========================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
रतलाम जिले के तहसील आलोट के पटवारी हल्का न.27 में प्रियंका सोनी ग्राम आनंदगढ़ निवासी किसान भारत सिंह चौहान से जमीन के नामांतरण के लिए रिश्वत मांग रही थीं। इसके लिए किसान ने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। यहां पदस्थ महिला पटवारी प्रियंका सोनी ने नामांतरण के लिए आठ हजार रुपए घूस मांगी। आवेदक ने इसकी जानकारी लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को दी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को की शिकायत का सत्यापन कराया गया सत्यापन में केमिकल लगे नोट लेकर फरियादी को महिला पटवारी के पास भेजा। जैसे ही महिला पटवारी ने ये रकम 8000 ली,वैसे ही पास मौजूद लोकायुक्त पुलिस के अमले ने पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा। प्रियंका के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है इस दौरान ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक डॉ. बसंत श्रीवास्तव दल के सदस्य विशाल रेश्मिया, इसरार,महेंद्र जाटवा, संजय पटेल, 02 महिला आरक्षक सहित सदस्यीय दल उपस्थित रहे