मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 अक्टूबर 2023

///////////////////////////////////////////////

 


जिले के 50 गांवों में चलाया बाल विवाह मुक्त भारत अभियान


मन्दसौर। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के नेतृत्व में एडवांस इन्फॉर्मेशन मैनजमेंट सोसायटी लिंक वर्कर स्किम द्वारा  बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मंदसौर जिले के 50 गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी, स्व सहायता समूह, स्कूल,व  सामाजिक संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधि ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का उद्देश्य समाज से बुराई को मिटाना एवं 18 साल से कम वर्ष की आयु में विवाह नहीं करने का संकल्प लेना है महिलाओं ने दीप जलाकर समाज में संदेश दिया की बाल विवाह मुक्त भारत होना चाहिए साथ ही मिडील स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को शपथ दिलाई की उनके  आस-पास कहीं बाल विवाह की सूचना मिले तो में पुलिस विभाग या महिला बाल विकास या ग्राम पंचायत के सरपंच को तुरंत सूचना दूंगी। संस्था से जिला परियोजना अधिकारी सोनु पालीवाल, सुपरवाइजर राहुल चौहान,  सपना चौहान मेघा सालवी ने  बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलवाई ।

========================

अभ्यर्थी के लेखा का तीन बार शैडो रजिस्टर से मिलान होगा : व्‍यय प्रेक्षक
प्रेक्षक श्री खान एवं श्री कृष्णपति की राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न

मंदसौर 22 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत अभ्यर्थियों के व्यय लेखा की निगरानी सतत रूपसे की जाएगी। इसमें मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति(आईआरएस) निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए हैं। सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षकश्री इम्तियाज खान (आईआरएस) को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। दोनों प्रेक्षक ने राजनीतिक दलोंके साथ सुशासन भवन सभागृह में बैठक ली। बैठक की दौरान आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक केदौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्रीकुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि मौजूद थे।बैठक के दौरान व्‍यय प्रेक्षक द्वारा कहा गया कि जो अभ्यर्थी निर्वाचन के दौरान नाम दाखिल करेंगे एवंचुनाव लड़ेगा। उन सभी अभ्यर्थियों का व्यय लेखा के रिकॉर्ड का तीन बार शैडो रजिस्टर से मिलान होगा। सभीराजनीतिक दलों के अभ्यर्थी व्यय खर्च की सीमा का ध्यान रखें। इस बार खर्च की सीमा 40 लाख रुपए हैं। छोटी-छोटी चीजों का विवरण रखें। अलग से बैंक खाता खुलवाए तथा उसी से खर्च करें। सभी कार्य पारदर्शिता के साथकिया जाए। यह सभी की जिम्मेदारी है। चुनाव के दौरान प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दलों का भी सहयोगजरूरी होता है। सभी अपने-अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करें। अगर किसी को कोई समस्या आती है, तो तुरंतअवगत भी कराए। सभी कार्य सुचारू रूप से होंगे एवं पारदर्शिता के साथ होंगे।

========================
व्यय लेखा के अधिकारी लेखा संधारण बहुत अच्छे से करें : व्‍यय प्रेक्षक

सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

मंदसौर 22 अक्टूबर 23/ मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री गोपालकृष्णपति (आईआरएस) तथा सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री इम्तियाज खान(आईआरएस) ने जिले के सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमारयादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीविशाल सिंह चौहान, सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान व्यय लेखा के नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यय लेखा के संबंध में व्ययलेखा का संधारण बहुत अच्छे से किया जाए। सभी तरह के प्रमाण पत्र बहुत अच्छे से मिलान करें तथा उनकारिकॉर्ड रखें। एसएसटी टीम के पास जीपीएस लगातार चालू रहना चाहिए। उसके लिए जो भी नोडल अधिकारीहैं, जीपीएस को लगातार वॉच करें। प्रेक्षक द्वारा अंत में कहा की जिले में सभी लोग बेहतर काम कर रहे हैं। आगेभी निर्वाचन संपन्न होने तक इसी लगन, निष्ठा के साथ काम करें। व्‍यय प्रेक्षकों ने चारों विधानसभा क्षेत्रों मेंकार्यरत व्‍यय लेखा दल को प्रशिक्षण भी दिया ।
कलेक्टर श्री यादव ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लेखा टीम के द्वारा अब तक किए गए कार्यों कीजानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की। उन्होंने बताया कि 20 अंतर राज्य नाके बनाए गए हैं। सभी मेंसीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चार विधानसभा क्षेत्र में चार वीएसटी की टीम बनी हुई है। व्यय लेखा के लिए चारोंविधानसभा क्षेत्र में लेखा दल काम कर रहा हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम है। वहीं चारों विधानसभा क्षेत्र पर भी24 घंटे 7 दिन कंट्रोल रूम चालू है। एमसीएमसी दल भी लगातार काम कर रहा है। समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिकमीडिया, एफएम रेडियो आदि पर लगातार निगरानी की जा रही है। इसके लिए मीडिया कंट्रोल रूम जिलापंचायत सभागृह में बनाया गया है। वहां पर तीनों टीमें लगातार काम कर रही है।

==============================

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आमजन व्यय प्रेक्षकों से उनके मोबाइल नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
प्रेक्षक श्री कृष्णपति के नंबर 8989773500 प्रेक्षक श्री इम्तियाज के नंबर 8989536500 यह रहेंगेमंदसौर 22 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र केलिए व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति (आईआरएस) निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए हैं। इनकेमोबाइल नंबर 8989773500 है। सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक श्री इम्तियाजखान (आईआरएस) को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989536500 हैं।दोनों प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किया गया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर परसंपर्क कर सकते हैं।

=====================

मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 25 से 28 अक्‍टूबर तक

मंदसौर 22 अक्‍टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान सम्‍पन्‍न कराने के लिए सीतामऊ, गरोठ एवंभानपुरा विकासखंड के लिए नियुक्‍त मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण 25 से28 अक्‍टूबर तक शासकीय महाविद्यालय गरोठ, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय भानपुरा एवं शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में प्रात: 9.30 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

======================

निर्वाचन व्यय में नामांकन के पहले तैयार प्रचार सामग्री का खर्च भी जुड़ेगा
मंदसौर 22 अक्टूबर 23/ विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने अपनी प्रचारसामग्री नामांकन की तिथि से पहले से तैयार की हुई, उन्हें उसका खर्च भी निर्वाचन व्यय में जोड़ना होगा।अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय लेखों के रजिस्टर का रखरखाव करते समय उन सभी खर्च के लिए भी उत्तरदायीहोगा, जो उसने पूर्व में सामग्री तैयार करने में व्यय की है तथा जिसका वास्तविक उपयोग वह नामांकन अवधि समाप्त होने पर करता है।

=====================

अभ्यर्थी सहित 5 व्यक्ति को ही आरओ कक्ष में प्रवेश करने की रहेगी अनुमति

मंदसौर 22 अक्टूबर 23/ नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति ही रिटर्निंग आफिसर(आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। केवल तीन वाहनों को ही 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दीजाएगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजेके उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियोंको नामांकन के समय सभी सुसंगत एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी,शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है जहां से वह चुनावलड़ रहा है तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली सेसंबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी। एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकनपत्र दाखिल कर सकता है। इनको एक साथ अथवा पृथक से दाखिल किया जा सकता है। नामांकन प्रक्रिया कीवीडियोग्रॉफी भी कराई जाएगी।

====================

ऑनलाइन नामांकन और अनुमति ले सकेंगे उम्मीदवार

मंदसौर 22 अक्टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नामांकन भरने केसाथ ही रैली, बैठक, अस्थाई कार्यालय सहित अन्य अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है।इसके लिए अभ्यर्थियों को सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। सुविधा पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थीऑनलाइन जमानत राशि भी जमा कर सकते हैं।

====================

30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी

मंदसौर 22 अक्टूबर 23/ विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी।नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान कीप्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। नामांकन दाखिल करते मसय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करना होगा।

==============================

व्यय प्रेक्षक श्री इम्तियाज ने चम्बल नदी से स्टीम्बर से हो रहे अंतर राज्य यातायात जायजा लिया
मंदसौर 22 अक्टूबर 23/ सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री इम्तियाज खान (आईआरएस) विधासभा 226 सुवासरा के निर्वाचन कार्यालय सीतामऊ में विविटी, वीएसटी, लेखादला दलकी बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। तत्पचात धतुरिया अंतराष्ट्रीय चेकपोस्ट को देखने के साथ ही चम्बल नदी सेस्टीम्बर से मध्यप्रदेश से राजस्थान हो रहे। यातायात को भी देखा। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी शिवानी गर्ग,तहसीलदार मनोहर वर्मा, सुनील अग्रवाल, सीईओ प्रभांशु सिंह उपस्थित थे।

=======================
व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति ने चंदेरी चेक पोस्ट का निरक्षण किया

मंदसौर 22 अक्टूबर 23/ विधानसभा मंदसौर और मल्हारगढ़ हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री गोपालकृष्णपति ने मल्हारगढ़ विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय तथा चंदेरी चेक पोस्ट का निरक्षण कियागया। निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर सघन जांच लगातार चलनी चाहिए।कार्यवाही के दौरान एसएसटी टीम के साथ वीडियोग्राफी लगातार होनी चाहिए।

==========================
पी.जी. कॉलेज में युवा मतदाताओं में जागरूकता हेतु मेहंदी रचना एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता सम्पन्न
मंदसौर 22 अक्टूबर 23/ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा नेबताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत महाविद्यालय के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिएएन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं खेल विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत “मतदान कीअनिवार्यता” थीम पर मेहंदी रचना एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्र एवंनिष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु युवाओं को जागरूक किया गया।
युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्राओं ने अपने हाथ पर मतदान की अनिवार्यता पर मेहन्दी रचीऔर सबको मतदान करने हेतु प्रेरित किया। मेहन्दी रचना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डॉली दरियानी, द्वितीयस्थान पर राधिका बैरागी एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से अर्पिता चौधरी एवं नाज़िया विजेता रहीं।वहीं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रितु, द्वितीय स्थान पर डॉली दरियानी एवं तृतीयस्थान पर साक्षी माथुर विजेता रहीं। संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा एवं स्वीप नोडल प्रो. अनिल कुमार आर्य नेउपस्थित विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक कर शपथ दिलाई।महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसडर रवि राज शर्मा एवं भानु कारपेंटर ने कक्षाओं में विद्यार्थियों शत प्रतिशतमतदान हेतु जागरूक किया। इस अवसर एन.एस.एस. जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, एन.एस.एस. कार्यक्रमअधिकारी डॉ. गोरा मुवेल, डॉ. खुशबू मण्डावरा, डॉ. सीमा जैन, डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, प्रो.संतोष कुमार शर्मा, प्रो. के.के. टुटेजा, प्रो. रोशन सितारा, प्रो. राजेश भावसार समेत एन.एस.एस. के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

========================
ग्राम सेमरोल परियोजना गरोठ में मतदाता जागरूकता रैली निकाली

मंदसौर 22 अक्‍टूबर 23/ ग्राम पंचायत सेमरोल में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीपगतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकतागतिविधियों के अंतर्गत विद्यालय के बालकएवं बालिकाओं द्वारा रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रंगोलीबनाई गई। 80 प्‍लस मतदाताओं को पुष्पमाला देकर स्वागत किया गया। ग्रामवासियों को मतदान की शपथदिलाई गई। स्वीप की गतिविधि प्रभारी महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमीत शोभा धमानिया, सचिव श्री राजेंद्र सिंह सिसोदिया, शाला प्राचार्य व बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थित थे । फोटो संलग्‍न

===================================

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

टोल फ्री नम्‍बर 1950/ 07422-235440, 235425 पर सकते है सम्‍पर्क
मंदसौर 22 अक्‍टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्थारहेगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्‍तरीय कंट्रोलरूम स्‍थापित किया गया है। जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर 1950 और दूरभाष नम्‍बर07422-235440, 235425 है। मंदसौर कंट्रोल रूम नं. 07422-464313 मल्‍हारगढ़ कंट्रोल रूम नं.
07424-248579, सुवासरा कंट्रोल रूम नं. 07426-222093, गरोठ कंट्रोल रूम नं. 07425-238092 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटेकार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे को बनाया गया है।

==================

धर्म पर विश्वास रखो, मैना सुंदरी से प्रेरणा लो- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी

मन्दसौर। मानव को अपने धर्म पर सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिये। धर्म में जो बातें कही गई है उन पर चलना चाहिये। धार्मिक ग्रंथ केवल पुस्तकें नहीं है ज्ञान का भण्डार है हम अपने जीवन में धर्म का सही अर्थ व स्वरूप समझे। मैना सुंदरी का वृतान्त हमें प्रेरणा देता है कि हम धर्म अडिग रहे चाहे इस मार्ग में कितनी ही चुनौतियां क्यों न आये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने रविवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मैना सुंदरी के पिता प्रजापाल राजा को यह अहंकार था कि उनके परिवार को जो सुख समृद्धि मिली है यह केवल उनके कारण मिली है जबकि उनकी पुत्री मैना सुंदरी का मत था कि यह सब पूर्व भव के पूण्य से मिली है। इस विषय पर दोनों के मतभेद हुए और मैना सुंदरी क पिता प्रजापाल राजा ने मैना सुंदरी का विवाह कुष्ठ रोगी से करने का विचार किया। पिता से इस विषय पर मतभेद होने पर भी मैना संुदरी र्ध्मा का मार्ग नहीं छोड़ती है ओर उसके पिता उसका विवाह कुष्ठ रोगी से करने का विचार करते है। लेकिन मैना सुंदरी धर्म पर अडिग रहती है। साध्वी ने धर्मसभा में कहा कि हमें मैना सुंदरी की कथा से प्रेरणा लेनी चाहिये और धर्म पर अडिग रहना चाहिए तथा जो सत्य है उससे पीछे नहीं हटना चाहिये। मनुष्य के जैसे कर्म होंगे वैसा फल मिलेगा इसलिये अच्छे कर्म करने का प्रयास करें सदैव पूण्य कर्म करो धर्म पर अडिग रहो। सत्य व धर्म की खातिर त्याग करने के लिये तैयार रहो। प्रभु महावीर ने हमें जो धर्म की राह दिखाई है उसे समझो। कर्म बंधन को जो महत्ता है उसे समझो। जीवन में यदि अनुकूल कार्य नहीं हो तो दूसरे को दोष मत दो। धर्म की खातिर मैना सुंदरी कुष्ठ रोगी से भी विवाह को तैयार हो जाती है। मैना सुंदरी को अपने धर्म पर अडिग विश्वास था और वह कुष्ठ रोगी से पिता की आज्ञा विवाह को तैयार हो जाती है। धर्म सभा के उपरांत सोभागमल हिम्मतलाल संघवी परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

————-
ज्ञान के प्रति जिज्ञासा रखे, ज्ञान प्राप्ति का प्रयास करते रहे- श्री पारसमुनिजी

मंदसौर। नवकार महामंत्र के तीसरे पद में आयरियाणं में आचार्य पद की महत्ता बताई गई है। नवकार के तीसरे पद में आचार्य पद की महिमा का गुणानुवाद है। जैन आगमों के अनुसार आचार्य के 38 गुण बताये गये हे। आचार्य पर श्रीसंघ को सम्यक रीति से चलाने का दायित्व होता है। नवकार के तीसरे पद से आचार्य श्री महत्ता का गुणानुवाद होता हैं। आचार्य ज्ञान, चारित्र में उत्तम होना चाहिये। आचार्य जिन शासन में सबसे महत्व पूर्ण पद है वह जिन शासन का संवाहक है जिन शासन की महत्ता को बढ़ाने का दायित्व आचार्य पर ही है। आचार्य श्री की आज्ञा तीर्थंकर के समान महत्वपूर्ण मानी गई है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा.ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मशाला में कहे। आपने रविवार को धर्मसभा में कहा कि जैन धर्म में आर्यरक्षित सूरि व हेमचंदसूरिश्वरजी जैसे महान आचार्य भी हुए है। जिनके गुणों का जितना गुणानुवाद किया जाये उतना कम है। आचार्य ऐसे हो जो ज्ञान अर्जित करने वाले हो तथा अपने शिष्यों को भी ज्ञान की ओर प्रवृत्त करने वाले होने चाहिये। आचार्य की आज्ञा का पालन करना शिष्य व श्रावक श्राविका दोनों के लिये जरूरी है। जैन आगम दशवैकालिक सूत्र में जैन साधु का आचरण कैसा होना चाहिये इसका पूर्ण वर्णन है। जीवन में ज्ञान के प्रति जिज्ञासा रखे तथा ज्ञान को प्राप्त करने का प्रयास करे। ज्ञान प्राप्ति के लिये यदि कठिन पदयात्रा करनी पड़े तो भी करना चाहिये लेकिन प्राप्ति के अवसर को चुकना नहीं चाहिए। आपने आचार्य श्री आर्यरक्षितसूरिश्वरजी म.सा. के जीवन पर प्रकाश डालते हुये आचार्य के गुणों पर भी चर्चा की। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}