समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 अक्टूबर 2023
************************
विधान सभा निर्वाचन-2023 समाचा र
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमें आपसी समन्वय से प्रभावी कार्यवाही करें-प्रेक्षक श्री बालकृणा
स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराने में प्रत्येक टीम का महत्वपूर्ण भूमिका है-श्री अरूणकुमार
निर्वाचन व्यय प्रेक्षकगणों ने नीमच में की समीक्षा बैठक
नीमच 22 अक्टूबर 2023,निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की सभी टीमें आपसी समन्वय सेप्रभावी कार्यवाही करें। समय-समय पर आवश्यकतानुसार आकस्मिक जॉच कार्यवाही भी करें।बैंकों से होने वाले बडे लेन-देन, ट्रॉजेक्शन पर नज़र रखे और इसकी रोजाना रिर्पोटिंग की जाये।यह निर्देश निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री श्री बालकृष्णा.एस.ने जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच मेंरविवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्त आरओ, एआरओ, नोडल अधिकारियोंऔर निर्वाचन व्यय अनुवींक्षण टीमों के सदस्यों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुएकही। बैठक में कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्रीअमितकुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं जिलाअधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री अरूणकुमार ने कहा, कि स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचनप्रकिया सम्पन्न कराने में प्रत्येक टीम की अहम भूमिका है। हर टीम के सदस्य अपनेदायित्वों का निर्वहन अच्छे से करें। नोडल अधिकारी आपसी समन्वय से निर्वाचन व्यय की निगरानी करें। बैठक में प्रेक्षकगणों ने निर्देश दिए,कि बैंकर्स अपने बैंक शाखा से होने वाले वालेबडे ट्रॉजेक्शन पर नज़र रखे और इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दें।बैठक में पावर प्रजेटेशन के माध्यम से मास्टर टेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने जिले मेंमतदाताओं की संख्या, ई.पी.रेशो, जेण्डर रेशों विभिन्न टीमों के प्रशिक्षण कार्यक्रम , अर्न्तरराज्यीय, अन्तर जिला, नाको, की जानकारी, बार्डर, पोलिंग स्टेशन की संख्या व्ययनिगरानी के लिए कार्यवाही, व्यय निरगानी समितियां, प्राप्त शिकायतों और उनका निराकरणकर, संवेदनशील पाकेटों की संख्या, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, टीमों का गठन आदि के बारे मेंविस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, उप जिला निर्वाचनअधिकारी श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, व अन्य अधिकारी उपस्थितथे।
==================
प्रेक्षकगणों ने किया आरओ कार्यालय व कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण
नीमच 22 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री बालकृष्णा.एस. एवं प्रेक्षक श्रीअरूणकुमार ने रविवार को संयुक्त तहसील कार्यालय भवन नीमच ने आरओ, कार्यालय कानिरीक्षण किया। उन्होने कन्ट्रोल रूम का अवलोकन कर, प्राप्त शिकायत पंजी का अवलोकनकिया और प्राप्त शिकायतों के निराकरण का जायजा लिया। प्रेक्षकगणों ने कलेक्टोरेट मेस्थापित जिला कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर सीवीजील के माध्यम से प्राप्त शिकायतों कीसंख्या और उनके निराकण की जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर एंव जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी , एडीएम सुश्री नेहा मीना,अतिरिक्त पुलिस अधक्षीक श्री नवलसिंह सिसौदिया, सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप जिला निर्वाचनश्री संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
======================
प्रेक्षक श्री बालकृणा एस ने किया मीडिया सेन्टर व एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण
नीमच 22 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री बालकृष्णा.एस.ने रविवार कोमीडिया सेन्टर एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और टीव्ही चैनल निगरानी दल केकर्मचारियों को निर्देश दिए, कि वे टीव्ही पर प्रसारित प्रत्येक खबर, विज्ञापन पर कडी निगरानीरखें और यदि कोई खबर रिपोर्ट, विशलेषण या विज्ञापन प्रसारित होता है, तो उसकी जानकारीविवरण दर्ज कर, नोडल अधिकारी को अवगत कराएं।
प्रेक्षक श्री बालकृष्णा.एस.ने मीडिया सेन्टर, पेड न्यूज निगरानी व एमसीएमसी कक्ष मेंपदस्थ अमले को निर्देशित किया, कि वे निर्धारित समय पर प्रतिदिन उपस्थित होकर, अपनाकार्य तत्परतापूर्वक सम्पादित करें। उन्होने कहा, कि न्यूज चैनल मॉनिटरिंग के कार्य मेंकिसी भी प्रकार की चूक ना हो, सभी प्रसारित खबरों की सतत निगरानी करें। प्रेक्षक श्रीबालकृष्णा एस ने पेड न्यूज एंव विज्ञापन के दैनिक रिपोर्ट पत्रकों का अवलोकन भी किया।इस मौके पर कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्रीअमितकुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारीश्री राजेश शाह, सहायक संचालक जनम्पर्क श्री जगदीश मालवीय, भी उपस्थित थे।
=====================
कलेक्टर एवं प्रेक्षकगणों द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए निर्वाचन न्योता वितरित
नीमच 22 अक्टूबर 2023, केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री बालकृष्णा एस एवं श्री अरूण कुमार,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला संचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने रविवार को कलेक्टोरेट कक्ष नीमच में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारामतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिएप्रकाशित करवाये गये, निर्वाचन न्यूता वितरित किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे,संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री जगदीश मालवीय भी उपस्थित थे।
===========================