निकलते हैं। इसी प्रकार बच्चे स्कूल, ट्यूशन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए घर से बाहर निकलते हैं। शहर के इन महत्वपूर्ण नागरिकों की सुरक्षा के लिए एंड्राइड एप सिटीजन काप पर यह फीचर एक्टिवेट कर दिया गया है। कुछ आसान चरणों में बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों की सुरक्षा को बेहद पुख्ता किया जा सकता है।
आफलाइन मोड में भी चलेगा एप
सिटीजन काप एंड्रायड एप्लीकेशन बगैर इंटरनेट के भी संचालित हो सकेगा। आलंबन फीचर में इमरजेंसी नंबर एवं मैसेज सेव करने के बाद घर वापस लौटने का टाइम सेट किया जा सकता है। इस टाइम पर यदि आप घर की लोकेशन पर नहीं पहुंचेंगे तो जीपीएस आधारित आपकी करंट लोकेशन एसएमएस के माध्यम से आपके तीन इमरजेंसी नंबरों पर बगैर कोई बटन दबाए आटोमेटिक सेंड हो जाएगी।
ऐसे काम करेगा फीचर
– सिटीजन काप के इस फीचर पर इस आप्शन में जाने पर अपने किसी भी तीन परिजनों या परिचित का फोन नंबर सेव करना होगा। इसके बाद मुसीबत के समय जो अलर्ट जाएगा उसके लिए एक मैसेज लिखना होगा।
– आफिस, स्कूल, ट्यूशन क्लास, कोचिंग, मंदिर, घूमने, मार्निंग वाक पर जाते समय एक नियमित समय को इस टाइमर में सेट करेंगे। किसी कारणवश वो इस समय सीमा में घर नहीं पहुंच पाते हैं, तो फीड नंबरों पर मदद के लिए लोकेशन के साथ मैसेज जाएगा।
– सिटीजन काप फाउंडेशन के फाउंडर राकेश जैन बताते है कि यह नया फीचर खासकर सीनियर सिटीजन, कालेज गर्ल्स व कामकाजी महिलाओं के लिए मददगार है। महिलाएं जिनका कार्य समय विषम होता है, जिन्हें घर लौटने में रात हो जाती है, उनके लिए ये एक प्रभावी सेफ्टी टूल है।