Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 मार्च 2025 बुधवार

////////////////////////////

चंदवासा चौकी पर शांति समिति की बैठक हूई

शामगढ- चंदवासा- आगामी त्यौहार को देखते हुए ग्राम चंदवासा चौकी पर शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें सभी समाजजन से त्यौहारो शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की जिसमे शामगढ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे , चौकी प्रभारी विकास गहलोत , नायब तहसीलदार शामगढ सहित अन्य पुलिसकर्मी सहित आमजन उपस्थित रहे।

============

लाखों की शराब XUV कार से जप्त

भानपुरा। पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन करके ले जाई रही लाखों की शराब XUV कार से जप्त की है मामले में बांसवाड़ा राजस्थान जिले के एक व्यक्ति को पकड़ा है पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार आरोपी के कब्जे से 65 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 5 पेटी बियर जिसकी क़ीमत 3 लाख 30 हजार के साथ मे आरोपी राजवेल पिता राजेंद्र निवासी रतनपूरा जिला बांसवाड़ा राज.को 8 लेन तिराये झालावाड रोड के पास से XUV मे अवैध शराब ले जाते पकड़ा।आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

==========

श्री राजेश शर्मा  मंदसौर जिला प्रभारी नियुक्त
मंदसौर( निप्र )12 मार्च 2025 श्री विश्वकर्मा कास्ट एवं लोक कला कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन लाल विश्वकर्मा एडवोकेट भोपाल की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा ने मंदसौर के युवा श्री राजेश शर्मा को संगठन का मंदसौर जिला प्रभारी नियुक्त किया है ! आप के मार्गदर्शन में जिले के गठन का गठन किया जावेगा एवं संगठन को नई ऊंचाइयां प्रदान की जावेगी !
राजेश शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर संगठन के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को सक्रियता से मंदसौर जिले में नया रूप देने का प्रयास करने का संकल्प लिया शीघ्र ही मंदसौर जिले की इकाइयों का गठन किया जावेगा
=============

सभी विभाग एवं बैंक मिशन मोड में काम करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 11 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग एवं बैंक मिशन मोड में काम करें तथा जितने भी लंबित प्रकरण है उनका तुरंत निराकरण करें। जितने भी विभागों के लक्ष्य हैं उनको हासिल करे। बिना किसी कारण के कोई प्रकरण निरस्त न करें। अस्वीकृत आवेदनों के कारण स्पष्ट बताएं। बैंकों में लोन के लिए आवेदन प्रस्तुत करते समय प्रकरण के साथ कोटेशन पूर्ण रूप से हो। इसका ध्यान रखें। सहकारी बैंक किसानों को ड्रिप सिंचाई एवं स्पिगलर के लिए लोन प्रदान करें। इसके लिए कैंप आयोजित करें। जल संसाधन विभाग की समितियों के साथ समन्वय करके किसानों को लोन प्रदान करे। उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत उद्योग विभाग लक्ष्य से अधिक युवाओं को लोन प्रदान करें। जिससे अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। RSETI अधिक से अधिक युवाओं को अलग-अलग ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करें। बैंक मित्र का प्रशिक्षण अधिक से अधिक युवाओं को प्रदान करें

जिससे युवा नई-नई विधाओं में पारंगत होकर रोजगार स्थापित कर सके।

बैंकों का पेपर लेस होना एक सुविधा है, इसके कारण ग्राहकों को बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, लीड बैंक मैनेजर श्री मोदी, सभी बैंक के मैनेजर, प्रतिनिधि, विभाग प्रमुख मौजूद थे।

=================

भारत निर्वाचन आयोग, चुनावी प्रक्रिया को मजबूत बनाने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं से करेगा बातचीत

आयोग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से अनिराकृत मुद्दों के लिए 30 अप्रैल 2025 तक मांगे सुझाव

मन्दसौर 11मार्च 25/ भारत निर्वाचन आयोग ने कानून ढांचे के अंतर्गत चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने के लिए पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। आयोग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से ईआरओ, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर अनिराकृत प्रकरणों की 30 अप्रैल, 2025 तक जानकारी मांगी है। आयोग ने इस संबंध में राजनीतिक दलों को व्यक्तिगत रूप से पत्र भी जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक सम्मेलन किया गया था। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने सभी प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ, डीईओ और ईआरओ को राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठक करने और प्राप्त सुझावों पर नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए थे। आयोग ने राजनीतिक दलों से विकेंद्रीकृत जुड़ाव के इस तंत्र का सक्रिय रूप से उपयोग करने का आग्रह भी किया है ।

चुनाव प्रकिया से संबंधित 28 हितधारक हैं, जिसमें राजनीतिक दल एक प्रमुख हितधारक है। जिन्हें संविधान और वैधानिक ढांचे के तहत चुनावी प्रक्रियाओं से जुड़े सभी पहलुओं में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता दी गई है।

आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को जारी किए गए पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951; निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960; चुनाव संचालन नियम, 1961; माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश, मैनुअल और हैंडबुक (ईसीआई वेबसाइट पर उपलब्ध) ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक विकेंद्रीकृत, मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा स्थापित किया है ।

=================

सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्‍टर द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 69 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी

मंदसौर 11 मार्च 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन एवं अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 69 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक सत्‍यनारायण पिता पूरालालजी निवासी ग्राम बसई तह. सुवासरा जिला मंदसौर द्वारा पटवारी द्वारा गलत नामांतरण करने में सुधार करने के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर सीतामऊ एसडीएम को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। आवेदक कलावतीबाई पति स्‍व. गोपीचंद निवासी ग्राम अन्‍त्रालिया तह. भानपुरा द्वारा संबल योजना के अन्तर्गत असामयिक मृत्यु हो जाने की दशा में शासन के द्वारा मिलने वाली दो लाख रूपये की योजना का लाभ न मिल पाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर श्रम विभाग को निर्देश दिए गए की जांच कर उचित कार्यवाही करें। आवेदक धन्‍नालाल पिता सालगराम पाटीदार निवासी हनुमंती तह. दलोदा जिला मंदसौर द्वारा पटवारी मौजा द्वारा मसुर के स्थान पर गेंहू की फसल गिरदावरी में चढाने के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर दलोदा तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए।इसके साथ ही जिन आवेदनों का निराकरण नहीं हो सका उसके लिए अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

============

उचित मूल्‍य दुकाने हस्‍तांतरित किए जाने हेतु आनलाईन आवेदन 25 मार्च तक आंमत्रित

मंदसौर 11 मार्च 25/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि मंदसौर के अंतर्गत कुल 6 शासकीय उचित मल्‍य दुकाने संबंधित संस्‍थाओं द्वारा समर्पित की गई है। जिन्‍हें संस्‍था/ समूह को हस्‍तानांतरति की जाना है, जिसके अंतर्गत ग्राम अफजलपुर, कुचड़ोद, भाटरेवास, बालोदिया, सीहोर एवं खिलचीपुरा की उचित मूल्‍य दुकानों को हस्‍तांतरित कि जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो को हस्‍तांतरित किए जाने हेतु इच्‍छुक पात्र संस्‍थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 25 मार्च 2025 तक कर सकते है। विस्‍तृत जानकारी कार्यालय कलेक्‍टर खाद्य शाखा एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मंदसौर से प्राप्‍त की जा सकती है।

==========

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज होगी

मंदसौर 11 मार्च 25/ अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया कि जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक 12 मार्च 2025 को सायं 05:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर के सभा-भवन में आयोजित होगी।

===========

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 12 मार्च को होगी

मंदसौर 11 मार्च 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 12 मार्च को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे आयोजित होगी ।

=====================

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 12 मार्च को

मंदसौर 11 मार्च 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 12 मार्च को प्रात: 10:30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष, मंदसौर में आयोजित की गई है।

==================

प्रदेश के 700 हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रारंभ होगी व्यावसायिक शिक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग ने केन्द्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

मंदसौर 11 मार्च 25 / प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रत्येक बिंदु को ठोस तरीके से लागू किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में तेजी से बढ़ती हुई विश्व की अर्थव्यवस्था में भारतीयों का किस प्रकार से योगदान हो उसकी चिंता की गई है। बढ़ती हुए आबादी के साथ जनता के लिये उनकी शिक्षा, कौशल और आकांक्षाओं के अनुरूप रोजगार का सृजन एक महत्वपूर्ण चुनौती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दे रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने नये शैक्षणिक सत्र में 700 नये उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नये ट्रेड एवं जॉब रोल्स शुरू करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार के शिक्षा विभाग को भेजा है। यह ट्रेड 21वीं सदी के नवीन कौशल उन्नयन पर आधारित है। वर्तमान में 2383 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के कोर्स चल रहे है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा देने वाले स्कूलों की संख्या 3 हजार से अधिक हो जायेगी। इन कोर्स में उन्नत कृषि को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है। डेयरी विकास से जुड़े कोर्स कन्स्ट्रशन ट्रेड अंतर्गत मेशन सहायक, कंस्ट्रशन पेन्टर, असिस्टेंट डिजाइनर, फैशन, हाउसकीपिंग, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड मैनेजमेंट के जॉब रोल्स भी प्रारंभ किये जायेंगे।

वर्तमान में संचालित कोर्स में कक्षा 9 और 10 में डाटाएंट्री ऑपरेटर, जूनियर फील्ड टेकनिशियन, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, रिटेलस्टोर, ऑपरेशन असिस्टेंट, प्रायवेट सिक्योरिटी गॉर्ड, फूड एण्ड बेवरीज, सर्विस असिस्टेंट, माइक्रो फ़ाइनेंस एग्ज़ीक्यूटिव, असिस्टेंट प्लम्बर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, फोर व्हीलर सर्विस असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक सर्विस असिस्टेंट और फिजिकल एजूकेशन असिस्टेंट विषय प्रमुख है, कक्षा 11 और 12 में जिन कोर्स को प्राथमिकता दी गई है। उनमें जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, सौलर पैनल टेक्नीशियन, ड्रोन सर्विस टेक्नीशियन, सीसीटीबी, फुटेज ऑपरेटर, फ्लोरीकल्चर, सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर प्रमुख है।

4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा

प्रदेश में वर्तमान में 2383 विद्यालयों में 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है। व्यावसायिक शिक्षा देने के लिये 4 हजार 700 से अधिक शिक्षकों को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये है।

==========

 राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा

मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला समिति सभापति श्रीमती खेरून बी शहजाद पटेल, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 12 मार्च बुधवार को रात्रि 8.30 बजे हजरत नाहर सैय्यद दरगाह परिसर  में राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला के अवसर पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमें डॉ. माजिद देवबंदी (देवबंद उत्तर प्रदेश), इस्माइल नजर (देवास), इमरान रफित (मुम्बई), हामिद भुसावली (भुसावल महाराष्ट्र), सुहाना नाज (मुम्बई), अयाज एहमद अयाज (उराई) नईम अख्तर (बुरहानपुर), राजेन्द्र आचार्य (भुवानीमंडी), मोहन मुंतजीर (नैनीताल), नैना नसीब (कोटा राज.) अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छोटे मियांजी सरकार श्री वकीलउद्दीन सा., शहर काजी श्री आसिफ उल्लाह सा., भाजपा जिला महामंत्री श्री अजयसिंह चौहान, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नपा सभापति श्री पारस मावर, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, पूर्व भाजपा मण्डल महामंत्री श्री मुकेश खमेसरा, पूर्व नपा सभापति श्री हिम्मत डांगी, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, वरिष्ठ अभिभाषक श्री पुखराज दशोरा, पूर्व जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन प्रीतेश चावला, नपा नेता प्रतिपक्ष व पार्षद रफत पयामी, हज कमेटी के पूर्व डायरेक्टर अनवर एहमद मंसूरी एडवोकेट, भाजपा युवा नेता श्री भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, भाजपा नेता श्री दिलीप ग्वाला, पूर्व नपा सभापति श्री रामेश्वर मकवाना, समाजसेवी श्री कन्हैयालाल सोनगरा, श्री अशोक कर्नावट, समाजसेवी श्री हाजी मुंशी खां, श्री नाहरू मंसूरी होंगे। मंदसौर नगर व जिले के गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढाये। इस आशय की अपील राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला समिति सदस्यगण श्रीमती बब्बन युसुफ गौरी,गोवर्धन कुमावत, श्रीमती मंजू अनिल मालवीय,  श्रीमती कमरूनिशा आरिफ अंसारी एवं मेला अधिकारी पी.एस. धारवे ने की है।
———-
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी के दर्शन वंदन का लाभ लिया
मंदसौर। मंगलवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नईआबादी सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में विराजित प.पू. आचार्य श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी म.सा. के दर्शन किये तथा उनसे धर्म व अध्यात्म विषय पर चर्चा की। इस दौरान नपा जलकार्य सभापति श्री निलेष जैन सहित कई धर्मालुजन भी इस मौके पर उपस्थित थे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को इस दौरान आराधना भवन श्रीसंघ ने 16 व 17 मार्च को संजय गांधी उद्यान में आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा. के 82वें जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु आमंत्रित भी किया।

============

स्वच्छ मध्यप्रदेश रील प्रतियोगिता, स्वच्छता पर रील बनाएं, लाखों के पुरस्कार पाएं

मंदसौर 11 मार्च 25/ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रदेश में स्वच्छता एवं उससे जुड़े विषयों पर जागरूकता लाने एवं आमजन को इस अभियान से जोड़ने हेतु “स्वच्छ MP रील प्रतियोगिता” लॉन्च की गई है। प्रतियोगिता के अंतर्गत, दिए गए विषयों एवं थीम पर रील बनाकर प्रदेश के सभी नागरिक हिस्सा ले सकते हैं।

थीम: “कचरा नहीं, यह कंचन है इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाऍं”

फॉर्मेट: 30 से 45 सेकंड तक का HD फॉर्मेट में रील्स। (पोट्रेट फोर्मेट)

भाषा: सरल हिन्‍दी, स्‍थानीय भाषा

विषय-प्रदेश के विभिन्न गाँव के लिए वेस्ट मैनेजमेंट पर रील्स बनाना हैं।

जिनके मुख्य विषय हैं:

1) गीला सूखा कचरा को अलग-अलग रखना एवं उसका उचित निपटान

2) कचरे के दोबारा उपयोग पर रील्स

3) खुले में कचरा नहीं फेकना

ऊपर दी गयी थीम एवं विषय पर आधारित रील्स को यूट्यूब एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं आधिकारिक स्वच्छ भारत वेबसाइट या पोर्टल जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाएगा।

विडियो रील शेयर करने के लिए अपने वीडियो को Facebook/Youtube/Instagram पर शेयर करें और उसके Link को mp.mygov.in पर सबमिट करें।

पुरस्कार

राज्य स्तरीय पॉच पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र और सरकारी अभियानों या राज्य स्तरीय मीडिया आउटलेट में अपने वीडियो दिखाने का अवसर दिया जायेगा।

प्रथम पुरस्कार – ₹2,00,000

द्वितीय पुरस्कार- ₹1,00,000

तृतीय पुरस्कार ₹50,000

सांत्वना पुरस्कार(2) ₹25,000 (प्रत्येक)

प्रमाण पत्र :

सभी योग्य प्रविष्टियों के लिए भागीदारी का प्रमाणपत्र दिया जायेगा। विजेताओं को विशेष प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

कौन भाग ले सकता है?

प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के छात्रों, युवाओं, प्रोफेशनल्स, ब्लॉगर्स, सामाजिक संगठनों एवं सभी आयु वर्ग के नागरिक भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता के नियम:

1. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी नागरिक आमंत्रित हैं।

2. रील की अवधि अधिकतम 30 से 45 सेकंड होनी चाहिए।

3. रील ओरिजिनल होनी चाहिए और हाल ही में बनाई गई हो।

4. विडियो रील शेयर करने के लिए अपने वीडियो को Facebook/Youtube/Instagram पर शेयर करें और उसके Link को mp.mygov.in पर सबमिट करें।

5. रील में म्यूजिक, टेक्स्ट और विज़ुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वह सकारात्मक और सभ्य हो।

6. रील के साथ स्थान, तारीख और एक छोटा विवरण जोड़ना आवश्यक है।

7. रील HD quality की होनी चाहिए

8. प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी जरूर लिखें।

9. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।

10. पुरस्कृत एवं प्राप्त प्रविष्टियों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.शासन किसी भी रूप में उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होगा।

11. प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियां को रद्द कर दिया जाएगा।

12. सभी प्रविष्टियां सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी।

13. चयन मानदंड: प्रतियोगिता विषय के लिए रचनात्मक, अभिनव और प्रासंगिक होनी चाहिए।

14. इस प्रतियोगिता से जुड़े सभी प्रतिभागियों को mp.mygov.in पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। प्रतिभागी और प्रोफ़ाइल क्रिएटर एक ही होने चाहिए।

मूल्यांकन समिति:

विभाग द्वारा नामांकित विषय विषयों की समिति द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।

जजमेंट क्राइटेरिया:

अधिक जनसंख्‍या तक पहॅुच (Reach) : वीडियो सर्वाधिक लोगो तक पहुचाया गया। रचनात्मकता: वीडियो कितना इनोवेटिव आकर्षक और तकनीकी दृष्टि से उत्‍कृष्‍ट। संदेश की स्पष्टता: निर्धारित विषय से सम्बंधित संदेश को कितनी अच्छी तरह से संप्रेषित किया गया। सामाजिक प्रभाव: समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने की वीडियो की क्षमता। थीम का पालन: वीडियो प्रतियोगिता के उद्देश्यों से कितनी निकटता से मेल खाता है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:

a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है। b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है। तो अपनी क्रिएटिविटी को उड़ान दें, और अपने गाँवों को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने की दिशा में अपनी रील्स के माध्यम से प्रस्तुत करें।

======================

मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स सेक्टर में नए निवेश की बढ़ी संभावनाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 11 मार्च 25 /मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आ रहा है। देश के केंद्र में स्थित होने के कारण यह प्रदेश उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम के व्यापार मार्गों को सुविधाजनक रूप से जोड़ते हुए एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभर रहा है। आधुनिक बुनियादी ढांचे, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और उद्योग समर्थक नीतियों के कारण प्रदेश निवेशकों के लिए नए अवसरों का द्वार खोल रहा है। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में की जा रही रणनीतिक पहलों से मध्यप्रदेश अब सिर्फ ट्रांजिट पॉइंट नहीं, बल्कि पूरे भारत की आपूर्ति श्रृंखला का एक मजबूत आधार बन रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के हब के रूप में उभर रहा है। अपनी भौगोलिक स्थिति, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और उद्योग अनुकूल नीतियों के कारण यह प्रदेश निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है। मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।

बेहतर सड़कों और कॉरिडोर से लॉजिस्टिक्स को नई दिशा

प्रदेश में लॉजिस्टिक्स को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों का तेज़ी से विस्तार किया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, उत्तर-दक्षिण फ्रेट कॉरिडोर और भारतमाला परियोजना प्रदेश को लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण केंद्र बना रही हैं। इंदौर और भोपाल में विकसित हो रहे मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) व्यापार को आसान और लागत प्रभावी बना रहे हैं।

वाई मार्ग से निर्यात और उद्योग को नई गति

प्रदेश के छह प्रमुख हवाई अड्डों पर एयर कार्गो सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बड़ी ताकत मिल रही है। रीवा हवाई अड्डे के चालू होने से व्यापार और औद्योगिक परिवहन को नई रफ्तार मिली है। फार्मा, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और खाद्य प्र-संस्करण जैसे उद्योगों को अब कम समय में बेहतर लॉजिस्टिक्स सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

डिजिटल तकनीक से लॉजिस्टिक्स और बिजनेस में आई ट्रांसपेरेंसी

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत विकसित डिजिटल लॉजिस्टिक्स प्रणाली व्यापारियों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। एकीकृत लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूएलआईपी) के माध्यम से पारदर्शी और कुशल लॉजिस्टिक्स सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रदेश के लॉजिस्टिक्स हब में स्मार्ट वेयरहाउसिंग, ऑटोमैटेड ट्रैकिंग और डिजिटल डिलीवरी सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है।

औद्योगिक विकास एवं लॉजिस्टिक्स में बेहतर तालमेल

प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक विकास का गहरा तालमेल देखने को मिल रहा है। विक्रम उद्योगपुरी आईआईटीवीयूएल जैसी परियोजनाएं लॉजिस्टिक्स सेक्टर के विस्तार में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। प्रदेश में स्थापित किए जा रहे 11 औद्योगिक गलियारे और 20 स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र लॉजिस्टिक्स उद्योग को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। हरित ऊर्जा समाधान और इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक्स वाहनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मजबूत नीति और प्रोत्साहन

मध्यप्रदेश सरकार लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आई है। निश्चित पूंजी निवेश पर 30% तक की वित्तीय सहायता, स्टाम्प ड्यूटी में 100% छूट और लॉजिस्टिक्स पार्कों के लिए अनुदान जैसी योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। ग्रीन लॉजिस्टिक्स को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार आईजीबीसी प्रमाणन प्राप्त इकाइयों को अतिरिक्त रियायतें दे रही है।

लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नए अवसरों का केंद्र

प्रदेश की मजबूत आधारभूत संरचना, उन्नत तकनीक और उद्योग अनुकूल नीति इसे लॉजिस्टिक्स सेक्टर के सबसे प्रमुख निवेश केंद्रों में शामिल कर रही है। सरकार के स्पष्टविजन और विकास रणनीति के चलते यह क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है।

===========

कुएं में गिरा 8 फीट का मगरमच्छ ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर निकाला वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

मंदसौर जिले के नारायणगढ़ अंतर्गत गांव बरुजना के एक कुएं में मगरमच्छ होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण जनों द्वारा पहुंचकर कुएं से मगरमच्छ को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला गया। वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ को पकड़ा गया उसे ले जाकर नदी में छोड़ा गया । मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग सहित ग्रामीणों की टीम लगी रही। सरफ़राज़ खान द्वारा गाँव बरुजना (नारायगढ़) में किसानो की मदद से कुएँ से 8 फिट का मगमच्छ निकाला गया। सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग को सौपा और संजीत क्षेत्र चंबल मे छोड़ा गया। वन विभाग स्टाफ पुष्कर मालवीय डिप्टी रेंजर,बिट प्रभारी जितेन्द्र सिंह पंवार,वन रक्षक मयूरराज सिंह चौहान, सुरक्षा श्रमिक कादर का भी सहयोग रहा।

===========

सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल रामपुरा के समीप हुआ हादसा

रामपुरा। भानपुरा मुख्य मार्ग पर लेकव्यू गार्डन स्टेट हाईवे 31 aपर सोमवार की देर शाम बाइक और टेक्टर की टक्कर मे बाइक पर सवार गुन गुन पति राहुल जोशी निवासी वही पार्श्वनाथ हाल मुकाम भानपुरा उम्र 20 की वहीं सड़क दुर्घटना में दो अन्य घायल किरीश जोशी कशिश जोशी घायल हो गए हैं जिनका उपचार सिविल हॉस्पिटल रामपुरा में जारी है मिली जानकारी के अनुसार घायल एवं मृतक कुकड़ेश्वर से भानपुरा की ओर अपनी बाइक से जा रहे थे इसी दौरान लेकव्यू गार्डन के सामने से आ रही बस के चलते युवक अपना संतुलन खोकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया घायलों को राहगीरों ने सिविल हॉस्पिटल रामपुरा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद गुनगुन को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है जहां पोस्टमार्टम का शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में विवेचना प्रारंभ कर दी है।

==========

मध्यप्रदेश राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर अमरकंटक में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का प्रतिनिधित्व कर लौटे स्वयंसेवक
 
पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर में स्वयंसेवकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ
मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के राज्य स्तरीय शिविर के सफल आयोजन के उपरांत सम्मान एवं अनुभव कथन समारोह का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने जानकारी दी कि यह शिविर “मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” थीम पर दिनांक 2 से 8 मार्च तक अनूपपुर, अमरकंटक में आयोजित किया गया था। इस शिविर में विक्रम विश्वविद्यालय की दल का नेतृत्व महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार आर्य ने किया।
विक्रम विश्वविद्यालय की टीम में महाविद्यालय के तीन स्वयंसेवक सुधांशु भावसार, प्राची सोनी और महेंद्र गरासिया — ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों ने सेवा, समर्पण और अनुशासन के गुण सीखने के साथ-साथ अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं में भी वृद्धि की।
शिविर से लौटने के पश्चात महाविद्यालय परिवार और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रेरक विचारों से सभी को उत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान भूगोल विषय में नेट/जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वरिष्ठ स्वयंसेवक शशांक कदम और हिंदी विषय में एमपी सेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली वरिष्ठ स्वयंसेविका आरती नेक्स का भी सम्मान किया गया। इन सफल स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा कर अन्य स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
समारोह में जिला संगठक एनएसएस के डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललित लोधा तथा एनएसएस सहयोगी प्रो. रितु शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर की सफलता पर दल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता की तथा एनएसएस के उद्देश्यों और सेवाभाव को प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}