मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 नवंबर 2023

=============================

मनासा से मंदसौर आकर मतदान किया सोमिल नाहटा ने

मंदसौर। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमील नाहटा ने 17 नवम्बर को मतदान के दिन विशेष तोर पर समय निकाल कर मनासा से मंदसौर आये ओर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उल्लेखनीय हैं की उनके ताऊजी कांग्रेस नेता नरेंद्र जी नाहटा नीमच जिले की मनासा विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी है ऐसे में वे पूरे दिन मनासा में मतदान करवाने में लगे थे। लेकिन मत के महत्व को समझते हुए सायं को 5.30 बजे मंदसौर पहुंचे और नूतन स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया।

=======================

अरविन्दो हॉस्पिटल इंदौर की सर्जन डॉ. खेड़ीवाला ने मंदसौर आकर किया मतदान
मन्दसौर। अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर की सर्जन डॉ मारिया खेड़ीवाला ने विधानसभा चुनाव में शुक्रवार केा इंदौर में हॉस्पिटल की 12 बजे तक अपनी ड्यूटी करने के पश्चात् मंदसौर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डॉ. खेड़ीवाला ने बताया कि मतदान करना सभी का कर्तव्य एवं अधिकार है। हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिये।

========================

श्री गुर्जर व श्रीमती गुर्जर ने मतदान किया


मन्दसौर। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया। श्री गुर्जर व श्रीमती गुर्जर ने संजीत रोड़ स्थित श्रद्धानंद बाल मंदिर के मतदान केन्द्र क्रमांक 74 में पहुंचकर मतदान किया। श्री गुर्जर व श्रीमती गुर्जर ने मतदान करने के बाद मतदान केन्द्र के बाहर आकर संजीत रोड़ क्षेत्र में भ्रमण कर अन्य लोगों से भी बड़चढ़कर मतदान करने की अपील की।

===========================

सुवासरा विधानसभा 226 के आदर्श मतदान केंद्र 87 कन्याश्रम सीतामऊ में पहली बार राजेंद्र मांदलिया,शैलेंद्र मांदलिया दोनों भाइयों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जीवनराय माथुर ने दोनों नव मतदाताओं का स्वागत किया

 

=====================

विधि कॉलेज पिंक मतदान केंद्र 53 ने सबसे पहले आकर मतदान सामग्री जमा की
मतदान संपन्न होने के पश्चात आए मतदान दलों का पुष्पमाला व मिठाई खिलाकर किया भव्य स्वागत
मतदान सामग्री संकलन स्थल पर तैनात कर्मचारी बेहतरीन तरीके से कार्य में जुटकर कर रहे काम
मन्दसौर 17 नवम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन में मतदान हेतु नियत समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तकरखा गया था। मतदान सामग्री संकलन स्थल राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान संपन्न होने के पश्चाआए सभी दलों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें हार फूल एवं पुष्पमाला भेंट की। इसी के साथ वहां पर तैनातसभी कर्मचारियों को तैयारियों में जुटा दिया गया। मतदान सामग्री स्थल पर उन्होंने मतदान दलों को वापस आने मेंसमस्या नही हों इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। सामग्री संकलन कार्य मे जुटे दल को मतदान दलों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने तथा सामग्री का मिलान कर सही स्थान पर जमा करने की समझाइश दी।

===============================

वित्तमंत्री व भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने मतदान किया


मन्दसौर। म.प्र. शासन के वित्त मंत्री व भाजपा के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 56 (जिला पंचायत के पास) पर सपरिवार पहुंचकर मतदान किया। श्री देवड़ा के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेणु देवड़ा व पुत्र हर्ष देवड़ा ने भी इसी मतदान केन्द्र पर मतदान किया। श्री देवड़ा ने मतदान केन्द्र के बाहर इलेक्ट्रानिक मीडिया से भी चर्चा की। आपने चर्चा में कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे। आपने पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में कहा कि म.प्र. में पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है। म.प्र. में भाजपा की सरकार ने पिछले 18 वर्षों में विकास के काम किये है। हमने मंदसौर जिले में विकास के जो भी काम किये है वे जनता के सामने है। इसलिये मंदसौर जिले की चारों विधानसभा सीटे भाजपा जीतेगी और म.प्र. में पुनः भाजपा की अच्छे बहुमत से सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 150 से अधिक सीटे मिलेगी। आपने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं है। कांग्रेस जरूर भाजपा के सामने चुनाव लड़ रही है लेकिन उसने म.प्र. के विकास के लिये कुछ भी नहीं किया है।

========================

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने मतदान में लगे सभी लोगो का किया आभार व्यक्त
मंदसौर 17 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले केविधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवम्बर 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने परजिले के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाबलों, नागरिकों, पत्रकारों तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने परआभार व्यक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने कहा कि जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ
मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अपना गौरवशाली योगदान दिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीअनुराग सुजानिया ने भी जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर मतदाताओं, राजनैतिक दलों,जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, पत्रकारों तथा नागरिकों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार व्यक्त किया है।

================================

निर्भीक और स्वतंत्र होकर मतदान करें : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव

मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब आपकी बारी

मंदसौर 17 नवंबर 23/ लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। मैंने मतदानकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आप सभी से भी आग्रह है कि अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें। यहअपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुरागसुजानिया ने जिले के समस्त मतदाताओं से की हैं। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस 17नवंबर को मतदान केंद्र क्रमांक 61 में पहुंचकर मतदान किया। कलेक्टर श्री यादव ने अपने संदेश में कहा किजिले के सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। मतदाता निर्भीक और स्वतंत्रहोकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

===================

पिंक और आदर्श मतदान केंद्र से मतदान के प्रति रुचि बड़ी मतदाताओं की

मंदसौर 17 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह है। पिंक एवंआदर्श मतदान केंद्रों की माध्यम से मतदाताओं की मतदान के प्रति रूचि बड़ी है। पहले मतदाताओं को लाइन मेंलंबी कतार के माध्यम से खड़ा होना पड़ता था, लेकिन इस बार मतदाताओं को इस प्रकार की असुविधा कासामना नहीं करना पड़ा। आदर्श मतदान केंद्र पर आए मतदाता कहते हैं कि यहां पर उनके बैठने के लिए सोफेलगाए गए हैं। टेंट की व्यवस्था की गई है। पानी की व्यवस्था की गई हैं। यह आराम से मतदान के लिए रेस्ट करकेमतदान कर सकते हैं। अधिकाधिक मतदाताओं द्वारा मतदान करना। इस आधार को मजबूत किया है आदर्शमतदान केन्द्रों ने। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को लम्बी लाइन में लगना पड़ता था, ऐसा सोच कईं मतदातामतदान की उपेक्षा करते थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतदाताओं को मतदान के लिएप्रेरित करने तथा असुविधाओं को समाप्त करने के दृष्टिकोण से आदर्श मतदान केन्द्र की अवधारणा पर कार्य किया।सभी विधानसभाओं में 40 पिंक मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे। इन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए टेंटमें कुर्सियां, पेयजल, शौचालय व्यवस्था के साथ साथ बच्चों के लिए खेलकूद व्यवस्था भी की गयी। बूथ पर प्रतीक्षाकक्ष में बैठे मतदाता कहते हैं कि अच्छी व्यवस्था है। नहीं तो घण्टों धूप में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजारकष्टप्रद होता था।

==============================

कलेक्टर ने वेबकास्टिंग रूम का निरीक्षण किया

मन्दसौर 17 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने क्रिटिकलमतदान केंद्रों के लिए डाइट कॉलेज मंदसौर में बनाया गया वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेबकास्टिंग के माध्यम से क्रिटिकल मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है, उसकाअवलोकन किया। उसके संबंध में जानकारी ली। डाइट कॉलेज मंदसौर में इसके लिए एक विशेष कंट्रोल रूमबनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में क्रिटिकल मतदान केंद्र, अति संवेदनशील मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग की जा सकेगी तथा उन मतदान केंद्रों का लाइव इस कंट्रोल रूम के माध्यम से दिखेगा।

========================

उत्साह से शुरू हुआ जिले में मतदान

18 वर्षीय मतदाता सुश्री हर्षिता और सुश्री ललिता पाटीदार ने अपने करनाखेड़ी बूथ पर किया पहला मतदान

मंदसौर 17 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सुबह 7 बजे से पूर्ण उत्साह से मतदान शुरूहो गया। 18 वर्षीय युवा मतदाता सुश्री हर्षिता पाटीदार और सुश्री ललिता पाटीदार ने अपने करनाखेड़ी बूथ परपहला मतदान किया। मतदान के दौरान इन युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इन्होंने घर से आकर बड़ेउत्साह के साथ पहली बार वोट किया। दोनों युवा मतदाता कहते हैं कि वोट डालना हम सभी का अधिकार हैं।हमने जीवन में पहली बार अपने मत का प्रयोग किया है। मत का प्रयोग करके हमें बहुत अच्छा लगा। हम सभी सेअपील करते हैं कि जितने भी मतदाता हैं सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही जिले में चलाए गएमतदाता जागरूक अभियान की सराहना की।

========================
दिव्यांग मतदाताओं ने खुशी-खुशी व्हीलचेयर से पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया
मंदसौर 17 नवंबर 23/ मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने की बाद दिव्यांग मतदाताओं में वोट डालने कोलेकर बहुत ही जबरदस्त उत्साह एवं खुशी का माहौल दिख रहा है। दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर का सहारा लेकरमतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं तथा अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 60 जैतपुरा में दिव्यांगमतदाता परमेश्वर पिता जगन्नाथ तथा केंद्र क्रमांक 95 लुनाहेड़ा में दिव्यांग मतदाता धापू बाई पति दुर्गाशंकर नेखुशी खुशी व्हीलचेयर से आकर मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मत दिया। यह मतदाता अपने मत का प्रयोग करने केपश्चात कहते हैं कि हमने तो अपनी मत का प्रयोग कर लिया है, और आप सभी को भी अपने-अपने मताधिकार काप्रयोग करना चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र ने यह अधिकार सभी मतदाताओं को प्रदान किया है, तो इस अधिकार काप्रयोग हम सबको करना चाहिए।

====================

महिलाओं व पुरुषों की लग रही लंबी कतार ले रही बढ़-चढ़कर हिस्सा

मंदसौर 17 नवम्बर 23/ विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करने में कोई भी वर्ग आज के समय मेंपीछे नहीं है। लोकतंत्र को मजबूत करने में महिला हो या पुरुष या हो दिव्यांग या हो थर्ड जेंडर कोई भी पीछे नहींहै। सब चाहते हैं कि देश का लोकतंत्र बहुत ही मजबूत बने। इसका उदाहरण आज इन्होंने मतदान केंद्रों पर लंबीलाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करके जाहीर कर दिया। लोकतंत्र की गाड़ी के दूसरे पहिए ने अपनीजिम्मेदारी निभायी मतदान में सहभागिता के मामले में वे महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नही रहीं। कई मतदान केंद्रोंमें तो महिला मतदाताओं की कतार पुरुष मतदाताओं की कतार से भी लम्बी रही। हर आयु वर्ग की महिलाओं,
शहरी व ग्रामीण, युवा मतदाता सभी श्रेणियों में महिला मतदाताओं की उपस्थिति दिखी। प्रातः 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में लम्बी कतारें दिख रही।

==========================

शतायु मतदाता सुगम्य तरीके से कर रहे मतदान

मंदसौर 17 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 23 के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए आजमतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुवा। मतदान के लिए शतायु मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उनमतदाताओं को सहयोग प्रदान करने के लिए वहां पर तैनात फोर्स भी पूरा – पूरा सहयोग प्रदान कर रही हैं।उनके इस सहयोग से शतायु मतदाता बहुत ही सहज एवं सरल तरीके से अपने मत का प्रयोग कर पा रहे हैं।
इस विषय में व्रद्ध मतदाताओं का कहना है, कि कर्मचारी, फोर्स के सहयोग से हमारे हौसले बुलंद होते हैं। फोर्समतदान केंद्र के बाहर से ही हमारा हाथ पकड़ लेती है तथा मतदान कक्ष तक ले जाती हैं, इस वजह से मतदानकरने में बहुत आसानी होती है। मतदान करने के बाद ससम्मान तरीके से हमें मतदान कक्ष से बाहर तक छोड़तेहै। मतदान कक्ष में बैठने के लिए सोफे, कुर्सियां की व्यवस्था की गई है। अगर प्यास लगती है, तो इसके लिए शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की जा रहा है। वही छाव के लिए टेंट की व्यवस्था है।

===========================

आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं के कार्यो ने जीता मतदाताओं का मन
मन्दसौर 17 नवम्बर 23/ लोकतंत्र के महापर्व को हर्ष उल्लास एवं उत्साह से मनाने की बात कहे तोसभी मतदाताओं के जहन में एक बात आती है आखिर इतना उत्साह दिखा कहाँ से, और इस सवाल का जवाबदेने में उन्हें तनिक भी संदेह एवं समय नही लगा, जवाब था आँगनवाड़ी दीदी की वजह से।जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाकर घर घर जाकर मतदानकरने का संदेश देना आमंत्रण देना सभी दायित्वों में पूरे मनोयोग से प्रयास करने के बाद मतदान दिवस के दिनइन आँगनवाड़ी एवं सहायिका दीदियों ने मतदाताओं को सहज मतदान की सुविधा प्रदान करने में कोई कसरबाकी नही रखी। गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकन कर उन्हें सकुशल मतदान केंद्र लाना, नन्हें बच्चों की झुलाघरमें देखभाल करना ताकि उनकी माताएँ निश्चिन्त होकर मतदान कर सकें। दिव्यांग मतदाताओं की सहायताकरना इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था करने में पूरी निष्ठा के साथ लगी हुई इन महिलाओं के प्रयास कीजिला प्रशासन के साथ मतदाताओं ने सराहना की।

=================

लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान करने उत्साहित दिखी महिला मतदाताऐं

मंदसौर 17 नवम्बर 23/  लोकतंत्र के महापर्व पर भारत की गौरवशाली परम्‍परा के तहत 17नवम्‍बर 2023 को मतदान करने में मतदाताओं में काफी उत्‍साह दिखा, विश्‍व की अनूठी जनतांत्रिक जनमतके इस अनूठे अवसर पर महिलाओं में मतदान करने का काफी उत्साह दिखा, महिलाऐं विधानसभा निर्वाचन2023 के मतदान करने सुबह से आतुर रहीं। इस अवसर पर सास-बहु-बेटी, देवर-देवरानी, ननद-भौजाई केसाथ ही पति-पत्नि साथ-साथ मतदान केन्द्र जाते दिखे, वोट डालने के पश्चात उत्साहित महिलाओं ने उन्गली में
लगाये गये मतदान स्याही के निशान को दिखाते हुऐ लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त करते हुऐअन्य मतदाताओं को भी मतदान करने का संदेश दिया।

===========================
अमिट स्याही का निशान दिखाकर दिव्यांगों ने लोकतंत्र में व्यक्त की आस्था

मंदसौर 17 नवम्बर 23/  वरिष्ठ, दिव्यांग और नौ जवान, सभी करें सौ प्रतिशत मतदान मतदाताजागरूकता अभियान के इस स्लोगन को जिलें के दिव्यांगो ने चरितार्थ किया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशपर जिलें के मतदान केन्द्रों में सुगम, समावेशी व पारदर्शी मतदान की व्यवस्था से संतुष्ट एवं उत्साहित दिव्यांगमतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया दिव्यांगो ने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी उंगली परलगाई गई। अमिट स्याही को दिखातें हुये अन्य लोगों को भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में दिये गये मताधिकार
का प्रयोग करने का आवहृन किया।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}