पोरवाल महिला महासभा का दीपावली मिलन समारोह गरोठ मे सम्पन्न
{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
छप्पन भोग, महाआरती कर किया प्रतिभाओ का सम्मान
गरोठ :- अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा मध्यप्रदेश इकाई द्वारा दीपावली मिलन समारोह, ठाकुरजी क़ो छप्पन भोग, महाआरती का आयोजन मंगलम रिसोर्ट गरोठ पर उल्लासपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर समारोह के सभी अतिथियों व पदाधिकारियों का भव्य रंगारंग आतिशबाजी के द्वारा स्वागत करते हुवे आगमन हुवा,आयोजन मे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच, अ. भा. पोरवाल महासभा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी मंदसौर, श्री पोरवाल कुटुंब साहयक संस्था के अध्यक्ष सौरभ रत्नावत, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन राजस्थान इकाई के अध्यक्ष विकास गुप्ता झालरापाटन, युवा संगठन गुजरात इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नीलेश शाह अहमदाबाद, पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ शामगढ़, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला मंदसौर , गरोठ नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश सेठिया, नगर पंचायत गरोठ के पूर्व अध्यक्ष राजेश चौधरी, अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा मध्यप्रदेश इकाई की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री गायत्री डपकरा गरोठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़, पोरवाल महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, पोरवाल समाज गरोठ के अध्यक्ष हरिवंल्लभ धनोतिया, समाजसेवी प्रकाशचंद्र डपकरा गरोठ मंचासीन रहे,महिला महासभा ने माला व दुपट्टे के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर लड्डू गोपाल सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमे अलग-अलग स्थानों से महिलाये 20 लड्डू गोपाल सजाकर लाई थी जहाँ उन्हें छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती की गईं, महिलाओ के समूह ने धार्मिक गीतों पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी!
स्वागत भाषण श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ ने देते हुवे आयोजन के सभी अतिथियों व पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया, पोरवाल महिला महासभा द्वारा की जा रही गतिविधियों व आगामी भावी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया ने प्रस्तुत की ,महासभा द्वारा दीपावली के अवसर पर रांगोली व मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे रांगोली प्रतियोगिता मे 876 प्रतिभागीयों व मांड़ना प्रतियोगिता मे 278 प्रतिभागियों ने भाग लिया,महासभा ने इसके लिए श्रीमती शालिनी पोरवाल इंदौर, श्रीमती वीणा धनोतिया शामगढ़, श्रीमती नीलू धनोतिया अहमदाबाद व कु.प्राची पोरवाल रतलाम का निर्णायक मंडल बनाया जिनके द्वारा विजेताओं का नाम तय किये गए! रांगोली प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार रिया मुजावदिया शामगढ़ क़ो 3100 रूपये व सम्मान पत्र , द्वितीय पुरुस्कार टीना सेठिया क़यामपुर क़ो 2100 रूपये व सम्मान पत्रा , तृतीय विजेता सोनल मुजावदिया क़ो 1100 रूपये व सम्मान पत्र, मांड़ना प्रतियोगिता मे श्रीमती माधुरी काला शामगढ़ क़ो प्रथम पुरुस्कार 1100 रूपये व सम्मान पत्र,सुरभि धनोतिया मेलखेड़ा क़ो द्वितीय पुरुस्कार 701 रूपये व सम्मान पत्र,श्रीमती प्रीति रत्नावत मंदसौर क़ो तृतीय पुरुस्कार 501 रूपये व सम्मान पत्र पुरुस्कार राशि के प्रायोजक विकास गुप्ता झालरा पाटन प्रदेश अध्यक्ष पोरवाल युवा संगठन राजस्थान इकाई के सौजन्य से अतिथियों ने प्रदान किया साथ ही रांगोली प्रतियोगिता मे 11 प्रतिभागियों क़ो एवं मांड़ना प्रतियोगिता मे 5 प्रतिभागियों क़ो सांत्वना पुरुस्कार शशिकांत कृष्णकांत धनोतिया SK ऑटोमोबाइल नीमच के सौजन्य से प्रदान किये गए!
लड्डू गोपाल सजाओं प्रतियोगिता मे आकर्षक नंद भवन के लिए श्रीमती सुमन धनोतिया ताल क़ो प्रथम पुरुस्कार 1551 रूपये,श्रीमती अर्चना रत्नावत सुवासरा क़ो द्वितीय पुरुस्कार 1151 रुपये,श्रीमती मंगला मोदी मल्हारगढ़ क़ो तृतीय पुरस्कार 751 रूपये व प्रशस्ति पत्र देवेंद्रकुमार कैलाशचंद्र धनोतिया (मेलखेड़ा वाला) शामगढ़ के सौजन्य से दिए गए, ग्रुप डांस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार पोरवाल महिला मंडल शामगढ़ क़ो 1551 रूपये, पोरवाल महिला मंडल नीमच क़ो द्वितीय पुरुस्कार 1151 रूपये, पोरवाल महिला मंडल मल्हारगढ़ क़ो तृतीय पुरुस्कार 751 रूपये एवं सांत्वना पुरुस्कार पोरवाल महिला मंडल आलोट क़ो 501 रूपये व प्रशस्ति पत्र, तुलसी माता का आकर्षक श्रंगार करने पर श्रीमती अन्नपूर्णा काला आलोट क़ो 501 रुपये व प्रशस्ति पत्र अतिथियों ने प्रदान किये।
इस अवसर पर महासभा की जिला इकाईयो के तीनो मुख्य पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया, कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने किया व आभार महिला महासभा की प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता ने माना।