मंदसौरमंदसौर जिला
विद्यार्थियों में परिश्रम का गुण होना आवश्यक- विधायक श्री जैन
विद्यालय के वार्षिकोत्सव से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर मिलता है-श्रीमती गुर्जर
सेंट कबीर पब्लिक स्कूल कोठारी कॉलोनी का 22वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न, विद्यार्थियों ने दी अपनी प्रस्तुतियां
मन्दसौर। कल शनिवार को कोठारी कॉलोनी स्थित सेंट कबीर स्कूल में विद्यालय का 22वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय इस वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सहभागिता की और सांस्कृतिक रंगमंचीय एवं खेल गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी की। विद्यालय के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विधायक श्री विपिन जैन, नपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रमादेवी गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, शिक्षाविद श्री रमेशचन्द्र चन्द्रे ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत विद्यालय के संचालक शेर मोहम्मद खान, प्राचार्य श्रीमती नीता भदोरिया आदि ने किया।
विधायक श्री विपिन जैन ने वार्षिकोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों में परिश्रम का गुण होना आवश्यक है। बिना परिश्रम के जीवन में सफलता नहीं मिलती है। यदि जीवन में सफलता पानी है तो परिश्रम करने से पीछे नहीं हटना चाहिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नगर में इन दिनों विद्यालयों के वार्षिकोत्सव का दौर चल रहा है। मुझे कई विद्यालयों में जाने का अवसर मिला है। विद्यालय के वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर प्रदान करते है। विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ लेना चाहिए।
कार्यक्रम में शिक्षाविद् श्री चन्द्रे व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बटवाल ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों ने वार्षिकोत्सव के शुभारंभ के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक रंगमंचीय प्रस्तुतियों को भी देखा व उसे सराहा। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का विद्यालय स्टॉफगण परवेज खान, नारायणसिंह भदोरिया, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, श्रीमती कल्पना याज्ञीत, सुनील सौलंकी, राजकुमार हाड़िया, शिक्षाविद रमेशचन्द्र सेठिया, भूपेन्द्रसिंह राठौर, रूपेश पारिख आदि ने भी स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पुष्पा साधवानी ने किया एवं आभार श्रीमती राकेश कुवंर ने माना। विद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक बाद एक देशभक्ति व सामाजिक जीवन से संबंधित प्रस्तुतियां दी। जिसे सभी ने सराहा। स्वच्छ भारत मिशन व सोश्यल मीडिया के दुष्परिणाम पर आधारित नाटिका को सभी ने सराहा और उसकी प्रशंसा की। अतिथियों ने भी इस प्रस्तुति पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के सहसंचालक परवेज खान ने दी।