रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 10 मार्च 2023

दूध एवम दूध से बने खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए

रतलाम 09 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एरं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को दूध एवम दूध से बने खाद्य पदार्थों के नमूने अधिकारियों ने प्राप्त किएजांच के लिए राज्य प्रयोगशला भोपाल भेजा जा रहा है।

खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा एवम प्रीति मडोरिया द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को रतलाम शहर में विभिन्न दूध डेयरियो का आकास्मिक निरीक्षण कर दूध एवम दूध से बने खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। शुद्ध दूध दही भंडार चौमुखी पुल से घी का नमूना लिया। भंडारी दुध भंडार चांदनीचौक से घी का नमूना लिया गया। ओमप्रकाश दूध भंडार लोहार रोड से घी एवम् मिक्स दूध के नमूने लिए। इसी प्रकार धानमंडी स्थित चौपड़ा फूड प्रोडक्ट से मखाना का नमूना लिया गया।

लिए गए सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने पर  खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । सभी संस्थानो को  गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माणसंग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

=========================

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023

मास्टर्स ट्रेनर्स नामांकित

रतलाम 09 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 12 मास्टर ट्रेनर्स नामांकित किए गए हैं जो जिले के मैदानी अमले को प्रशिक्षित करेंगे। जो मास्टर ट्रेनर्स नामांकित किए गए हैं उनमें एनआईसी डीआईओ श्री नरेन्द्रसिंह चौहानजिला प्रबंधक ई गवर्नेंस श्री नरेन्द्रसिंह सोलंकीवरिष्ठ प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र श्री प्रवीण साहुप्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र श्री मनीष शर्मासहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री दिनेश निनामाश्री सतीश खराडीश्री अंकित अजमेराश्री अनिल पाटीदारवीएलई श्री आकाश खराडीश्री पवन नाथसहायक राजस्व निरीक्षक श्री वासुदेव बैरागी तथा कम्प्युटर आपरेटर श्री अरुण चावडा शामिल हैं।।

==================================

चनासरसों एवं मसूर की उपार्जन हेतु पंजीयन 10 मार्च तक

रतलाम 09 मार्च 2023/ उपसंचालक कृषि ने बताया कि रबी वर्ष 2022-23 गेहूं के उपार्जन हेतु 1 फरवरी से ई-भारत सरकार के प्राईस सपोर्ट स्कीम अन्तर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर फसल चना, सरसों एवं मसूर को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 10 तक नियत की गई है। जिन किसान भाइयों को पंजीयन करवाना है वे आवस्यक दस्तावेज लेकर पंजीयन केन्द्रों पर जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। जिले में कुल 65 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं, जहां किसान चना, सरसों एवं मसूर का पंजीयन करवा सकते हैं।

==================================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के

उत्थान और कल्याण हेतु लिये अनेक निर्णय

महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश

रतलाम 09 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ बहन-बेटियों के उत्थान के लिए अनेक निर्णय लिये हैं। कक्षा 10वीं के बाद उच्चतरमाध्यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्तीय साक्षरता के लिये पाठ पढ़ाया जायेगाजो महिला उन्मुखी होगा। उन्होंने कहा कि माताबहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है। नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान निहित है।”

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाएँ आज हर कार्य-क्षेत्र में कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। उन पर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देंगेजिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य की तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा और जॉब फेयर लगाये जाएंगे। साथ ही छात्राओं को डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरताअंग्रेजीकम्युनिकेशन और वर्क रेडीनेस का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिये स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जाएगीजिसमें हैंडलूमकढ़ाईपारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग शामिल होगी। प्रदेश की महिला हथकरघा एवं हस्तशिल्प कारीगरों को एनआईडी और निफ्ट संस्थानों से आधुनिक डिजाइन्स और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा।

==================================

ओलावृष्टि और असमय बारिश से प्रभावित किसान चिंता न करें – मुख्यमंत्री श्री चौहान

सर्वे के बाद जल्द से जल्द दी जाएगी राहत और फसल बीमा की राशि

रतलाम 09 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पिछले दिनों कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और असमय की बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर्स से भी चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जहाँ नुकसान हुआ है उन सभी जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे का काम चल रहा है। किसान भाई-बहन चिंता न करेंसरकार उनके साथ है। सर्वे के बाद जल्द से जल्द आरबीसी 6/4 में राहत राशि और फसल बीमा की राशि का लाभ मिलेइसके लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही।

महिला दिवस पर पौधा रोपण
रतलाम – महिला दिवस पर म. प्र.जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड नं 11 डोंगरे नगर ने पौधा रोपण किया।
नगर वि.प्र.समिति अध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, सचिव काजल टाक ने बताता कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 80 फ़ीट रोड पर गार्डन में अतिथि जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, शिक्षिका नीता बौरासी, रानी कटकानी की उपस्थिति में पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी सचिन तिवारी नगर विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य सतीश टाक, यामिनी राजावत, साक्षी मेहता, तनिष्का शर्मा आदि उपस्थित रहे
==================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}