पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल,कांग्रेस से भाजपा में गए विधायको कहां बंधुआ मजदूर

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– चुनाव आते ही कांग्रेस नेताओं के बिगड़े बोल सामने आ जाते हैं नगर के स्वर्णकार समाज के नेहरे में पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा मैं दशहरा मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़कर जो विधायक गए हैं वह बंधुआ मजदूर है उन्होंने कहा कि सांप को जितना भी दूध पिलाते हैं उतना वह जहर उगलते हैं और बिना कांटे नहीं रहते हैं लेकिन डॉक्टर को उसका इलाज एवं जानकारो को मंत्र का ज्ञान होता है , उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की दौलत कमा कर विधायकों को खरीदा गया था अब तो शुद्ध कांग्रेस बची है । वहीं कैलाश विजयवर्गीय को अपना पुराना दोस्त बताते हुए कहा कि मैंने कैलाश को सलाह दी थी कि तुझे निपटने के लिए पार्टी ने विधायक का टिकट दिया है जनता को जनसेवक चाहिए राजनेता नहीं विधायक मनोज चावला जनता के लिए जेल तक गया है उन्होंने जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं आलोट से मनोज चावला को टिकट दिया है , टिकट वितरण को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि जावरा से कांग्रेस ने टिकट बदलकर वीरेंद्र सिंह को दिया है यह वहां मजबूत नेता है हो सकता है जावरा से भाजपा राजेंद्र पांडे का टिकट ही बदल दे वही प्रेमचंद गुड्डू के आलोट विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने पर कहा कि उन्हें कांग्रेस ने सब कुछ दिया है युवक कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर संसद तक बनाया है अब क्या राष्ट्रपति बना दें ।
सम्मेलन को जावरा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं विधायक मनोज चांवला ने भी संबोधित किया है l कांग्रेस के कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नदारत दिखे गुड्डू के चुनाव लड़ने से यहां कांग्रेस दो भाग में विभाजित हो गई है l