समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 11 अक्टूबर 2023
**************************
पड़ोसी जिलों में एफएसटी टीम समन्वय के साथ लगातार काम करें
विधानसभा चुनाव के संबंध में बॉर्डर समन्वय बैठक संपन्न
मंदसौर 10 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के लिए बॉर्डर समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट चेंबर मेंआयोजित की गई। बैठक के दौरान कहा कि सभी जिले आपसी समन्वय के साथ काम करें। रणनीति तैयारकरते हुए लगातार कार्यवाहियां करनी है। रूटीन पुलिसिंग का कार्य लगातार चले। अवैध शराब, मादक पदार्थतस्करी के संबंध में लगातार कार्यवाही होनी चाहिए। अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ पदार्थों की तस्करीके संबंध में रेड डालने से पहले बेहतर रणनीति तैयार की जाए।
सभी जिलों में रेड डालने का कार्य एक साथ होना चाहिए। सभी जिले अपनी अपनी कार्यवाहियां एवंआगे की रणनीति के संबंध में रिपोर्ट आपस में साझा करेंगे। सभी नाकों का संचालन व्यवस्थित तरीके से हो।बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्रीविशाल सिंह चौहान सहित अंतरराज्य जिलों से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
=====================
कलेक्टर ने किया एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण
मंदसौर 10 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिलापंचायत स्थित एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नजररखने के लिए टीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका अवलोकन किया। एफएम रेडियो पर पैड न्यूज एवंविज्ञापनो पर नजर रखने के लिए गठित निगरानी दल का अवलोकन किया। एमसीएमसी समिति के नोडलअधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा केसाथ ही एम.सी.एम.सी कक्ष क्रियाशील हो गया है। मीडिया मानीटरिंग और सर्टिफिकेशन कमेटी एम.सी.एम.सीकक्ष जिला पंचायत कार्यालय में 24 घण्टे कार्य कर रहा है। इस अवसर पर व्यय लेखा के नोडल अधिकारी श्रीकुमार सत्यम, जिलास्तरीय एमसीएमसी समिति के नोडल अधिकारी श्री चौहान, समिति के सदस्य, पेड न्यूजएवं विज्ञापन पर निगरानी के लिए गठित दलों के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
===============================
अवकाश के दिन भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था करें
मंदसौर 10 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी जिलाअधिकारियों को निर्देश दिये है विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिपेक्ष्य में जारी विभिन्न पत्रों/आदेशो के पालनके लिए मंदसौर जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख निर्वाचन संबंधी डाक/निर्देश/ आदेश प्राप्त करने हेतुअपने-अपने कार्यालय में उचित व्यवस्था करे तथा निचलें स्तर तक तत्काल डाक प्रेषित करने की व्यवस्था भीकरे। निर्वाचन सेसंबंधित अधिकांश पत्राचार ई-मेल एवं वाट्सअप के माध्यम से किया जावेगा, इस बाबत् ई-मेलचेक कर संबंधित कर्मचारी को उसकी जानकारी देने आदेश तामिल करवाने एवं वाट्सअप पर प्राप्त आदेश/पत्र सेसंबंधित शासकीय सेवकों को तत्काल तामिल करायें। प्रत्येक समय ई-मेल चेक करने हेतु कर्मियों की उचितव्यवस्था भी करें। कार्यालयीन समय के पश्चात एवं अवकाश के दिन में भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाकप्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था रखे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाईल निरन्तर चालू रखेंगेतथा अवकाश के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावें।
==========================
जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस संबंधित थाने मे जमा करायें- कलेक्टर श्री यादव
मंदसौर 10 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि दंडसंहिता 1973 के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए भारतीय शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 17 (3)(ख) के अंतर्गत जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस अस्थाई रूप से विधानसभा 2023 की प्रक्रिया की समाप्ति तक केलिए निलंबित करते हुऐं सम्पूर्ण जिले में तत्काल प्रभाव से समस्त प्रकार के हथियार व आग्नेय शस्त्रों के प्रदर्शनव उपयोग को पूर्वत: प्रतिबंधित किया गया है। जिले के सभी शस्त्र लायसेंसधारी अपने शस्त्र लायसेंस परस्वीकृत दर्ज शस्त्र तत्काल संबंधित थाने में जमा कराऍं। संबंधित थाना प्रभारी सभी लायसेंसधारीयों के लायसेंसशस्त्र विधानसभा निर्वाचन 2023 की समाप्ति तक की अवधि के लिए अनिवार्य रूप से जमा करें तथालायसेंसधारी व्यक्ति को विधिवत रसीद प्रदान करें।
=====================
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्बर तक रिक्त करे
मंदसौर 10 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्री दिलीप कुमार यादव नेविधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के आधिपत्य के विभाग कोमतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर,दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
=======================
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 10 अक्टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूकनागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्पका निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्टमोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वाराउसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समयसीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमेंशिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसकेमाध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्शआचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो केमाध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदनजो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।
====================
पर्युषण महापर्व के बाद पूर्ण हुए मासखमण (30 उपवास) के तपस्वियों का किया बहुमान
मन्दसौर। सकल जैन समाज मंदसौर द्वारा तपस्वी संगीता पिंकेश जरक, सुनीता मोगरा एवं मंगलम राजेश डोसी का बहुमान शाल, प्रशस्ति पत्र एवं चांदी के सिक्का भेंटकर किया।
तपस्वियों का बहुमान प्रदीप कीमती, नरेन्द्र मेहता, सुरेन्द्र लोढ़ा, संजय मुरड़िया, गोपी अग्रवाल, सुनील तलेरा, राजू संचेती, सिद्धार्थ पामेचा, अक्षय मारू, राखी नाहर आदि पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर श्रुति पालरेचा, अर्पणा जैन, अमिता मुरड़िया भी उपस्थित थे।
=====================
घर, दूकान की चिंता छोड़ों, परमात्मा से नाता जोड़ों- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में कहे। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि रामायण, महाभारत या जितने भी धार्मिक गं्रथ पड़ों उससे मालूम पड़ेगा कि पूर्व समय में माता-पिता, सास-ससुर अपनी जिम्मेदारियों को बेटा बहू को सौंप देते थे। पिता के सिर पर श्वेत बाल आने पर राजगद्दी पर पुत्र को बिठा दिया जाता था। लेकिन आजकल माता,पिता, सास, ससुर में इतना विवेका नहीं है आपने कहा कि जब बेटा बहु घर दुकान संभालने लायक हो जाये तो घर दुकान की चिंता छोड़ों और परमात्मा से नाता जोड़ने का विचार करो इसी में आपका हित है।
श्री डांगी का हुआ स्वागत- रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी को उन्हेल स्थित श्री नागेश्वर मंदिर ट्रस्ट में ट्रस्टीके रूप में मनोनीत किया गया है। उनके ट्रस्टी बनने पर श्रीसंघ से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका शाल श्रीफल भेंटकर म्मान किया। श्री डांगी ने इस मौके पर सभी का आभार माना। इस अवसर पर विकरात भाई सूरत जिन्होंने स्वद्रव्य से मंदिर निर्माण कराया है। उनका भी सम्मान हुआ।
———-
पापकर्म के कार्यों के लिये दान मत दो- संत श्री पारसमुनिजी
उक्त उद्गार नवकार भवन में आयोजित धर्मसभा में प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी महाराज ने कहे। आपने मंगलवार को धर्मसभा में कहा कि जैसे मत्स्य पालन, पोट्रीफाम, बुचड़ खाने का धंधा या व्यापार करने के लिये यदि आप किसी को दान देते हो या उसे धनराशि उधार देते हो तो वहां जितनी भी जीव हिंसा होगी उसका परिणाम आपको भी भुगतना है और ऐसे धंधे के लिये की गई मदद आपकी दुर्गति का कारण बनेगी। जो भी दान पुण्य पाप के कार्य को प्रोत्साहन दे उसके लिये कभी दान मत दो।
पापकर्म की अनुमोदना मत करो- संतश्री ने कहा कि पाप कर्म करने वाला तो जीवन में बुरे कर्म का बंध तो करता ही है साथ ही वह व्यक्ति भी जाने अंजाने में पापकम का बंध कर लेता है जिसने पापकर्म के कार्य की अनुमोदना की है वह भी पापकर्म का बंध करता है इसलिये जीवन में भी भी दूसरों के पापकर्म की अनुमोदना नहीं करे।
वनस्पति काय के जीवों की रक्षा करे- संतश्री अभिनंदनमुनिजी ने कहा कि वनस्पति (पेड़ पौधों) में भी जीवन है इसलिये वनस्पति काय के जीवों की रक्षा करे। वनस्पति काय के जीव मानव के लिये बहुत जरूरी है। बिना पेड़ पौधों के जीवन संभव नहीं है इसलिये अपने जीवन में उनका महत्व समझे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।