समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 05 जनवरी 2023 गुरुवार

बाबा रामदेव मंदिर निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न
मन्दसौर। ग्राम सूरी में मारू भांबी समाज द्वारा बाबा रामदेव मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष, जिला योजना समिति एवं जिला पंचायत सदस्य श्री दीपसिंह गुर्जर रहे। मुख्य अतिथि श्री गुर्जर द्वारा मंदिर निर्माण हेतु 51 हजार रू. की घोषणा की गई।
सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारत सिंह पंवार, राजेंद्रसिंह पंवार, भोपालसिंह पंवार, युवा साथी मुकेश धनगर, मारू भांबी समाजजन वरिष्ठ हेमराज डांगी, जगदीश भाटी, शंभूलाल भाटी, राजू जोगचंद, घनश्याम, जगदीश डांगी, गौतम डांगी, कैलाश जोगचंद, कमलेश परिहार, जगदीश बारूपाल, विनोद रोरिया, विनोद पड़ीहार, मुकेश परिहार, मिथुन रोरिया आदि समाज जन उपस्थित रहे। एवं आभार जगदीश भाटी द्वारा प्रकट किया गया। यह जानकारी राहुल डांगी द्वारा दी गई।
===============
अध्यक्ष श्री तिवारी ने 100 वैवाहिक जोड़ों को तत्काल 50 लाख की राशि का लाभ प्रदान किया
पंचायत स्तर पर रेन बसेरा स्थापित करें : मंत्री श्री डंग
श्रम विभाग योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें : अध्यक्ष श्री तिवारी
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की बैठक संपन्न
मंदसौर ।अध्यक्ष म.प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्री हेमन्त तिवारी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक सुशासन भवानी सभागृह में आयोजित की गई बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा सख्त निर्देश प्रदान किए गए कि श्रम विभाग योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। यह प्रचार प्रसार हर पंचायत स्तर तक हो। जिससे लोगों को श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी पता चल सके तथा वे इन योजनाओं का लाभ ले सके।
इस दौरान अध्यक्ष श्री तिवारी ने 100 वैवाहिक जोड़ों की सहायता राशि जो कुछ समय से अप्राप्त थी, तत्काल स्वीकृत कराके 100 जोड़ों को 50 लाख 96 हजार का हित लाभ प्रदान किया।
श्रमिक आश्रय सेड जगह जगह पर बनाएं। जिससे श्रमिक आसानी से विश्राम कर सके। श्रमोदय विद्यालय संचालित करें। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करें। जिससे खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बड़े। आवास के अंतर्गत श्रमिक को अलग से 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती हैं। वह भी लाभ श्रमिकों को प्रदान करें। सामूहिक विवाह के अंतर्गत अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो। इसके लिए व्यापक प्रचार करें। इसके साथ ही सामूहिक विवाह में आयोजक को भी अलग से 6 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री तिवारी द्वारा विशेष तौर पर कहा गया कि सरकार के द्वारा जनता के पास जाकर स्वयं मदद की जा रही है। हर जिले में मंडल के माध्यम से भ्रमण हो रहा है तथा जनता की मदद की जा रही है। अन्य राज्यों की योजना जो श्रमिकों के लिए कल्याणकारी हैं। उनको भी राज्य में लाया जाएगा। अगर श्रमिक को फंड की जरूरत होती है, तो तत्काल योजना के माध्यम से भुगतान किया जाता है। श्रमिक की मृत्यु होने पर तत्काल चार चार लाख रुपए की मदद की जाती है। इसके साथ ही जिले में श्रमिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने में बेहतर काम किया है।
इसके लिए प्रशासन की प्रशंसा की। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंसी लाल गुर्जर, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित श्रम विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, कर्मकार मंडल से जुड़े हुए व्यक्ति मौजूद थे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा कहा गया कि रेन बसेरा पंचायत स्तर पर भी स्थापित करें। पंचायत स्तर पर रेन बसेरा स्थापित करने के लिए सरकार के द्वारा 10 लाख रुपए प्रदान किए जाते हैं। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिलना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक योजना के बारे में गांव-गांव में व्यापक प्रचार प्रसार करें। कर्मकार कल्याण मंडल के माध्यम से भी युवाओं, विद्यार्थियों, मजदूरों एवं आम नागरिकों को कई प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। इसलिए ऐसे व्यक्ति जिनको सहायता की आवश्यकता है उनकी तत्काल मदद करें।
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को यूपीएससी की तैयारी करने पर कोचिंग की फीस भी कर्मकार मंडल के माध्यम से प्रदान की जाती है। उसका भी लाभ जिले के युवाओं को प्रदान करें।
================
जिले की समस्त चार विधानसभा क्षेत्रों में 28 हजार 691 मतदाता जोड़े
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन संपन्न
मंदसौर । राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 को 01.01.2023 अर्हता तिथि के मान से कार्यक्रम अनुसार फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया गया। जिसके अंतर्गत मंदसौर जिले की समस्त 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 10,07,865 मतदाता के नाम दर्ज है। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणजीत कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार गण मौजूद थे।
नवीन मतदाताओं के नाम NVSP, VHP, VHA एवं बीएलओं के माध्यम (गरुडा एप्प) से कुल 28,691 नवीन नाम जोड़े गये है एवं साथ ही मतदाता सूची में नाम निरसन हेतु 12872 नाम मृत्यु/स्थान परिवर्तन/दोहरे पंजीकरण के कारण हटाए गए है। संशोधन हेतु कुल 6811 आवेदन प्राप्त हुये है।
मंदसौर जिले में अंतिम प्रकाशन (दिनांक 05.01.2023) के अंतर्गत 4 विधान सभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 1007865 मतदाता के नाम दर्ज है। जिसके अंतर्गत में पुरुष मतदाताओं 513267 महिला मतदाताओ 494581 एवं अन्य मे 17 थर्ड जेण्डर है। मंदसौर जिले में जनसंख्या लिंग अनुपात 966 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 963.59 है। इसी प्रकार कुल सर्विस मतदाता 1323 है।
मंदसौर जिले में प्रारूप प्रकाशन के अंतर्गत 4 विधान सभाओ में कुल मतदाताओं की संख्या 992046 थे। जिसके अंतर्गत में पुरुष मतदाताओ 505470, महिला मतदाताओ 486562 एवं अन्य मे 14 थर्ड जेण्डर थे। मंदसौर जिले में जनसंख्या लिंग अनुपात 966 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 962.59 था। इसी प्रकार कुल सर्विस मतदाता 1323 थे।
अंतिम प्रकाशन में मतदाता सूची का निशुल्क वितरण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास भी सूची उपलब्ध कराई गई। जिनका वाचन बीएलओं द्वारा किया गया है एवं मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन भी किया गया है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल की वेबसाईट http://ecomadhyapradesh.nic.in पर भी अंतिम प्रकाशन की मतदाता सूची की फोटो रहित सूचियाँ उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ रु 100/- प्रति विधानसभा के दर से भी निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है।
==================
जिले की समस्त आंगवाडियों का संचालन प्रात: 10 से 5 बजे तक
आंगनवाड़ी में बच्चे 10 से 5 बजे तक रहेंगे उपस्थित
मंदसौर । कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा वर्तमान में मौसम परिवर्तन अंतर्गत शीत लहर एवं ठंड अधिक होने से जिले की समस्त आंगवाडियों का संचालन प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। आंगवाड़ी में बच्चों 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित रहेंगे। यह आदेश 15 फरवरी 2023 तक लागु रहेगा।
================
समरथ ने बैंक की नौकरी छोड़ 27 लाख में गार्लिक प्रोसेसिंग का उद्योग स्थापित किया
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना ने समरथ की जिंदगी बदल दी
मंदसौर ।मंदसौर जिले के गांव गुर्जर बर्डीया के रहने वाले समरथ गुर्जर (9826929713) एक समय बैंक में नौकरी करते थे, लेकिन उन्हें नौकरी करना ठीक नहीं लगा। उनका सपना था कि, मैं 1 दिन अन्य लोगों को भी रोजगार दूंगा। और उनके इस सपने को पूरा करने में उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना ने पूरा सहयोग किया। समरथ को उद्यानिकी विभाग के माध्यम से जानकारी मिली की वह गार्लिक के लिए उद्योग स्थापित कर सकते हैं। उसके लिए सरकार ने योजना चलाई है। उन्होंने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और उन्हें बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से 27 लाख 90 हजार का लोन मिला। जिस पर उन्हें 10 लाख रुपए की सब्सिडी भी प्रदान की गई।
श्री समरथ गुर्जर कहते हैं, कि मैंने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और मात्र 5 महीने में मुझे लोन प्राप्त हो गया। मेने 2 माह पहले ही यूनिट स्थापित की है। इसके माध्यम से गार्लिक बना रहा हूं और उस गार्लिक को मंदसौर के साथ-साथ अन्य जिलों में भेजता हू। इस मशीन से लहसुन की ग्रेडिंग भी होती है। जिससे मंडी में लहसुन की दाम अधिक मिलते हैं। आसपास के अन्य किसान भी लहसुन की ग्रेडिंग कराने के लिए आते हैं। उससे भी मुझे अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही हैं। इनका कहना है कि मेरा उद्योग इसी तरह से चलता रहा तो मैं आगामी 1 से 2 वर्ष में लोन का सारा पैसा भी जमा करा दूंगा।
मेरी यूनिट को देखने के लिए अन्य जिलों से भी किसान आते हैं। भविष्य में इसको और बड़ा करने की सोच रहे हैं। इसके माध्यम से लहसुन के अन्य प्रोडक्ट का भी उत्पादन करेंगे। इसके साथ ही गार्लिक को रखने के लिए एक कोल्ड रूम भी बनाएंगे।
इस यूनिट को स्थापित करने में कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं उद्यानिकी विभाग का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। मैं अब पूरे परिवार को रोजगार दे रहा हूं। इसके साथ ही 5 से 6 अन्य युवाओं को भी रोजगार दिया है। यह यूनिट इतनी अच्छी है, कि मेरे बच्चे भी इसमें पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ये स्वयं तो आगे बढ़े है साथ में अन्य किसानों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इनका विशेष तौर पर कहना है, कि मेरी स्वयं की गार्लिक यूनिट स्थापित होने की वजह से परिवार, गांव, समाज एवं रिश्तेदारी में मेरा मान सम्मान बढ़ा है। =================
श्री सत्यनारायण जाट वर्मी बेड से चला रहे अपने घर व परिवार की आजीविका
मंदसौर ।श्री सत्यनारायण जाट कहते हैं कि, उद्यानिकी विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण मेरा घर, मेरा परिवार की आजीविका चल रही है। यह कार्य असंभव था, लेकिन सरकार की जनहितेषी, जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण संभव हुआ है। सरकार हमेशा किसानों की हितैषी रही है और किसानों के हित में ही सोचती है। सरकार ने किसानों के लिए कई लाभकारी, कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। मुझे उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के माध्यम से वर्मी बेड मिला। इसके साथ ही मुझे 2 किलो केंचुए भी दिए गए। मैंने अपने खेत पर वर्मी बेड लगाया। उसमें केंचुए डालें। इससे मुझे खाद तैयार करने में बहुत लाभ प्राप्त हुआ। अब मैं वर्मी बेड के माध्यम से खाद को बेचता भी हूं। जिससे मुझे आय प्राप्त होती हैं। उस आय से मेरा परिवार बहुत अच्छे से चल रहा है। इसके साथ ही यह खाद पर्यावरण के लिए भी हितेषी हैं। इसलिए कई किसान मेरे से यह खाद ले जाते हैं। मेरा यह कहना है कि, सभी किसान को इस तरह की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। इसके लिए सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद।
=================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना सप्ताह का होगा आयोजन
12 जनवरी 2023 तक होगा
मंदसौर । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर के द्वारा 12 जनवरी 2023 तक तक मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के मार्गदर्शन एवं प्रकरण तैयार कराने के लिए सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर में किया जाऐगा । महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर द्वारा अनुरोध किया गया है कि क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंक सूची, जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो) निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आयकर दाता होने पर 3 वर्षो का आयकर विवरण, परियोजना प्रारूप, कोटेशन इत्यादि के साथ उपस्थित होकर प्रकरण तैयार करवाऐं एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वकांशी योजना का लाभ उठाये।
उद्यम क्रान्ति मध्यप्रदेश शासन की एक मात्र ऐसी योजना है जिसमें व्यवसाय एवं व्यवसायिक वाहन जैसे टेक्सी, बस, ट्रेक्टर, डम्फर, जेसीबीए हाइड्रा मशीन, फोकलेन मशीन, व्यवसायिक छोटे वहान के साथ किराना दुकान जनरल स्टोर खाद्य बीज दुकानए हार्डवेयर, भवन निर्माण सामाग्री एवं अन्य सभी व्यवसायिक गतिविधियाँ इत्यादि के लिए 25 लाख रूपए का लोन इस योजना में प्राप्त किया जा सकता है जो व्यक्ति अभी तक बैंको के माध्यम से मुद्रा लोन लेते थे उन्हे किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नही होता था ऐसे लोग भी इस योजना के अन्तर्गत लोन लेकर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं गारंटी फीस का लाभ प्राप्त कर सकते है
मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्यम क्रान्ति योजना कि पात्रता शर्तों में परिर्वतन किया गया है अब 8 वी कक्षा उत्तीर्ण एवं उम्र 18 से 45 वर्ष तक के शिक्षित बेरोजगार योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत जिले को 1800 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिले की सभी बैक शाखा को लक्ष्य दिये जा चुके है उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये लक्ष्य प्राप्त हुए है। उद्योग विभाग ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 45 वर्ष और न्यूनतम 8 वी कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा। जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना के आवेदन samast.mponline.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जाना है ।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
मंदसौर । नेहरू युवा केन्द्र मन्दसौर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रामीण युवाओ के लिये खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से खेल कूद प्रतियोंगिताओं का आयोजन किया 10 जनवरी से 16 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। 10 जनवरी को पिपलियामण्ड़ी उ. मा. वि. मैदान पर, 11 जनवरी को दलोदा खेल मैदान पर, 12 जनवरी को श्रीराम शा. उ. मा. वि. सीतामऊ एवं 16 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय खेलेकूद प्रतियोगिता राजीव गाँधी पी.जी. कॉलेज मैदान मन्दसौर में सम्पन कराई जावेगी । प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकस्सी, गोला फेंक, 100 व 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं होगी। पिपलिया मंडी में खेल प्रशिक्षक श्री गोपाल धनगर, दलौदा में प्रियंका प्रजापति, सीतामऊ में श्री मयूरसिहं राठौर खेलकूद सम्पन्न करायेगें। उक्त स्थलों पर खेल कूद प्रतियोंगिताओं संबंधी व्यवस्थाऐं केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक श्री आनन्द फूलोद मो. नं 6263541928, मो. नं श्री रोनक शर्मा 18839923727, मो. नं श्री आदित्य पाटीदार 9589088166 एवं श्री दीशांत टीपन 8085758394 को जिम्मेदारी सोपी गई। खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवा अधिक जानकारी हेतु श्री शुभम रेटुदिया मो. 7692871622 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
====================
डाकघर की ब्याज दरों में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि
मंदसौर ।भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न अल्प बचत योजनाओं की भारत सरकार 01 जनवरी 2023 से लगभग 20% तक की वृद्धि की गई है। भारत सरकार द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से बचत खाता (SB). आवर्ती जमा खाता (RD), मासिक आय योजना ( 1 वर्षीय, 2 वर्षीय, 3 वर्षीय, 5 वर्षीय) वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (SCSS), लोक भविष्य निधि खाता (PPF). सुकन्या समृद्धि राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) एवं किसान विकास पत्र (KVP) जैसी लोकलुभावन एवं जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जाती हैं। योजनाओं के माध्यम से लोगों को अल्प बचत के प्रति जागरूक किया जाता है।
ब्याज दरों में की गई उक्त वृद्धि में सीनियर सिटीजन एवं आयकरदाताओं की बचत को प्रोत्साहन देने हेतु इस बार विशेष ध्यान रखा गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मासिक आय योजना में बढोतरी के बाद क्रमश: 8.0 % एवं 7.1% निर्धारित की एससीएसएस योजना के तहत अब व्यक्तिगत द्वारा 15 लाख तक का निवेश किये जाने पर त्रैमासिक ब्याज रूपये 30000/- यहा मासिक आय योजना में रु 9 लाख का निवेश करने पर रूपये 5325/- प्रतिमाह ब्याज देय होगा। टैक्स सेविंग योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पत्र (NSC), 5 वर्षीय सावधि जमा खाता एवं वरिष्ठ नागरिक जमा योजना (SCSS) सभी में लगभग 20% की वृद्धि की गई है।
डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर विभिन्न पर कैंप आयोजित किये जा रहे है एवं जनमानस में डाकघर की विभिन्न योजनाओं में निवेश के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण हेतु जागरूकता रही है। आमजन उक्त बचत योजनाओं में निवेश करके उच्च ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में मंदसौर एवं नीमच जिले के आमजन अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में सम्पर्क कर उक्त बचत योजनाओं में निवेश करके उच्च ब्याज दर प्राप्त कर सकते है।
===================
मध्यप्रदेश कर रहा है प्रधानमंत्री के स्वच्छ ऊर्जा संकल्प को साकार
मंदसौर । जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसे ज्वलंत मुद्दों से जूझते विश्व की पर्यावरणीय सुरक्षा के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फ्रांस में नवम्बर 2015 में लिये गए संकल्प में मध्यप्रदेश बेहतरीन योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश ने पिछले 11 वर्षों में सोलर ऊर्जा में 54 और पवन ऊर्जा में 23 प्रतिशत की वृद्धि की है। वर्तमान में साढ़े पाँच हजार मेगावाट ग्रीन ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। इससे एक करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है जो 17 करोड़ पेड़ के बराबर है।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग और विभागीय प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की लगातार मेहनत के चलते आज मध्यप्रदेश नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में न केवल देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है बल्कि यहाँ तमाम बड़ी परियोजनाओं में काम हो रहा है। देश और विदेश के निवेशक मध्यप्रदेश की ग्रीन परियोजनाओं में निवेश करने के इच्छुक हैं। राज्य मेगा उद्योगों के लिये अनुकूलित पैकेज के साथ अक्षय ऊर्जा उत्पादक कम्पनियों को आकर्षक प्रोत्साहन देता है। प्रोत्साहन नीति में राज्य बिजली शुल्क और ऊर्जा विकास उपकर में भी छूट प्रदान करता है। विश्व की सबसे बड़ी सौर परियोजनाओं में से एक रीवा सौर परियोजना को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा जुलाई 2020 को राष्ट्र को समर्पित किया जा चुका है।
विश्व की सबसे बड़ी 600 मेगावाट की ओंकारेंश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना के प्रथम चरण (278 मेगावाट) का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इस योजना के लोकार्पण के लिये आमंत्रित किया गया है। देश और विदेश के हरित ऊर्जा उत्पादन में तेजी से अपनी पहचान बना रहे मध्यप्रदेश ने पिछले चार वर्षों में अनेक उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। आगर-शाजापुर-नीमच सौर परियोजना (1500 मेगावाट) विकास कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके लिये बिड में देश की सबसे न्यूनतम दर रूपये 2.14 प्रति यूनिट मिली है। प्रदेश में देश की अद्वितीय नवकरणीय ऊर्जा नीति 2022 बनी है। इसमें ग्रीन हाईड्रोजन, पम्प हाईड्रो, सोलर विन्ड हाईब्रिड आदि के लिये विशेष प्रावधान किया गया है।
यहीं नहीं 2950 मेगावाट की ओंकारेश्वर, छतरपुर और मुरैना परियोजना का तकनीकी अध्ययन पूरा हो चुका है। किसानों के यहाँ अब तक 20 हजार 787 सोलर पम्प स्थापित किये जा चुके हैं। प्रदेश में देश में सर्वाधिक 142 मेगावाट की कुसुम “स” परियोजनाओं के विकासकों का चयन हुआ है। कुसुम “अ” में 90 मेगावाट की परियोजनाओं के साथ अनुबंध में मध्यप्रदेश देश में द्वितीय स्थान पर है। इनमें से 3 मेगावाट की क्षमता टीकमगढ़ और सागर में स्थापित है। ऊर्जा साक्षरता का अनूठा पाठ पढ़ाने वाला भी मध्यप्रदेश देश का अकेला राज्य है। अब तक लगभग 14 लाख नागरिक जुड़ चुके हैं। जागरूक होते प्रदेश का प्रमाण है कि अब तक कुल 36 मेगावाट के रूफटॉप सौर संयंत्र विभिन्न शासकीय, संस्थागत और घरेलू उपभोक्ताओं के द्वारा 3500 से अधिक परिसरों में स्थापित किये जा चुके हैं। प्रदेश की पहली 750 मेगावाट सोलर विंड हाईब्रिड परियोजना की निविदा स्वीकृति की प्रक्रिया में है। मई 2023 तक प्रदेश की पहली सोलर सिटी साँची का क्रियान्वयन भी शुरू हो जाएगा। मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन की अपार संभावनाओं के साथ एक समृद्ध प्राकृतिक संसाधन का आधार भी उपलब्ध है। जलवायु परिस्थितियाँ पवन और सौर ऊर्जा के अनुकूल हैं। राज्य में 820 मेगावाट लघु पनबिजली, 11 गीगावाट पवन, 61 गीगावाट सौर और 11 गीगावाट बायोमास ऊर्जा की क्षमता है। मध्यप्रदेश सौर विकिरण के उच्चतम स्तरों में से एक को प्राप्त करता है। इससे यह सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिये देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक बन गया है। इसकी सौर क्षमता 6.2 KWh/वर्गमीटर/दिन तक है। लगभग 3 हजार मेगावाट सकल पवन क्षमता है। बायोमास की क्षमता लगभग 1400 मेगावाट है।
मध्यप्रदेश ने चंबल क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण सहित नवकरणीय स्त्रोतों से वर्ष 2030 तक पड़ोसी राज्यों को 20 हजार मेगावाट ग्रीन ऊर्जा प्रदाय का लक्ष्य निर्धारित किया है। बीएचईएल के सहयोग से भारतीय रेलवे द्वारा प्रदेश के बीना में अपनी तरह की पहली सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई है। इससे रेलवे ईंजनों को सीधे सौर ऊर्जा प्राप्त होगी।मध्यप्रदेश ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर का हिस्सा है। विभिन्न स्त्रोतों से लगभग 30 गीगावाट ऊर्जा क्षमता का दोहन करने के लिये राज्य में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’, सहायक नीतियाँ, नियामक वातावरण, बिजली उपयोगिता और परियोजनाओं के विकास में निजी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रमुख निवेशकों में महिन्द्रा सस्टेन, स्प्रिंग एनर्जी, एथेना, एसीएमई सोलर, अवाडा, ग्रीनको, ओ टू पावर प्रा.लि., एनटीपीसी, सोलर अराइस, टाटा पावर, आईनॉक्स विन्ड, क्षेमा पावर एन्ड इन्फ्रा-स्ट्रक्चर कम्पनी शामिल है। विश्व बैंक और डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एण्ड इंटरनल ट्रेड के अनुसार मध्यप्रदेश ने EODB में ‘अचीवर्स’ श्रेणी हासिल की है। निवेशकों के अनुकूल नीति, पारदर्शिता और व्यवसाय के लिये उपयुक्त वातावरण ने देश-विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को निवेश के लिये आकर्षित किया है। मध्यप्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का 7वां संस्करण 11 जनवरी 2022 को इंदौर में होने जा रहा है। इसमें नवकरणीय ऊर्जा और निवेश के अवसरों को चिन्हित करने के लिये अक्षय ऊर्जा पर सत्र भी होगा।
=========================
मंदसौर स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र हेतु जनवरी सत्र 2023 के प्रवेष प्रारंभ
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा जनवरी सत्र 2023 में संचालित लगभग 260 से भी अधिक अकादमिक पाठ्यक्रमों में प्रवेष हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रवेष प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन रखी गई हैं जिससे इǔछुक विद्यार्थी सरलता पूर्वक जब चाहे जहॉ से चाहे” अपने प्रमाण पत्रों को अपलोड कर एवं डिजिटल माध्यम से शुल्क का भुगतान कर प्रवेष प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ आर.एस.सोनी समन्वयक इग्नू अध्ययन केन्द्र (15235) राजीव गॉधी शासकीय पी.जी. महाविद्यालय, मंदसौर ने बताया कि विष्वविद्यालय के पाठ्यक्रम राष्ट्रीय षिक्षा निति 2020 के प्रवधानो को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है। शौक्षणिक प्रक्रिया में विद्यार्थियों को फ्लेक्सीबिलिटी प्रदान की गई है तथा अनेक पाठ्यक्रमों को मोडुलर बनाया गया है। इन पाठ्यक्रमों में क्रेडिट भार दिया गया है तथा छात्रों को एक निष्चित् क्रेडिट पूर्ण करने पर पाठ्यक्रमो से डिग्री ऐक्जिट करने की सुविधा प्रदान की गई है। मल्टिपल एंट्री एवं ऐक्जिट की भी सुविधा इग्नू मे अध्ययन प्रदान की गई हैं।
डॉ. अंषुमान उपाध्याय, उप निदेषक भोपाल ने बताया कि जनवरी सत्र 2023 से इग्नू ने कुछ नए पाठयक्रम भी प्रारंभ किए हैं जो युवाओं एवं अन्य षिक्षार्थियों के कौषल विकास तथा ज्ञान संवर्धन मंे लाभदायक होंगें। स्नातक स्तर पर चॉइस बेस्ड क्रेडिट स्सिटम के अंतर्गत, 14 विधाओं में सामान्य स्नातक तथा 14 विषयों मे ऑनर्स उपाधि के साथ स्नातक पाठ्यक्रम उपल्बध हैं। विद्यार्थियों को अनेक विषयों को चुनने तथा आधारभूत विषयों को पढने का अवसर प्राप्त होंता हैं, जिससे छात्रों को स्नातक स्तर के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओ में लाभ हो सके। इस सत्र से पर्यटन क्षेत्र में दक्ष बनाने हेतु स्नातक स्तर पर फेसिलिटी एवं सर्विस मेंनेजमेंट प्रारंभ की गई हैं। परास्नातक स्तर पर 55 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिसमें एम.ए.ज्योतिष, संस्कृत, उर्दू, पर्यावरण विज्ञान, पत्रकारिता, जेडर स्टडिज, ग्रामिण विकास, मानव विज्ञान, परामर्ष, हिन्दी में व्यवसायिक लेखन, नवीनिकरण उर्जा एवं पर्यावरण, अर्बी, रुसी भाषा तथा अन्य विषय सम्मिलित हैं। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा स्तर पर 59 पाठ्यक्रम एवं पोस्ट ग्रेजुएट सर्टीफिकेट स्तर पर 15 पाठ्यक्रम, डिप्लोमा स्तर पर 25 तथा 06 माह के 77 सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम जनवरी सत्र मे उपलब्ध होगें। जनवरी सत्र 2023 में एम.बी.ए. पाठ्यक्रम भी उपल्बध है जिसमें सीधे प्रवेष प्रदान किया जाएगा। इग्नू के एम.बी.ए. एवं एम.सी.ए. पाठ्यक्रमों को ए.आई.सी.टी.ई. नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्रदान की गई हैं। इन पाठ्यक्रमों को पूर्णतः संषोधित कर नवीन बनाया गया हैं और इनकी प्रवेष अह्यर्ताओं में भी परिवर्तन किया गया है जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रबंधन तथा कम्प्यूटर के क्षेत्र में अपना ज्ञानअर्जन कर सकें।
डॉ उपाध्याय ने यह भी बताया की जनवरी सत्र में भी अनेक स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थीयों को निःषुल्क प्रवेष प्रदान किया जा रहा हैं, जिसकी सूची एवं नियमावली इग्नू की वेबसाइट पर उपल्बध है। इǔछुक विद्यार्थी इस योजना का भी लाभ उठाा कर ऑनलाइन प्रवेष प्राप्त कर सकते हैं।
केन्द्र के समन्वयक, डॉ सोनी ने बताया की स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर पढाई कर रहे विद्यार्थी इग्नू से भी एक अतिरिक्त डिग्री दूरस्थ षिक्षा के माध्यम से कर सकते है। इस संबध में यू.जी.सी. के दिषा निर्देषेंा के अनुरुप इग्नू ने भी दो डिग्री एक साथ करने की नियमावली जारी की है। इस सुविधा से विद्यार्थियों को अध्ययन के बहु विकल्पिय मार्ग प्राप्त हो सकेगंे तथा उन विषयों में भी कैरियर बनाने के अवसर मिलेगें जो समान्यता परंपरागत शैक्षणिक संस्थाओं में उपल्बध नहीं हैे। इग्नू अपने समस्त शैक्षणिक गतिविधियों को छात्रों तक पहुचाने के लिए अनेक तकनीक साधनो का प्रयोग करता है जिनमें मुख्यत: टी.वी., रेडियों एवं ऑनलाइन सेवाएं जैसे ज्ञान दर्षन , ज्ञान धारा, स्वयंप्रभा सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त छात्रों की काउसलिंग अनेक सोषल मिडिया एवं वर्चूअल प्लैटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन करायी जाएगी। प्रवेश से संबधिंत किसी भी अधिक जानकारी हेतु इǔछुक छात्र इग्नू की ई-मेल rcbhopal@ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। जनवरी सत्र में अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गई है।
================9
वाणिज्य विभाग में प्री-पीएच.डी. मौखिकी सम्पन्न
मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में डॉ. आर.के. बाकलीवाल के मार्गदर्षन में शगुफा तंवर तथा डॉ. डी.सी. गुप्ता के मार्गदर्षन में नितेष ग्रेवाल का प्री-पीएच.डी. मौखिकी संकायाध्यक्ष वाणिज्य डॉ. आर.के. वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । प्री.पीएच.डी. मौखिकी शोध प्रकोष्ठ में विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.आर. नलवाया, डॉ. अषोक अग्रवाल, डॉ. एस.पी. पंवार तथा सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. आर.के. बाकलीवाल भी उपस्थित थे । जिन्होंने दोनों शोधार्थियों से शोध के संबंध में प्रष्नोत्तर भी किए।
====================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये लगाये गये शिविरों का निरीक्षण किया
मन्दसौर। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने गुरूवार को मदसौर नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये लगाये गये शिविरों का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित नपा के कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने वार्ड नं. 3 व 4 के लिये लगाये गये नानेश विहार के शिविर व उसके बाद वार्ड नं. 5 व 21 के लिये लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद सत्यनारायण भांभी, सुनीता गुजरिया, आशीष गौड़ भी उनके साथ थे। इसके बाद नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नईआबादी क्षेत्र पहुंचकर वार्ड नं. 6 व 7 के लिये जनपद पंचायत परिसर एवं वार्ड नं. 9 व 10 के लिये लगाये गये कमला नेहरू स्कूल के शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, ईश्वरसिंह चौहान भी साथ थे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इसके बाद वार्ड नं. 11 व 12 के लिये लगाये गये शिविर का श्रीमती सुनीता भावसार व अन्य पार्षदगणों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि वे आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को पुरी मुस्तैदी से करे। 10 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक अपने कर्तव्य स्थल पर रहे। जो भी पात्र हितग्राही है उनका कार्ड बनाये ताकि पात्र हितगाही को 5 लाख रू. तक निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज उपलब्ध हो सके।
———-
सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने अवैध मांस दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया
मंदसौर। गुरूवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीरकुमारसिंह ने संजीत रोड़, मयूर कॉलोनी (नवनिर्मित ओवरब्रीज के नीचे) में लगी तीन अवैध मांस दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और इन दुकानदारों को अपनी दुकाने अतिशीघ्र हटाने का निर्देश दिया। यह उल्लेखनीय है कि संजीत रोड़, मयूर कॉलोनी की तीन अवैध मांस (मटन-चिकन) दुकानों के रहवासी क्षेत्र में होने व आसपास गंदगी होने की शिकायत नपा को प्रापत हो रही थी। सीएमओ श्री सिंह ने कल नपा स्वास्थ्य अधिकारी हेमचन्द्र शर्मा, सीटी मिशन के अजय शर्मा, प्रभारी सफाई दरोगा राकेश नोकवाल के साथ इन अवैध मांस दुकानों का निरीक्षण किया तथा इन दुकानों को हटाने का निर्देश दिया।
————-
सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये लगाये गये शिविरों का निरीक्षण किया
मंदसौर। आयुष्मान कार्ड का लाभ नागरिकों को मिले इसके लिये वे पात्र हितग्राही जिन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाये है। उनके आयुष्मान कार्ड बने इसके लिये जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व नपा परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से 5 से 10 जनवरी तक शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक मंदसौर नगर के 20 स्थानों पर यह आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। कल गुरूवार को कलेक्टर श्री गौतमसिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये लगाये गये शिविरों का निरीक्षण किया। सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, सिटी मिशन के अजय शर्मा के साथ्ज्ञ वार्ड नं. 3 व 4 के लिये लगाये गये नानेश विहार, आगनवाड़ी केन्द्र नं. 6 व 7 के लिये लगाये गये जनपद पंचायत कार्यालय के शिविर, वार्ड नं. ़9 व 10 के लिये लगाये गये कमला नेहरू स्कूल शिविर व वार्ड नं. 37 व 38 के लिये लगाये गये दिगम्बर जैन स्कूल के शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौके पर नपा कर्मचारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, व हितग्राही जो वहां उपस्थित मिले उनसे चर्चा की। सीएमओ श्री सुधीरकुमारसिह ने इस संबंध मं नपा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
================
मंदसौर शहर में रविवार को नए दृष्टिकोण वाला शिविर का निःशुल्क आयोजन
शिविर का लाभ लेने वाले पूर्व पंजीयन करावें
मंदसौर ,I भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में रविवार 8 जनवरी को एक दिवसीय निःशुल्क नए दृष्टिकोण वाला शिविर का आयोजन अग्रसेन मांगलिक भवन नरसिंहपुरा में प्रातः 7:30 से 8:30 तक होने जा रहा है यह एक दिवसीय शिविर परिचय सत्र के रूप में रहेगा ताकि शिविर में भाग लेने वाले सभी बंधुओं एवं मातृशक्ति को यह जानकारी मिल सके कि शिविर किस प्रकार का रहेगा,I आगामी दिनों में पूज्य परम आलय गुरुजी के सानिध्य में 6 दिवसीय शिविर का भव्य आयोजन होगा ,I
इस आशय की जानकारी देते हुए मंदसौर नए दृष्टिकोण शिविर के संयोजक नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में इंदौर से हमारे बीच प्रशिक्षक के रूप में शून्य एवं रवि निर्मल प्रशिक्षण देंगे,,I
शिविर में सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान के माध्यम से हम स्वस्थ रह सकें और ऊर्जा से भरे रह सकें इन महत्वपूर्ण बातों को बताया जाएगा इसके लिए मंदसौर शहर में इस शिविर का आयोजन आगामी दिनों में होगा ।
नए दृष्टिकोण शिविर के संयोजक श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले 6 दिवसीय इस शिविर को मूर्त रूप दे सकें, इसके लिए आप परिचय सत्र में रविवार 8 जनवरी को सुबह 7 .30 बजे श्री अग्रसेन मांगलिक भवन नरसिंह पूरा में आपकी उपस्तिथि की स्वीकृति के लिए हमें 9425107271 एवं,9009629000 नंबर पर मैसेज द्वारा सुचना दें ताकि हम आपके लिए स्वास्थ्य और स्वाद से भरपूर एल्कलाइन नाश्ते की तैयारी कर सकें I इस एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में नीमच से महावीर एवं सुमित सिंघानिया एवं उनकी टीम भी व्यवस्था में जुटेगी I
=============
डे केअर सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न
10 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया
मन्दसौर । पं. दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन सेवा केन्द्र (डे केअर सेंटर) मंदसौर पर शासकीय महाविद्यालय मंदसौर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी के मुख्य आतिथ्य व डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, रमेशचन्द्र चन्द्रे के विशेष आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में निःशुल्क परीक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री चंदवानी ने कहा कि पेंशनर महासंघ सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित करता है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलता है। संगठन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर परीक्षण करवाना प्रेरणादायक कार्य है। श्री चंदवानी ने डे केअर सेंटर के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा कहा कि निर्माण कार्य नगरपालिका के माध्यम से करवाने का वह प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने डे केअर सेंटर पर 36 इंच का एलईडी टीवी भेंट करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर राजस्थान ब्यावर से आये डॉ. एस.एस. चौहान ने शिविर में निःशुल्क सेवाएं देते हुए कहा कि 1 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे जो मधूमेह से पीड़ित है, उनको उनकी संस्था गोद लेकर उनकी निःशुल्क चिकित्सा की जवाबदारी लेती है। इस तरह के हमारे पास लगभग 1200 बच्चे लाभान्वित हो रहे है, जिसका प्रतिमाह 9 लाख रू. खर्च होता है। आपके यहां भी कोई ऐसा बच्चा है तो उसे शिविर में लाकर लाभ दिलवाये। उन्होंने प्रतिमाह की 5 तारीख को डे केअर सेंटर पर आकर अपनी सेवाएं देने की बात भी कही।
महासंघ सचिव नन्दकिशोर राठौर ने बताया कि शिविर का लाभ लेने हेतु सुबह से उत्साह देखा गया। शिविर में करीब 110 लोगों ने अपना पंजीयन कर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
महासंघ के अभय जैन द्वारा अतिथि श्री चंदवानी एवं डॉ. चौहान को बालाजी की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर श्रवण कुमार त्रिपाठी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, नन्दकिशोर राठौर, अशोक रामावत, अजीजुल्लाह खान, नरेन्द्रसिह राणावत, बीएमएस के राकेश शर्मा, कोमल वाणवार, अभय भटेवरा, रमेशचन्द्र चन्द्रे, श्री ओमप्रकाश व्यास, बाबूलाल गुप्ता, विष्णुलाल भदानिया भी उपस्थित थे। संचालन जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर ने किया। आभार नगर अध्यक्ष अशोक रामावत ने माना।
================