कृषि उपज मंडी की जमीन को भूमाफिया से छुड़वाने के लिए राजस्व विभाग के टीम कि कार्यवाही 8 घंटे चली
सुवासरा। नगर के चर्चित कृषि उपज मंडी की शासकीय जमीन को भूमाफिया से छुड़वाने के लिए राजस्व विभाग ने बुधवार को सीमांकन का कार्य किया आज राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने करीब 11 बीघा के लगभग ज़मीन को शासकीय बताया। 8 घंटे चली कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक मुकेश सालवी, कस्बा पटवारी शुभम जैन, प्रभुलाल रायका, हरीश पाटीदार, कैलाश सूर्यवंशी, अतिक्रमण कर्ता, मंडी प्रशासन, शिवसेना नेता शांतिलाल पाटीदार, व्यापारी संघ के सदस्य मौजूद रहे। पटवारी के द्वारा पंचामा बनाकर तहसीलदार को सौपगे जिसके बाद तहसीलदार प्रतिवेदन बनाकर सीतामऊ एसडीएम को भेजेंगे।
तहसीलदार मोहित सीनम ने बताया कि कृषि उपज मंडी की जमीन का प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम को भेजेंगे वहां से आदेश आने के बाद बलपूर्वक जाकर कब्जा हटाएगे और मंडी प्रशासन को कब्ज़ा दिलाएंगे।