टैंकर में गिरने से 11 महीने नाबालक के की मौत
/////////////////////////////////
सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव दीपाखेडा में एक एक वर्षीय बालक टैंकर में गिर गया बताया जाता हे की पानी पीने के लिए प्रतिदिन नल चलते हे जो बालक की माता जी पानी भरने के लिए टैंकर का ढक्कन खोल दिया और पानी भरने के लिए नल की मोटर चालू कर दी और घर में और दूसरी जगह पानी भरने चली बालक घर में ही खेल रहा था खेलते खेलते बालक पानी के टैंकर में जा गिरा बहुत देर हो गई थी की बालक को परिजनो द्वारा ढूंढा गया तो बालक नही मिला आस पास भी तलाश करी तो बालक का पता नही चला बालक के दादाजी ने टैंकर का ढक्कन खोल कर देखा तो बालक टैंकर में मिला तभी तत्काल बालक को टैंकर से बाहर निकाला गया और मौके पर बालक के अंकल पंकेश व पत्रकार अंबालाल मकवाना मौजूद दोनो ने बालक को गाड़ी से लेकर उपचार हेतु सीतामऊ सरकारी अस्पताल में लेगए जहा डक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया परिजन को सूचना मिलते ही माता पिता के रो रो के बुरा हाल हो गया