खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश

कुश्ती दंगल में मप्र और राजस्थान के पहलवानों ने दिखाये ‘दांव-पेंच’

***********************

इकलंगा, बांगड़ी, तो किसी पहलवान ने कला जंग दांव लगाकर जीती कुश्ती

नृसिंह घाट रेसलिंग सेंटर द्वारा आयोजित हुआ एक दिवसीय कुश्ती दंगल

मंंदसौर। श्री नृसिंह घाट रेसलिंग सेंटर द्वारा जन सहयोग से मंदसौर में एक दिवसीय कुश्ती दंगल का आयाेजन किया गया। रविवार को संजय गांधी उद्यान में आयोजित हुए कुश्ती दंगल में मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, प्रतापगढ़, ब्यावर सहित अन्य क्षेत्रों के 54 पहलवानों के बीच 27 कुश्ती दंगल हुए। पहलवानों ने कला जंग, बांगड़ी, धोबी पछाड़, इकलंगा, निकाल दांव लगाकर कुश्ती जीती। कुश्ती दंगल में पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी देने के लिये खूब दम लगाया। कुश्ती खेल के अंर्तराष्ट्रीय नियमों का पालन किया गया। विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। पहलवानों को हौंसला बढ़ाने के लिये बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा की कुश्ती खेल हमारा प्राचीन खेल है। यह खेल बहुत ही मेहनत का खेल है। मंदसौर के पहलवान कुश्ती में मंदसौर का लगातार नाम गौरवान्वित कर रहे है। नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा की कुश्ती खेल में स्वयं का बचाव करते हुए जीतने का प्रयास पहलवान करता है। बहुत ही फूर्ति और मेहनत का खेल है। जीत और हार खेल का हिस्सा है, हार से सबक लेकर आगामी समय में अच्छा खेलने के लिये प्रयास करना चाहिए। भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंंशीलाल गुर्जर ने कहा की मंदसौर सहित हमारे मालवा क्षेत्र में कुश्ती के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, प्रतिभाओं को अवसर मिलते रहेंगे तो निश्चित ही मंदसौर व मालवा के पहलवान भी राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवान्वित करेंगे। नगरपालिका उपाध्यक्ष नम्रता चावला, भाजपा नेता अनिल कियावत, राजू चावला, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन रिप्पी चावला, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिलीप ग्वाला ने भी सम्बोधित करते हुए पहलवानों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नीमच भाजपा जिला मंत्री ललित ग्वाला, नीमच नपा में पार्षद हरगोविंद दिवान, ग्वाला समाज सामाजिक संस्था के जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया, भाजपा नेता नंदलाल गुजरिया, हितेन्द्र भाटी, बाबा पंचोली, विक्रम भैरवे, गज्जू बागड़ी उज्जैन, बंशी राठौर, विनोद मेहता, बंटी चौहान, खूबचंद पहलवान, मुन्नालाल बानिया, राधेश्याम सुरा, मोहनलाल हिनवार, श्यामलाल हिनवार, मुंशी खां सिंघल, बाबु खां, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, उपाध्यक्ष विपिन चौहान, पत्रकार शंभुसेन राठौर, रमेश सोनी, ललित पटेल, गोपाल दिवान, जगदीश वसुनिया, प्रमोद जैन, जितेन्द्र देवड़ा आदि भी मंचासीन थे। कुश्ती में विजेता एवं उपविजेता पहलवानों का अतिथियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक रवि अहीर, विमल प्रजापति, राकेश थम्मार, राजेश धनगर एवं रवि हांस थे। इस अवसर पर आयोजन समिति के पवन ग्वाला, श्याम बम ग्वाला, अशोक हिनवार, बलवंत शक्तावत, मोहित रियार, अनुप माहेश्वरी, नितिन ब्रिजवानी, अनिल ग्वाला, बल्लू थम्मार, गोपाल ग्वाला, गोविंद सोनी, आदि उपस्थित थे। संचालन विनय दुबेला ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}